सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

साधकों ने लिया दीक्षा

महाशिवरात्रि साधना शिविर का हुआ शुभारंभ

सदगुरुदेव से शक्तिपात दीक्षा प्राप्त करना साधनात्मक जीवन का एक अहम बिंदु- साधक



वाराणसी 28 फरवरी ( दिल इंडिया लाइव)। परम आदरणीय संत सदगुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने आज शिष्यों के साथ महाशिवरात्रि साधना शिविर 2022 का शुभारंभ  रामाश्रय वाटिका कचहरी वाराणसी के प्रांगण में उत्साह के साथ शुरू किया।आज साधना शक्तिपात व सामान्य दिक्षाए  सम्पन्न की गई । गुरुदेव ने मंत्रों के साथ शिविर का शुभारंभ किया शिविर में देश, विदेश के साथ सभी प्रदेशों के साधक पधारे हुए हैं नेपाल से भी साधक आये हुए हैं। रामाश्रय वाटिका, निकट कचहरी में आज की साधना संपन्न की गई सभी साधकों के साथ आयोजक मंडल के सदस्य डॉ वी बी सिंह, के के मिश्रा, हरिनारायण सिंह बिसेन, उदय सिंह, कैलाश सिंह मीरा मिश्रा, सौरभ सिंह, रिपुंजय सिंह एवं अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।

     हरिनारायण सिंह बिसेन ने बताया कि आज प्रातः 9:00 बजे रुद्राष्टकम के साथ रुद्राभिषेक पारद शिवलिंग पर  गुरुदेव के द्वारा शिष्यों के साथ सम्पन्न की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...