शनिवार, 24 दिसंबर 2022

Nabi ki shan me buland hua natiya kalam

Varanasi (dil india live). अंजुमन गरीब नवाज़ फाटक, शेख सलीम, (बगीचा) जेरे एहतमाम जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन शनिवार को देर रात शुरू हुआ। आयोजन में बैरूनी व मुकामी दर्जनों अंजुमने शिरकत करने और नात-ए-पाक का नजराना पैश करने पहुंची हुई थी। देर रात तक नहीं की शान में एक से एक नातियां कलाम फिजा में बुलंद हो रहे थे।

कार्यक्रम में अंजुमन अलविया, अंजुमन फलाहे दीन, अंजुमन गुलामाने वारिस, अंजुमन तकरीबाते इस्लाम, अंजुमन मुहिब्बाने अहले बैत, अंजुमन इलाहिया, अंजुमन शाहीन-ए-इस्लाम, अंजुमन चरागे इस्लाम, अंजुमन बज्ने अनवारे सूफिया, अंजुमन फारूकिया, अंजुमन गुलशने रसूल, अंजुमन कारवाने हरम, अंजुमन मुजाहीदीने-ए-इस्लाम, अंजुमन अस्हाब-ए-मोहम्मद, अंजुमन इरफानिया, अंजुमन इस्लातुल इस्लाम, अंजुमन फारूकिया, अंजुमन गुलामाने सहाबा, अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा, अंजुमन शाहे मदिना, अंजुमन सुन्नते रसूल, अंजुमन पंजतन पाक आदि कलाम पेश करने आ चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक नातियां कलाम के बोल से समूचा इलाका गूंज रहा था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...