जिले में 5000 किट का हुआ निःशुल्क वितरण
चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ स्वस्थ रहने पर भी दिया जा रहा ज़ोर
वाराणसी, 03 फरवरी(dil India live)। विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनको प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे और वह ड्यूटी के दौरान कोरोना से भी जंग लड़ सकें, इसके लिए उन्हें ‘आयुष रक्षा किट’ प्रदान की जा रही है। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. भावना द्विवेदी ने बताया कि उदय प्रताप कालेज में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तीन दिन में लगभग पांच हजार मतदान कर्मियों को ‘आयुष रक्षा किट’ प्रदान की गई है।
डा.भावना द्विवेदी ने बताया कि निदेशक आयुर्वेद प्रो. एसएन सिंह ने हाल ही में सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट निःशुल्क प्रदान की जाए। इस निर्देश के तहत यूपी कालेज में गुरुवार को लगभग 1700 मतदानकर्मियों को ‘आयुष रक्षा किट’ निःशुल्क प्रदान की गई । इसके पूर्व मंगलवार व बुधवार को भी क्रमशः 1500 व 1800 आयुष रक्षा किट का वितरण मतदानकर्मियों को किया गया था। मतदानकर्मियों को ‘आयुष रक्षा किट’ के वितरण के साथ ही उन्हें इसके सेवन की विधि भी बतायी गयी। उन्हें समझाया गया कि यह उनके लिए कितना उपयोगी है।
क्या है आयुष रक्षा किट -च्यवनप्राश-180 ग्राम, आयुष काढा-100 ग्राम, संशमनी बटी-30 ग्राम, अणु तेल-10 मिली को आयुष रक्षा किट में शामिल किया गया है।
*ऐसे करें इस्तेमाल-* डा. भावना द्विवेदी के अनुसार आयुष आयुष रक्षा किट में शामिल च्यवनप्राश को एक चम्मच दिन में एक बार लेना चाहिए, आयुष काढ़ा के तीन ग्राम को 150 मिली ग्राम पानी में उबालने के बाद उसे छानकर सेवन करना चाहिए। संशमनी बटी के दो टेबेलेट दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लेना चाहिए। अणु तेल का दो ड्राप नाक में दो बार डालना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें