सोमवार, 8 नवंबर 2021

इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा

ट्रक में एंबुलेंस भिड़ने से दो की मौत, दो जख्मी



एपी तिवारी 

मिर्जापुर(dil india live)। अहरौरा थाना क्षेत्र के शर्मा मोड़ के पास ट्रक में एंबुलेंस भिड़ने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह घटना रविवार रात लगभग 11:30 बजे  की है। 

बताया जाता है कि एक चालक ट्रक लेकर जा रहा था। तभी चालक ने शर्मा मोड़ के पास अचानक ब्रेक लगा दिया। , बीच पीछे आ रही एंबुलेंस ट्रक में टकराकर फंस गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक एंबुलेंस को खींचते हुए काफी दूर तक चित विश्राम मार्ग तक लेकर चला गया और ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Sangit की किसी भी विद्या में आपकी रुचि हो रियाज़ करना जरूरी-Ramshankar

VKM Varanasi main संगीत कार्यशाला के पांचवें दिन 'कल्पना की उड़ान' पर जोर Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय  के तत्व...