Ghazipur (dil india live)। वेलफेयर क्लब की ओर से आज शनिवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर “हाय 2023 बाय 2022” कार्यक्रम अंतर्गत दुल्हन प्रतियोगिता कुश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिलदारनगर में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम सिंह कुशवाहा तथा संरक्षक वंशनारायण सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया। इस प्रतियोगिता मे छात्राओ ने दुल्हन का वेष धर कर जहाँ बीते वर्ष की विदाई को सिसक-सिसक कर प्रस्तुत की, वही नए वर्ष का स्वागत उत्साह पूर्वक बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति देकर किया। छात्राओं ने दुल्हन के रूप में सज धज कर सजीव प्रस्तुति की। इसके अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची रही। निर्णायक मण्डल के अनुसार तजीना को प्रथम, खुशबू यादव तथा अर्चना कुमारी को दूसरा स्थान तथा तीसरे स्थान पर रिशु, अलीना तथा मंतसा का चयन किया गया, जबकि प्रियंका कुमारी, अरुणा, सोफिया, मुस्कान, नगमा खातून तथा गुल्फसा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में आकाश शर्मा, पूनम यादव तथा पार्वती गुप्ता रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा पीआरओ सूर्य रेख मणि तथा परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया जबकि क्लब महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिंकू यादव तथा सचिव शहाना जहां ने निर्णायक मंडल के सदस्यों तथा स्कूल के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से शशिबाला सिंह, कुमारी मरियम तथा सच्चिदानंद मौर्य ने निर्णायक मंडल के सदस्यों का अभिनन्दन किया तथा कार्यक्रम का संचालन लालसा सिंह एवम किरन ने किया। इस मौके पर रीता सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा
Mohd Rizwan Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें