शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च

कांग्रेसियों के बगावती तेवर ने मचाया हड़कम

वाराणसी (dil India live) । वाराणसी में कांग्रेस की घोषित सूची में शहर दक्षिणी की जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है । उसे कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता नहीं जानता है। यह आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने बगावती तेवर अपना लिया है। जिससे बनारस से लखनऊ दिल्ली तक हड़कम मच गया है। इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कल कबीरचौरा से मैदागिन चौराहे तक जुलूस निकालकर प्रत्याशी बदलने की मांग तक कर दी। इस दौरान राजीव गांधी की प्रतिमा पर धरना दिया और शीर्ष नेतृत्व से निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की। 

पार्षद दल के नेता सीताराम केसरी को टिकट देने की मांग की। धरना विरोध धरना देने वाले प्रमुख लोगों मे अफ़रोज़अंसारी पीसीसी उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, फसाहत हुसैन बाबू उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, वसीम अंसारी पीसीसी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, पार्षद गुलशन अंसारी, पार्षद बिलाल अहमद, पार्षद असलम खान, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप कुमार जयसवाल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...