सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

कब्रिस्तान की हिफाजत को नई पहल

कब्रिस्तान में चल रहा साफ सफाई अभियान 


वाराणसी 28 फरवरी ( दिल इंडिया लाइव)। हत्वारी वेफेयर सोसाइटी के तमाम सदस्य गढ़ अपने नीजी कब्रिस्तान मे हो रही गन्दगी और आवैध निर्माण के खिलाफ संकल्प उठाया है की अपने पाक ज़मीन (कब्रिस्तान) मे आये दिन हो रही गंदगी, कब्रो के रख रखाओ में दूरदरता और हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध पिछले २ सप्ताह से साफ सफाई का और वहा के लोगो को जागरूक करने का अभ्यान चलाया।हव्वारी वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी लाल मोहम्मद ने यह कहा - किसी भी प्रकार की गंदगी और आवैध निर्माण कब्रिस्तान मे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कब्रिस्तान की साफ सफाई और आवैध निर्माण को रोकने के लिए आगे भी इससे ज़्यादा मज़बूती से कदम उठायेंगे। इस आयोजन मे मुख़्य रूप से हव्वारी वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी लाल मोहम्मद ओर तमाम सदस्यगन मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...