गुरुवार, 11 नवंबर 2021

पूरानी पेंशन के लिए रेलवे कर्मचारी भी भरेगा हुंकार

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु का कार्यक्रम 13 को


वाराणसी 11 नवंबर (dil india live)। वरुणापुल स्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ भवन (पी डब्लू डी कार्यालय) में अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की आवश्यक बैठक हुई। अटेवा की 13 नवंबर को प्रेक्षागृह वसुंधरा कॉलोनी लहरतारा वाराणसी,तथा 21 नवंबर 2021 को प्रदेशव्यापी पुरानी पेंशन बहाली हेतु शंखनाद रैली इको गार्डन लखनऊ में संपन्न होगा,जिसको सफल बनाने हेतु जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।

समस्त एन पी एस कर्मचारियों शिक्षकों से अहवाह्न किया है कि 13 नवंबर को लहरतारा स्थित प्रेक्षागृह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी एवम  फ्रंट अगेंटस एन पी एस इन रेलवे के राष्ट्रीय संयोजक सरदार अमरीक सिंह के उद्घोष को सुनें।बैठक में अटेवा के जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय,

 मंडल अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी उमेश बहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष अटेवा वाराणसी विनोद यादव, रेलवे से राजेंद्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष अटेवा वाराणसी चन्द्र प्रकाश गुप्त, जिला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, महानगर अध्यक्ष अटेवा गुलाब चन्द्र कुशवाहा उपस्थित रहे, ज़िला संगठन मंत्री जफर अंसारी इत्यादि थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...