गुरुवार, 27 मार्च 2025

Ravindra puri में सड़क किनारे Green पेड़ों की कटाई से लोगों में आक्रोश

हरे भरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ रजिस्ट्रार जनरल, राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल से शिकायत 

Varanasi (dil India live). रविन्द्रपुरी कॉलोनी, वाराणसी में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई से रविन्द्र पुरी कालोनी व उससे सटे शिवाला, गौरीगंज, गुरुधाम व दुर्गादुर्गाकुंड आदि के लोगों में न सिर्फ रोष व्याप्त है बल्कि स्थानीय लोगों ने इस अतिगंभीर मुद्दे के खिलाफ राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल नयी दिल्ली के रजिस्ट्रार से न सिर्फ शिकायत की है बल्कि हरे पेड़ों को कांटे जाने का फोटो और वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। 


रविन्द्र पुरी कल्याण समिति के सेक्रेटरी सुरेश आहूजा ने भेजे शिकायत पत्र में लिखा है कि मैं आपके संज्ञान में रविन्द्रपुरी कॉलोनी, वाराणसी में सड़क किनारे पेड़ों की अवैध कटाई को लाने के लिए लिख रहा हूँ, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है और निवासियों के जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उल्लिखित पेड़ 1960 के दशक में वाराणसी सुधार ट्रस्ट द्वारा लगाए गए थे, उनका हटाया जाना न केवल पर्यावरण की चिंता है, बल्कि कॉलोनी के सौंदर्य आकर्षण को भी नुकसान पहुँचाता है।

हम, रविन्द्रपुरी कॉलोनी के निवासी, आपसे अनुरोध करते हैं कि पेड़ों की अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार स्थानीय प्राधिकरण के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। यह कार्रवाई पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 और वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 का उल्लंघन है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप स्थानीय प्राधिकरण को निर्देश दें की पेड़ों की अवैध कटाई को तुरंत रोकें। नए पेड़ लगाकर और पर्यावरण को और नुकसान होने से रोकने के उपाय करके क्षेत्र को बहाल करें। पेड़ों की अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले को गंभीरता से लें और पर्यावरण और रविन्द्रपुरी कॉलोनी के निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करें।


2027 के लिए Rahul Gandhi, Kharge करेंगे जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद

यूपी के सियासी हालात और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर होगी समीक्षा 


Delhi (dil India live). उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे यूपी के जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों की बैठक 4 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय " इंदिरा भवन " में बुलायी गई है। बैठक में संगठन की मजबूती और 2027 के चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों से दोनों नेता न सिर्फ संवाद करेंगे बल्कि यूपी के मौजूदा सियासी हालात और कांग्रेस के संगठन व आगे की रणनीति पर अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी मंथन करेंगे। संभव है कि कांग्रेस जिन जिलों में मजबूत स्थिति में है वहां संभावित उम्मीदवारों पर भी जिला अध्यक्षों से सुझाव मांगे जाएं।

Alwida Juma कल, मस्जिदों में उमड़ेगी भीड़

पूर्वांचल भर में पुलिस अलर्ट, किया फुट पेट्रोलिंग 

Varanasi (dil India live)। अलविदा जुमा की नमाज कल मस्जिदों में अदा की जाएगी। इस दौरान मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए पुलिस ने आज पूर्व संध्या पर फुट पेट्रोलिंग किया। वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही समेत पूर्वांचल भर में पुलिस को अलर्ट किया गया है। चंदौली के धानापुर पुलिस ने सड़क पर भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। दरअसल पूर्वांचल भर में अलविदा जुमा, आगामी ईद और रामनवमी त्योहार को लेकर पुलिस फुट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी।


अलविदा की तैयारी पूरी 

मस्जिदों में अलविदा जुमा की तैयारी पूरी हो गई है। मस्जिद उल्फत बीबी, मस्जिद कम्मू खां, मस्जिद दायम खां, बिचलीं मदीना मस्जिद, मस्जिद लाट शाही, जामा मस्जिद नदेसर, जामा मस्जिद हुकुलगंज, बक्शी जी की मस्जिद अंधरापुल, मस्जिद सदर बाजार, मस्जिद मुगलिया बादशाह बाग, मस्जिद दरगाहे फातमान, शिया जामा मस्जिद अर्दली बाजार, खजूर वाली मस्जिद दालमंडी, मस्जिद लंगडे हाफिज नयी सड़क, मस्जिद बीबी रजिया, शाही मस्जिद ज्ञानवापी, मस्जिद ढाई कंगूरा, मस्जिद मौलाना शाह सुग्गा गडही, मस्जिद गंजे शहीदा, मस्जिद लाट सरैया, मस्जिद शक्कर तालाब, मस्जिद हबीबिया गौरीगंज, मस्जिद नयी बस्ती, मस्जिद सम्मन खां, मस्जिद खाकी शाह, मस्जिद बुलाकी शहीद, मस्जिद हज़रत शाह तैय्यब बनारसी आदि सैकड़ों मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की जाएगी। 

DAV PG College के एलुमनी मीट में जुटे पुरातन छात्र

पुरानी यादें हुई ताजा तो आँखों से छलकी खुशियां 


  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को पुरातन छात्रों की जुटान हुई। आइक्यूएसी के अंतर्गत आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन (एलुमनी मीट) में पुराने छात्रों ने जहाँ एक दूसरे से भूली बिसरी यादों को फिर से ताजा किया तो वहीं कॉलेज परिवार की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। वर्षों बाद जुटे पुरा छात्रों ने कॉलेज से जुड़ी अपनी यादें साझा की तो कुछ की आँखे नम हो गयी। सम्मेलन में कॉलेज के विद्यार्थियों ने पुरा छात्रों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रा शताब्दी दास एवं अनुश्री ने कथक से सबको रिझाया तो वहीं sri बरनवाल ने हरियाणवी लोक नृत्य से सबका मन मोह लिया। शिवम एवं ऋषभ ने गीत प्रस्तुत किया। राहुल ने मोनो एक्टिंग से अपनी छाप छोड़ी।

इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि पुरा छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की नींव होते है, उनके उन्नयन से ही संस्थान का उन्नयन जुड़ा होता है। पुरा छात्रों के लिए महाविद्यालय का द्वार हमेशा खुला हुआ है क्योंकि आपकी वजह से ही हमारे महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना पहचाना जाता है। 

महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने सभी पुरा छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन एवं प्रो. राहुल ने सभी पुरा छात्रों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन प्रो. विजयनाथ दुबे ने किया। विषय स्थापना आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, स्वागत चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तरु सिंह ने दिया। कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

बुधवार, 26 मार्च 2025

25 रोज़ा मुकम्मल, ईद की खरीदारी हुई तेज़





Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). ईद का त्योहार को अब गिनती के दिन रह गए हैं। बुधवारकी शाम से देर रात तक बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। ईद की खरीदारी को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मध्यरात्रि तक दुकानें खुली रह रही है। कपड़ा, जूता-चप्पल के साथ ही सेवईं की दुकान पर भी भीड़ है। हालांकि ईद के चांद रात दालमंडी में लोग पूरी रात खरीदारी करते हैं। 25 रोज़ा मुकम्मल होने के साथ ही दालमंडी, लोहता, नई सड़क, पीलीकोठी, वरुणापार के पांडेयपुर, अर्दली बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही रोजेदार ईद की खरीदारी में जुटे रहे। कास्मेटिक, कपड़ा, इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। कलरफुल काटन कुर्ता बाजार में छाया हुआ है। ग्राहक पार्टी वेयर कुर्ता पायजामा पसंद कर रहे हैं। भदऊ चुंगी स्थित सेवईं बाजार में भी लोगों की भीड़ है। सेवईं के साथ अन्य खाद्य सामग्री, मेवा शीतल पेय, की खरीदारी भी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रौनक छाई हुई थी।

Eid Mubarak (1) जिसने रमज़ान का रोज़ा रखा और रब के इम्तिहान में पास हुआ ईद उसी की

जो रमज़ान के इम्तेहान में पास हुआ उसी को ईद मनाने का हक है। दरअसल मज़हबे इस्लाम में सब्र और आजमाइश को आला दर्जा प्राप्त है। कहा जाता है कि रब वक्त-वक्त पर हर बंदों का इम्तेहान लेता है और उन्हें आज़माता है। ईद की कहानी भी सब्र और आज़माइश का ही हिस्सा है।

ईद का लुत्फ लेते बच्चे (फाइल फोटो) 

Varanasi (dil India live)। जो रमज़ान के इम्तेहान में पास हुआ उसी को ईद मनाने का हक है। दरअसल मज़हबे इस्लाम में सब्र और आजमाइश को आला दर्जा प्राप्त है। कहा जाता है कि रब वक्त-वक्त पर हर बंदों का इम्तेहान लेता है और उन्हें आज़माता है। ईद की कहानी भी सब्र और आज़माइश का ही हिस्सा है। यानी माह भर जिसने कामयाबी से रोज़ा रखा, सब्र किया, भूखा रहा, खुदा की इबादत की, वो रमज़ान के इम्तेहान में पास हो गया और उसे रब ने ईद कि खुशी अता फरमायी। दरअसल ईद उसकी है जो सब्र करना जानता हो, जिसने रमज़ान को इबादतों में गुज़ारा हो, जो बुरी संगत से पूरे महीने बचता रहा हो, मगर उस शख्स को ईद मनाने का कोई हक़ नहीं है जिसने पूरे महीने रोज़ा नहीं रखा और न ही इबादत की। नबी-ए-करीम (स.) ने फरमाया कि रमज़ान वो मुकदद्स महीना है जो लोगों को यह सीख देता है कि जैसे तुमने एक महीना अल्लाह के लिए वक्फ कर दिया, सुन्नतों और नफ़्ल पर ग़्ाौर किया, उस पर अमल करता रहा, वैसे ही बचे पूरे साल नेकी और पाकीज़गी जारी रखो। यह महीना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि अगर एक महीने की इबादत के बाद ईद की खुशी बंदों को रब देता है तो 12 महीने अगर इबादतों में गुज़ारा जाये तो जिन्दगी में हर दिन ईद जैसा और हर रात रमज़ान जैसी होगी। रमज़ान महीने की इबादत इसलिए भी महबूब है क्यों कि ये अल्लाह का महीना है और इस महीने के पूरा होते ही खुदा ईद का तोहफा देकर यह बताता है कि ईद की खुशी तो सिर्फ दुनिया के लिए ह। इससे बड़ा तोहफा कामयाब रोज़ेदारों को आखिरत में जन्नत के रूप में मिलेगा। पूरी दुनिया में यह अकेला ऐसा त्योहार है जिसमें कोईभी पुराने या गंदे कपड़ों में नज़र नहीं आता। अगर एक महीने की इबादत के बाद ईद मिलती है तो हम साल के बारह महीने इबादत करें तो हमारा हर दिन ईद होगा। तो हम क्यों न हर दिन हर महीना अपना इबादत में गुज़ारे।

आतिफ मोहम्मद खालिद

(शिक्षक, कमलापति त्रिपाठी इंटर कालेज वाराणसी)

VKM Varanasi main हुई क्रिएटिव राइटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता

बीएचयू की अर्पणा आनन्द प्रथम तथा डीएवी के विशाल कुमार रहें द्वितीय



Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में 25 march को शुरू हुए अर्थशास्त्र विभाग के अकादमिक मंच ‘Ecotalks’ के तहत् द्वि-दिवसीय युवा महोत्सव ‘अर्थोत्सव’ कार्यक्रम के दूसरे दिन 26 मार्च को क्रिएटिव राइटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं के अतिरिक्त बी.एच.यू, आर्य महिला पी.जी. काॅलेज, वसन्ता काॅलेज फाॅर वुमेन एवं डी.ए.वी.पी.जी. काॅलेज, वाराणसी के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के प्रथम चरण में क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अर्पणा आनन्द, छात्रा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम तथा विशाल कुमार, छात्र, डी.ए.वी.पी.जी. काॅलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतिस्पद्र्धा के निर्णायक मंडल प्रो. नीहारिका लाल, डाॅ. सुमन सिंह, डाॅ. अंजुलता सिंह रहे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कुल 39 छात्र/छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक सहभागिता की। इस स्पर्धा के निर्णायक मंडल प्रो. इन्दु उपाध्याय, विभागाध्यक्षा, अर्थशास्त्र विभाग, व.क.म., डाॅ. विजय कुमार, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, व.क.म.,डाॅ. रितेश कुमार यादव, सबा परवीन, अनीता प्रजापति रहे। इस प्रतिस्पद्र्धा में अर्थशास्त्र विभाग,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के उज्ज्वल तिवारी प्रथम व अर्थशास्त्र विभाग, बी.एच.यू. की ही अमिषा नारायण ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, (विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग डी.ए.वी.पी.जी. काॅलेज) विशिष्ट अतिथि रहे। प्रो. अनूप ने अर्थोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय की सराहना की तथा पार्लियामेंट्री डिबेट जैसी प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम को आयोजित कराने की बात कही। इस द्वि-दिवसीय अर्थोत्सव में अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओ ं- दिव्यांशी, जया, श्वेता, संज्ञा, सेजल, भार्गवी, मधुमिता, शिवांगी एवं अपराजिता इत्यादि ने अपनी सक्रिय एवं ऊर्जावान भूमिका से कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से सुगठित संचालन महाविद्यालय की छात्रा सुश्री दीक्षा एवं वैष्णवी ने किया।