पहले दिन बहादुर आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने भरा पर्चा
वाराणसी १० फरवरी (dil India live)। विधान सभा चुनाव के लिए आज १० फरवरी को नामांकन शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन केवल बहादुर आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने निर्दली उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। नामांकन के लिए सुबह 11 बने से दोपहर 3 बजे का समय निर्धारित है। पहले दिन दोपहर 2 बजे के बाद बहादुर आदमी पार्टी से मोनू राय ने शहर उत्तरी के लिए नामांकन किया। वही सुरक्षा की बात करें तो करीब करीब 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी नामांकन स्थल के बाहर और अंदर तैनात थे। नामांकन को देखते हुए कचहरी चौराहा और पुलिस चौकी की तरफ वाहन आवागमन को रोक दिया गया था। जो दोपहर तीन बजे के बाद खोला गया। पहले दिन बहादुर आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने शहर उत्तरी के लिए मोनू राय ने पर्चा भरा। उनके समर्थक कचहरी के समीप ही रोक दिये गए। वो अपने प्रस्तावक व वकील के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था जांची व सख्त निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें