गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

बाबू जगदेव प्रसाद की मनाई गई जयंती


वाराणसी 0३ फरवरी (dil India live)। वाराणसी स्वतंत्रता आंदोलन के नायक बिहार के पूर्व विधायक बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मानववादी विचार मंच एवं सारनाथ बौद्ध कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सलारपुर  दीनापुर सीवेज प्लांट के समीप खेल मैदान में स्थापित प्रतिमा के समक्ष हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन में बाबू जगदेव प्रसाद द्वारा किए गए योगदान को याद किया इसके पूर्व  अतिथिगण सर्वश्री जगन्नाथ कुशवाहा बसपा नेता रवि मौर्या भारतीय किसान यूनियन वाराणसी इकाई के अध्यक्ष पूर्व प्रधान बच्चे लाल राजभर, पंचम मौर्या, पंकज , रामखेलावन राजभर प्रधानाचार्य शिवमूरत राजभर पूर्व प्रधान अमरनाथ , गजानंद , कांता , सुरेंद्र, सिंह मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के पूर्व सदस्य महेंद्र  मौर्य फौजी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...