मंगलवार, 16 नवंबर 2021

गौसुल वारा कॉन्फ्रेंस कल

 वाराणसी 16 नवंबर (dil india live)। ज्श्ने गौसुल वारा कॉन्फ्रेंस का आयोजन शिवाला की दूल्हे वाली गली में 17 नवंबर को होगा। आयोजन के मेहमाने खास प्रमुख इस्लामी विद्वान मौलाना सैयद कौसर रब्बानी होंगे। तकरीर, मिलाद और उनकी दुआओं के बाद ग़ौसे पाक का लंगर चलेगा।

आयोजक मो. रवालिद ने बताया कि बाद नमाज मगरिब मिलाद शरीफ और बाद नमाज ईशा लंगरे आम का इंतजाम किया गया है। लंगर में गौस-ए-पाक के सभी चाहने वालों से शिरकत की खुसूसी गुज़ारिश की गई है।

Sangit की किसी भी विद्या में आपकी रुचि हो रियाज़ करना जरूरी-Ramshankar

VKM Varanasi main संगीत कार्यशाला के पांचवें दिन 'कल्पना की उड़ान' पर जोर Varanasi (dil India live). बसंत कन्या महाविद्यालय  के तत्व...