हज पर जाने वाले करें ऑनलाइन आवेदन
फॉर्म भरने की आधिकारिक रूप से हुई घोषणा
वाराणसी 3 नवंबर (dil india)।'इस बार सऊदी अरब और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हज 2022 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हज 2022 की अधिकृत घोषणा हो गयी है, इस के लिए 01 नवंबर से 31 जनवरी तक ऑनलाइन हज के फॉर्म भरे जायेंगे। भारत की हज 2022 की संपूर्ण प्रक्रिया 100 प्रतिशत ऑनलाइन डिजिटल होगी।'
हज 2022 में महामारी की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल-दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसी की तैयारी को ले कर हर साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल हज सेवा समिति जो हाजियो के लिए निःस्वार्थ सेवा करती है, आज़िमीने हज का निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने इंतेज़ाम किया है।
पूर्वांचल हज सेवा समिति के मुख्य कार्यालय में हुयी मीटिंग में समिति के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद ने कहा कि "कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने हज व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण परिवर्तन एवं सुधार किया है। इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। और हम लोगों की पूर्वांचल हज सेवा समिति हमेशा की तरह इस साल भी हाजियों की खिदमत के लिए निःस्वार्थ लगी रहेगी हम लोगों ने निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 16 प्वाइंट बनाये है जिनके नाम और नम्बर इस प्रकार है :
1. तारिक हसन खान बब्लू, प्रधान कार्यालय खजुरी 9336911172
2. हाजी रईस अहमद, काजी सादुल्लापुरा, 8299617127
3. मौलाना रियाज़ अहमद ककादरी (कच्चिबाग) 9839878316
4. मो0 सलमान अदनान खान, पुलिस लाईन चौराहा, 9415269626
5. हाजी जुबैर अहमद.,रेवाड़ी तालाब, 7905935223
6. हाजी ओकास अंसारी, सरैयां, 8299137212
7. हाजी तलत महमूद, पण्डे हवेली मदनपुरा, 7753097286
8. हाजी साबिर अराफ़ात, ककरमत्ता, 9336910062
9. शमशुल अरफीन, बजरडीहा, 9336016464
10. डा. मीनू नईसड़क 9889978692
11. डा.अमीन, लल्लापुरा, 8318180498
12. हाजी बाबू, राजा बाजार, नदेसर, 9919431077
13. हाजी मुन्नू, लोहता, 9335484596
14. हाजी मो. सलीम KGN, हरतीरथ, 9839489431
15. हाजी अब्दुल क़ैय्यूम उजाला फैब्रिक, सदर चौक मऊ, 9889287458
16. परवेज़ अहमद जोखू , चंदौली, 9807666833.
फॉर्म भरने के लिए जो जरुरी कागज़ात
1. पास्पोर्ट की मूल कॉपी
2. आधार कार्ड की मूल कॉपी
3. पैन कार्ड की मूल कॉपी
4. फ़ोटो सफ़ेद बैकग्राउंड की
5. बैंक पासबुक या चेक प्रमुख हाजी के अकाउंट का
6. ब्लड ग्रुप
7. कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ की सर्टिफिकेट
8. प्रमुख हाजी का मोबाइल नम्बर
9. 300/ रूपये ऑनलाइन जमा करें या बैंक में हज कमेटी के एकाउंट में जमा की रसीद।
आज इस मीटिंग में प्रमुख रूप से मौजूद हाजी रईस एडोकेट, मौलाना रियाज़ अहमद कादरी, हाजी जुबैर, मो. सलमान खां अदनान, तारिक हसन खान, हाजी ओकास अंसारी, हाजी साबिर अराफ़ात, बाबू भाई, अख्तर हुसैन, अब्दुल क़ैय्यूम, रेयाज़ अहमद राजू आदि मेंबर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें