बुधवार, 11 जून 2025

UP Main 20 Jun तक दस्तक दे सकता मानसून

प्रचंड गर्मी के बीच कल से बदलेगा मौसम!

इन जिलों में 12 से 17 तक बारिश आंधी- तूफान वज्रपात की चेतावनी


Sarfaraz/Rizwan 

Varanasi (dil India live). UP (उत्तर प्रदेश) में भीषण गर्मी और गर्म हवाएं चलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बीते दो दिनों से पुरवइया हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। मौसम विभाग ने 46 डिग्री तापमान के बीच कल से लगातार 5 दिनों तक यानी 12, 13, 14,15,16, 17 जून को बारिश, आंधी, तूफान की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। बुधवार को आसमान में बादलों के आने जाने का क्रम शुरू हो गया था। बुधवार की सुबह गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में बादल छाए हुए थे। पूर्वी यूपी के जिलों में कल से प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो 12 जून से 17 जून तक लगातार पूर्वांचल के जिलों में आंधी- तूफान के साथ बूंदाबांदी या फिर हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में अभी दो से तीन दिनों तक गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएंगी। तापमान की बात करें तो मंगलवार को झांसी उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म शहर यहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।



भीषण गर्मी ने पहुंचाया पारा 46, किया बेहाल

मंगलवार को यूपी के झांसी 46,उरई 45.2,आगरा 45.1,बांदा 44.8,कानपुर देहात 44.6,हमीरपुर 44.6,प्रयागराज 44.3,कानपुर शहर 43.9 इटावा 43.4,अलीगढ़ 43,वाराणसी 43,बलिया 43, 42.7, डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। उधर केरल में मानसून समय से 10 दिन पहले दस्तक दे चुका था। लेकिन मानसून की गाड़ी पर ब्रेक लग गया है। यूपी में इसके 20 जून तक पहुंचने की संभावना है। वैसे उत्तर प्रदेश में 15 जून तक मानसून के आने की संभावना रहती है। लेकिन इस बार अपने निर्धारित समय से मानसून एक सप्ताह तक लेट हो सकता है।

इन जिलों में बारिश, आंधी तूफान के आसार

गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 5 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।

Varanasi main बिजली चोरी में 10 पर FIR, 72 कनेक्शन काटें

बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान तो मचा हड़कंप

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर शिकंजा कसते हुए राजातालाब क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश और विद्युत वितरण खंड बरईपुर के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी पर 10 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 72 कनेक्शन काटे गए। 

जक्खिनी, पचाई फीडर, कोटवा, छितौनी और बरकी क्षेत्रों में बिजली चोरी और लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, 21.50 लाख रुपये बकाया होने पर 72 कनेक्शन काट दिए गए।

अभियान के दौरान एसडीओ, जेई, विजिलेंस टीम, मीटर विभाग और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में 4.60 लाख रुपये की वसूली भी की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव के जरिए ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि बिजली चोरी और बकाया भुगतान में लापरवाही न हो।

अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने कहा कि हर सप्ताह एक फीडर को चयनित कर पूरी जांच की जाएगी। 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों पर विशेष सख्ती बरती जाएगी। बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके साथ ही विभाग बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिलों को सुधारने का काम भी कर रहा है। मई महीने में 1200 उपभोक्ताओं के बिल सुधार किए गए हैं। गलत बिलिंग करने वाले मीटर रीडरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर रूद्रेश ने किया जांच की मांग

सिगरा थाने में रूद्रेश सिंह पर हुई है एफआईआर 

sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). भाजपा के दिवंगत नेता पशुपतिनाथ सिंह के बेटे रुद्रेश कुमार सिंह पर पिछले दिनों उनके ही पड़ोसी व ताऊ ने सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। इस एफआईआर पर रुद्रेश कुमार सिंह ने यह कहते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर आपत्ति दर्ज किया है कि एफआईआर सिगरा पुलिस ने बिना जांच के ही दर्ज किया है। 

देखिए पोर्टल पर रूद्रेश ने क्या लिखा

मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदनकर्ता ने शिकायत संख्या - 40019725022761 में कहा है कि मैं रुद्रेश कुमार सिंह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जय प्रकाश नगर सिगरा का मूल निवासी हूं। मेरे ताऊ जो पड़ोसी है मकान न D 59/365-8 जय प्रकाश नगर सिगरा वाराणसी के निवासी हैं। उन्होंने प्रार्थी रुद्रेश कुमार सिंह पर दो लाख की सोने की चेन की चोरी का आरोप लगाया। इस सन्दर्भ में मैंने सिगरा SHO को लिखित सूचना दी लेकिन उन्होंने कोई जाँच नहीं की। बावजूद इसके प्रार्थी पर ही धमकी देने का आरोप लगते हुए ताऊ ने पुलिस में तहरीर दी। बताते चले की ताऊ ने अपने बड़े पुत्र सतेन्द्र कुमार सिंह को घर से निकल दिया है तथा छोटे बेटे की पत्नी रूपा राय चौधरी का शादी का जेवर छीन कर उसे घर से भगा दिया। इस मामले में उनका सहयोग सम्पति के लिए उनके दमाद HN सिंह व राज कुमार सिंह कर रहे हैं। इस मामले की सिगरा पुलिस द्वारा जाँच होना चाहिए। इस मामले पर मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा मामले की जांच कर पुलिस को निस्तारण के लिए 10-07-2025 का समय दिया गया है।

Varanasi K Lahartara Main भव्यता के साथ मनी Sant Kabir जयंती

कबीर की वाणी में प्रेम, भक्ति और परमात्मा की प्राप्ति पर ज़ोर-मानक दास


Varanasi (dil India live). प्राचीन श्री सदगुरु कबीर प्रकट स्थल लहरतारा में भव्यता के साथ कबीर जयंती मनाया गया। कबीर जयंती तीन दिवसीय आयोजन था। इसमें 9 जून से लेकर 11 जून तक ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में उद्बोधन करते हुए पीठाधीश्वर महंत गोविंद दास शास्त्री ने कहा कि सभी Kabir जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। कबीर साहब सभी के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। और उनकी वाणी गुरुग्रंथ साहब आदि ग्रंथो में भी वर्णन है। आप सभी कबीर साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर आप अपने इस जीवन को साकार कर सकते हैं। कबीर साहब की वाणी अत्यंत सरल है और सार्थक हैं। कबीर साहब की वाणी द्वारा आप इस जीवन को सफल बना सकते हैं। कबीर साहब हमारे एक मार्गदर्शन के रूप में है और उनके दर्शन मात्र से ही हम जैसे जीवन का कल्याण हो जाता है। आज बड़े सौभाग्य की बात है कि इस स्थल पर कबीर साहब के प्रकट भूमि का हमें दर्शन प्राप्त हुआ है। 


राजस्थान से आए हुए मानक दास ने कहा कि कबीर की वाणी की सार्थकता उनके सरल और सहज भाषा, सामाजिक सुधारों पर ध्यान, और गुरु की महत्ता पर जोर देने में निहित है। उनकी साखी, सादगी, और व्यावहारिक ज्ञान आज भी प्रासंगिक हैं, और लोगों को जीवन का अर्थ समझने में मदद करते हैं। कबीर की वाणी में प्रेम, भक्ति, और परमात्मा की प्राप्ति पर जोर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कबीर की कुछ प्रसिद्ध वाणियों पर जैसे...बलिहारी गुरु आपणै, गोविन्द दियो बताय:। पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु की महत्ता पर बल देते हुए यह दोहा बताता है कि गुरु ही ईश्वर का मार्ग दिखाते हैं। ऐसे ही,...जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि हैं मैं नाही:। यह दोहा अहंकार और अहंकार के अंत पर बल देता है। इस तरह की वाणी कबीर जी ही रचना कर सकते है और कोई दूसरा नहीं। 


ऐसे ही वृंदावन से पधारे गौ सेवक कथाकार रामदास ने कहा कि कबीर हमारे हृदय प्रिय है कबीर साहब की वाणी अद्भुद है। त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में असम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य उपस्थित होकर इस महोत्सव की शुरुआत की। इसी महोत्सव के दौरान 11 जून को सायंकाल 6 बजे, कबीर साहब पर आधारित एकल नाट्य प्रस्तुति "झीनी चादर प्रेम की" की प्रस्तुति वरिष्ठ रंगकर्मी अष्टभुजा मिश्रा द्वारा की गई।

मंदसौर से आए हुए संतों ने कबीर पर कहा कबीर के मतों में ईश्वर की एकता, मानवता और प्रेम का महत्व, और अंधविश्वास तथा कुरीतियों का विरोध किया। कबीर ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और प्रेम, ज्ञान, और कर्म को जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं ईश्वर की एकता पर कबीर ने कहा कि ईश्वर एक है और सभी धर्मों में समान रूप से मौजूद है।

कबीर पंथ: कबीर के विचारों से प्रेरित होकर कबीर पंथ नामक एक धार्मिक संप्रदाय भी स्थापित हुआ। कबीर पंथ के लोग सादगी, शाकाहार, और शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों से बचने में विश्वास रखते हैं।इस तरह से देश के कोने कोने से आए गायकों ने भी संत कबीर पर अपने भजन और संदेश प्रस्तुत किए।इसी के साथ कार्यक्रम का समाप्ति की घोषणा हुईं।

kalyug k के श्रवण कुमार Rana pratap singh को निहारते रहे लोग

कैमूर भभुआ से कंधे पर मां को बैठाएं काशी पहुंचे राणा


Varanasi (dil India live).
 बिहार के कैमूर, भभुआ निवासी राणा प्रताप सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं हो भी क्यों नहीं। कलयुग में जब लोग अपने माता-पिता को वृद्धावस्था में वृद्धाश्रम तक भेज दें रहे हैं वहीं राणा प्रताप सिंह जैसे बेटे मां की सेवा, आदर और सम्मान के लिए जाने पहचाने जाते हैं। यही वजह है कि मां की सेवा को देखते हुए उन्हें कलयुग का श्रवण कुमार तक की संज्ञा दी जा रही है। 

आखिर कौन है कलयुग के श्रवण कुमार 

दरअसल, यह युवक अपने माता-पिता की सेवा को ही असली सेवा मानता है लेकिन उससे भी बड़ी बात है वह इसके दिखावे से दूर और प्रचार के झमेले में ही नहीं पड़ना चाहता। जब तक वाराणसी में लोगों को इस युवक के बारे में सूचना मिली तब तक यह युवक अपनी मां को लेकर वापस गांव के लिए रवाना हो चुका था।

पूर्णिमा पर मां को कराया गंगा-स्नान

बिहार के कैमूर से अपनी 90 वर्षीय मां को कंधे पर बिठाकर धीरे -धीरे बुधवार की सुबह राणा प्रताप सिंह जब काशी धाम पहुंचा जिसके बारे में उसने अपने माता-पिता से सुन रखा है कि भगवान भोले नाथ की यह नगर उन्हीं के त्रिशूल पर टिकी है जहां से पतित पावनी कही जाने वाली गंगा त्रिशूलाकार होकर बिहार के लिए आगे को बढ़ती हैं। बुधवार की सुबह वारणसी में मुगलसराय की ओर से आने वाले मार्ग पर राजघाट का पुल पारकर युवक राणा प्रताप अपनी मां को कंधे पर उठाये हुए बायीं ओर स्थित नमो घाट के तट पर पहुंचा तो कुछ कौतूहल भरी निगाहें बरबस ही मां-बेटे की ओर से उत्सुकता में टिक गईं। बुधवार को काशी में बिहार के कैमूर के रहने इस राणा प्रताप सिंह के बारे में लोग जानकारी सुनकर मारे उत्कंठा में मिलने के प्रयास में जुटे तो तब तक राणा अपने  90 वर्षीय बुजुर्ग मां को कंधे पर बैठाकर बाबा विश्वनाथ धाम से कैमूर के लिए निकल चुके थे।

बताया जा रहा है कि राणा प्रताप ने बुधवार को वाराणसी पहुंचने पर सबसे पहले अपनी मां को गंगा स्नान कराया। फिर अपनी मां की गंगा किनारे ही विधिपूर्वक पूजा की। उसके बाद अपने पिता की चरण पादुका की भी पूजा की। फिर मां को कंधे पर बैठाकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा और बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया।

कुछ लोगों द्वारा उत्सुकुतापूर्वक पूछे जाने पर राणा प्रताप ने उन्हें निराश नहीं किया। राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु बीते 11 अप्रैल को हो गई। उसके बाद से अब एकेले मां रह गई हैं तो इसने प्रण किया कि अपनी माता को हर पूर्णिमा पर गंगा स्नान कराएंगे। यही नहीं, तय यह भी किया और प्रण लिया है कि जबतक माता जीवित रहेंगे तबतक उन्हें हर पूर्णिमा काशी अपने कंधे पर लेकर आएंगे और गंगा स्नान कराने के बाद माता को बाबा विश्वनाथ एवं माता अन्नपूर्णा का भी दर्शन कराएंगे। 

उसी क्रम में आज भी गंगा स्नान के बाद धाम में जाकर माता को बाबा के मंदिर दर्शन कराया है। राणा ने कहा कि उसी प्रण के क्रम में आज पूर्णिमा के दिन से मां के इस विशेष सेवा की शुरुआत की है। भावुक होते हुए राणा ने लोगों से भी अपील की है कि सभी तीर्थ माता-पिता ही है एवं उनकी सेवा करना ही असली धर्म है। 

Crime news: Varanasi main रिश्वतखोर कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

जमीन पैमाइश कराने को मांगा 15 हजार, साल भर पहले ही बना था कानूनगो 


Mohd Rizwan

Varanasi (dil India live) वाराणसी जिले में भष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाही को अंजाम देते हुए  बुधवार की सुबह एंटी करप्शन की टीम ने पिंडरा तहसील के कानूनगो महेंद्र सिंह को रंगेहाथ दबोच लिया। पिंडरा बाजार में एक दुकान पर कानूनगो जमीन की पैमाइश के लिए होमगार्ड से 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।

होमगार्ड की माता के नाम पर दर्ज जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो ने 20 हजार मांगे थे, जिसके बाद 15 हजार पर मामला तय हुआ। पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम बुला ली और रिश्वतखोर को भरे बाजार दबोच लिया गया। कानूनगो को दबोचते देखकर दुकानदारों और आसपास के लोगों ने विरोध किया लेकिन एंटी-करप्शन टीम के इंस्पेक्टर ने परिचय देकर पूरा मामला बताया। इसके बाद लोग शांत हुए और आरोपी को वाराणसी कैंट थाने लाया गया, जहां टीम प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।

5 जून को शिकायतकर्ता विजय कुमार निवारी बरजी, थाना फूलपुर ने एंटी करप्शन कार्यालय वाराणसी मंडल में शिकायत कर बताया कि एसडीएम के यहां अपनी मां सुगिया देवी के नाम से भूमि का पैमाइश कराने के लिए आवेदन किया, जिसके बाद एसडीएम द्वारा राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को पैमाइश का निर्देश दिया गया। विजय कुमार ने कानूनगो से पैमाइश के लिए कहा तो उसने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगा। गरीबी का हवाला देने पर बिना पैसे दिए पैमाइश करने से इनकार कर दिया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय से अनुमति लेकर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार को कानूनगो महेंद्र सिंह ने पीड़ित को रुपयों के साथ पिंडरा बाजार में बुलाया। बाजार पहुंचकर जैसे ही कानूनगो ने विजय कुमार से रुपये लिए कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर कैंट थाना लाया गया। उसके खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पिंडरा तहसील में तैनात कानूनगो महेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण सिंह मूलत: प्रतापगढ़ जिले के दरहूट थाना कन्हई का निवासी है। लेखपाल पद के लिए 1990 में भर्ती हुआ था और कई जनपदों में तैनात रहा। वाराणसी आने के बाद 2024 में उसकी प्रोन्नति लेखपाल से कानूनगो के रूप में हुई। वहीं अभी सेवाकाल के 3 वर्ष भी शेष हैं।

Varanasi main 4th Month से मनमाना बिजली का बिल भरने को मजबूर हैं बुजुर्ग

बिजली विभाग भेज रहा मनमाना बिल

एसडीओ लिखित शिकायत के बाद भी योगी राज में नहीं कर रहे हैं कार्रवाई 

भुक्तभोगी बलराम डे 

  • सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). चार माह से ज्यादा बिजली का बिल भरने को जिला उद्योग केन्द्र के सेवानिवृत्त बुजुर्ग  मजबूर हैं। आरोप है कि बिजली विभाग लगातार मनमाना बिल भेज रहा है, इसकी शिकायत उन्होंने एसडीओ से लिखित तौर पर की मगर शिकायत के बाद भी योगी राज में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 


जानिए क्या है पूरा मामला 

लक्ष्मनपुरी कालोनी लखराव में जिला उद्योग केन्द्र से सेवानिवृत्त बलराम डे लम्बे समय से निवास करते हैं। उन्होंने बिजली का बिल कम आए इसके लिए कुछ माह पूर्व सोलर मीटर लगवाया था। बलराम डे का कहना है कि बिल बजाए कम आने के तीन से चार गुना तक बढ़ कर आने लगी। बलराम डे ने एसडीओ को भी लिखित बताया कि बिजली खपत १२०० युनिट प्रति माह की बिजली विभाग बिल भेज हो रहा हैं जो की असम्भव हैं। सोलर मीटर लगने के पहले अधिकतम ४०० से ५०० युनिट खपत होता रहा है कृपया पिछले इलेक्ट्रिक बिल का अवलोकन करें और नये लगे इलेक्ट्रिक मीटर की जांच करवा कर बिल को सन्शोधित करने की कृपा करे। बुजुर्ग बलराम डे का आरोप है कि इसके बावजूद एसडीओ चांदपुर चार महीने से लगातार मेरे निवेदन करने के बाद भी सोलर मीटर में ज्यादा बिल क्यों आ रहा है इसके कारणों की जांच नहीं कराई। मैं वरिष्ठ नागरिक हूं बहुत परेशान हो गया हूं। लगातार सोलर मीटर लगने के पहले की अपेक्षा दूगना से ज्यादा बिल जमा कर रहा हू। जबकि एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि मीटर चेक करवा कर बिल संशोधित कर दिया जायेगा। परन्तु अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।

 मैं मांग करता हूं कि मैं सीनियर सिटीजन  हू चलने फिरने में असमर्थ हूँ कृपया प्राथमिकता के आधार पर मेरे निवेदन को ध्यान देकर बिल संशोधन कर सोलर मीटर बिल ठीक करा दी जाए।