मंगलवार, 1 मार्च 2022

मतदाताओं की नब्ज टटोलने कल आयेंगे ओवैसी

पूर्वांचल में AIMIM ने भी झोंकी ताकत

असदुद्दीन ओवैसी का दौरा कल से


वाराणसी o 1 मार्च ( दिल इंडिया लाइव) । सातवें चरण के लिए मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे सियासी दल ताकत झोंकते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे ही कल वाराणसी में ऑल आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आ रहे हैं। वो कल वाराणसी के नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी में जन सभा को करेंगे। यह जानकारी AIMIM के प्रदेश सचिव वह दक्षिणी विधानसभा प्रत्याशी परवेज कादिर ने देते हुए बताया कि ओवैसी सुबह 11 बजे पीलीकोठी में सभा को संबोधित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...