मंगलवार, 29 मार्च 2022

इस कांग्रेसी के जाने से सभी हैं दुखी

365 दिन कांग्रेस का झंडा ढोने वाले गुलाब नहीं रहे


वाराणसी २९ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। कांग्रेस के ईमानदार सक्रिय कार्यकर्ता निस्वार्थ वाराणसी की सड़कों पर धोती कुर्ता नंगे पैर कांग्रेस का झंडा लहराने  वाले 70 वर्षीय  मंडुआडीह निवासी गुलाब सोनकर का आज निधन हो गया। उनके निधन पर महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, कांग्रेसी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विनय शादेजा, आशीष पाठक सहित कांग्रेस जन ने गहरा दुःख प्रकट किया।

हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पूर्व गुलाब प्रियंका जी से मिलने कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पहुंचे थे।प्रियंका जी ने जब इस कार्यकर्ता गुलाब सोनकर के आने की खबर सुनी स्वयं तो स्वयं मीटिंग छोड़कर मीटिंग हॉल से बाहर आकर गुलाब सोनकर से मिली थी। इस दौरान काफी देर तक उन्होंने बातचीत भी की और उनके साथ फोटो सेशन भी कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...