शुक्रवार, 18 मार्च 2022

पीएम मोदी के बनारस का ये है हाल

सीवर जाम से होली खेलने वाले हुए परेशान, शबे बरात पर यहीं से गुजरेंगे आज जायरीन



वाराणसी १८ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। होली और शबे बरात के बावजूद काली महाल, फाटक शेख़ सलीम, हंकार टोला औरंगाबाद मार्ग पर सीवर जाम होने से लोगों को भारी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। आलम यह है कि आज जहां हिंदू भाइयों ने इसी रास्ते से होकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में होली खेली वही मुस्लिम शबे बरात पर इन्हीं रास्तों से फातेहा वह जियारत करने जाएंगे। होली और शबे बरात पर नगर निगम की तैयारी कितनी सतह पर थी, इसे कोई भी आसानी से समझ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

VKM Varanasi main सप्तदिवसीय ‘सर्जना’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का रंगारंग सम्पन्न

प्रतियोगिता व्यक्तित्व निर्माण के लिए अमूल्य-डा. रचना श्रीवास्तव  Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सप्तदिवस...