राख माथे पर लगाने महागिरजा में जुटे मसीही
वाराणसी 3 मार्च ( दिल इंडिया लाइव) । मसीह समाज का चालीस दिन तक चलने वाला महाउपवास काल बुधवार से शुरू हो गया। शुक्रवार को मसीही क्रूस मार्ग की आराधना करेंगे। इससे पहले ऐश वेडनस डे पर महागिरजा घर समेत शहर के सभी गिरजाघरों में शाम को विशेष प्रार्थना हुई। वाराणसी धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप यूजीन जोसेफ की अगुवाई में बुधवार को कैथेड्रल में फादर विजय शांतिराज ने विशेष प्रार्थना सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मसीही कलीसिया ने माथे पर पॉम की पत्तियों की राख से होली क्रॉस बनाया। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि ये चालीस दिन का महा उपवास काल प्रायश्चित व नियम संयम के हैं। इस महाउपवास का यह भी संदेश है कि मनुष्य मिट्टी है और मिट्टी में ही मिल जाएगा।वाराणसी डायसिस से जुड़े सभी चर्चेज शाम होते ही प्रभु यीशु के दुख भोग काल के गीतों से गूंज उठा। चर्चेज में राख बुधवार पर पुरोहितों ने विस्तार से प्रकाश डाला।
ऐसे ही चर्च आफ बनारस, लाल चर्च, सेंट पाल चर्च, सेंट थामस चर्च, रामकटोरा चर्च, सेंट फ्रांसिस आफ असीसी चर्च आदि में भी प्रार्थना सभा हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें