सोमवार, 15 नवंबर 2021

सलमान खुर्शीद को बदनाम करने की काजिश

वाराणसी 15 नवंबर(dil india live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग की एक बैठक कचहरी परिसर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने !भाजपा द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर गलत आरोप लगाते हुए भ्रामक प्रचार किये जाने की निंदा की गई। कांग्रेस  विधि विभाग से जुड़े अधिवक्ता समाज से जुड़े लोगों ने कहां की शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट काशी प्रांत संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद साहब पर अनरगल आरोप लगाकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो निंदनीय है। जबकि सलमान खुशी जी द्वारा हिंदुओं भाइयों के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं की गई नोटिस भेजने की बात शशांक शेखर द्वारा कही गई जो भ्रामक है अभी तक सलमान खुर्शीद जी को कोई भी नोटिस प्राप्त नहीं हुई है।

बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि शशांक शेखर त्रिपाठी व भाजपा के अन्य लोग यदि अपना भ्रामक प्रचार बंद नहीं करते हैं तो उन लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई, वह मानहानि की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, अजीत मद्धेशिया एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार पंडित एडवोकेट, सैयद अफसकासन्न एडवोकेट, राजेश गुप्ता एडवोकेट सहित अधिवक्ता समाज में अपनी बात रखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...