गुरुवार, 11 नवंबर 2021

अस्तागामी सूर्य का व्रती महिलाओं ने किया पूजन




वाराणसी 10 नवंबर  (dil india live)। पूर्वाचल खास कर बनारस के विभिन्न घाटों पर महिलाओं ने अस्तांचल  सूर्य  की उपासना की एवं परिवारजनों ने अपने कल्याण के लिए अर्ध्य दिया वहीं शुल्टनकेश्वर महादेव , भास्करा तालाब केशरीपुर  , बाबा बाणा सुर नरउर ,नारायणी बिहार पोखरा , रीवा बीर पोखरा कंदवा आदि घाटों पर छठ पूजा के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने जल में डूब कर सूर्य भगवान की उपासना की एवं अपने मनोकामना के लिए एवं परिवार के कल्याण के लिए तीन दिवसीय व्रत रखकर जल में तपस्या किया पहले दिन नहाए खाए दूसरे दिन करना खीर पुरी तीसरे दिन निर्जला व्रत रखकर शिव की उपासना जल से अर्घ्य दिया।

  क्षेत्र से कुछ लोगों ने गाजे-बाजे के साथ घाटों पर पहुंचे। छठ व्रती महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य का पूजन किया। महिलाएं ढ़ोल नगाड़े की थाप पर सिर पर दौरा में पूजन सामग्री लिए नाचते गाते पहुंची।शाम जब महिलाएं अपने घरों की ओर रवाना हुई तो जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही।





कोई टिप्पणी नहीं:

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...