सोमवार, 15 नवंबर 2021

लखनऊ में होगी ऐतिहासिक शंखनाद रैली: विजय कुमार बंधु

एनपीएस और  के खिलाफ़ 

देश भर में संघर्ष जारी रहेगा: सरदार अमरीक

संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन बसुंधरा प्रेक्षागृह में संम्पन्न




वाराणसी 14 नवंबर (dil india live)। शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वसुंधरा प्रेक्षागृह में एन पी एस, निजीकरण के विरोध में एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन संम्पन्न, सम्मेलन में भारी संख्या में रेलवे कर्मचारियों के साथ शिक्षक व केंद्र, राज्य के कई विभाग के कर्मचारियों ने भागीदारी की।

संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि- नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम(एन एम ओ पी एस)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधू ने कहा कि यदि नई पेंशन योजना सही है तो इसे मंत्री, सांसद, विधायक क्यों नहीं ले रहे है, हम लगातार नई पेंशन योजना के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन कर रहे है, हम लोगों ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में एतिहासिक रैली किया,अब आगामी 21नवम्बर को लखनऊ के इको गार्डेन पार्क में पुनः आप तमाम कर्मचारियों के सहयोग से एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ एतिहासिक शंखनाद रैली करेगें।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता, फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे FANPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री सरदार अमरीक सिंह ने कहा कि आज केन्द्र सरकार देश की सभी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई रेल, सेल, भेल, कोल, बीएसएनएल, एअर पोर्ट, बंदरगाह, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सहित जल जंगल जमीन सब कुछ अपने चहेते पूंजीपतियों को सौप देना चाहती है,आज हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा यह संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन देश भर के कर्मचारियों को एक दिशा देने का काम करेगा, क्योंकि जब रेलवे की उत्पादन इकाइयों को निगमीकरण के लिए 18 जून 2019 को 100डे एक्सन प्लान आया था, उसके खिलाफ यही से डीएलडब्ल्यू, वाराणासी के बहादुर साथियों ने आंदोलन की शुरूआत की थी,जिसे हम इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन की तरफ़ से देश भर में ले जाकर नई दिल्ली में संयुक्त मोर्चा बनाकर 100डे एक्सन प्लान रोकने में कामयाब हुए थे,आज मौद्रीकरण पाइप लाइन के नाम पर रेलवे सहित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों पर बड़ा हमला है, हम पुनः नई दिल्ली के बॉर्डर पर संघर्ष रत किसानों से सीखते हुए रेलवे कर्मचारियों के साथ छात्रों, किसानों, नौजवानों के साथ एकता बनाकर एन पी एस व निजीकरण के खिलाफ देश भर में संघर्ष जारी रखेंगे।डॉ कमल उसरी राष्ट्रीय प्रचार सचिव नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे NMSR ने कहा कि भारतीय रेलवे आम जनता की जीवन रेखा है, इसे सार्वजनिक क्षेत्र में बचाये रखने की जिम्मेवारी सिर्फ़ रेलवे कर्मचारियों पर छोड़ने के बजाय आम अवाम को भी इसे यानी रेलवे को सार्वजनिक क्षेत्र में बचाने की चुनौती स्वीकार करते हुए नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए संघर्ष जारी रखना होगा।एस एस होंडा (जोन महासचिव ऑल इंडिया लोकों रनिंग स्टाफ़ एसोसिएशन AILRSA )ने कहा कि कोरोना संकट के समय हम रेलवे कर्मचारियों ने अपने हजारों साथियों की शहादत देते हुए ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं और लाखों टन खाद्यान सामग्री एक जगह से दूसरी जगह पहुचाया, हम सभी देश हित में रेलवे का संचालन करते हुए पूरा जीवन लगा देते है लेकिन हमारे बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना हमसे छीन ली गई है,

संयुक्त सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस NERMC अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि 1 जनवरी से 2004 से सरकारी सेवा भर्ती हुए रेलवे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना(ops) समाप्त करके शेयर मार्केट आधारित नई पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है, तमाम अध्ययन बताते है कि नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए सिर्फ़ एक धोखा है।संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन में मुख्य रूप से अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के ज़िला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, ज़िला संयोजक/अध्यक्ष विनोद यादव, ज़िला सह संयोजक डॉ एहतेशामुल हक, ज़िला संगठन मंत्री जफर अंसारी, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ,महानगर अध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा,प्रमोद पटेल,इमरान अंसारी,महबूब आलम, वीरेन्द्र कुमार पाल, दुर्गेश पाण्डेय, मिथिलेश लोहार, पंकज कुमार पाल, अभिषेक रंजन, पप्पू सिंह, के पी यादव, रंजीत कुमार, रविन्द्र यादव, आलोक श्रीवास्तव, अजय सिंह, राजपति पाल, दिलीप पंडित, सुदीप कुमार,इत्यादि सहित वीएलडब्ल्यू, वाराणासी, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच, राज्य सफाई कर्मचारी, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों शिक्षकों ने भागीदारी की।संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन का संयोजन और संचालन राष्ट्रीय महासचिव फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे- कॉम राजेन्द्र कुमार पाल ने औऱ धन्यवाद ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे वर्कर्स यूनियन मंडल मंत्री कॉम राकेश कुमार पाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...