सोमवार, 12 दिसंबर 2022

Majlis me Moulana Haider Abbas bole

जनाबे फातिमा बड़ी अजीम शख्सियत की मालिक



Varanasi (dil india live). अर्दली बाजार में बेला हैदर जै़न के संयोजन में इमामबाड़ा मीर गुलाम अब्बास में अय्यामे फातमी के सिलसिले से तीन दिवसीय मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैयद हैदर अब्बास (गोपालपुर सीवान) ने कहा कि जनाबे फातिमा की शक्सियत बड़ी ही अज़ीम है। जिसके बारे में खुद मसीही लेखक सुलेमान कततानी लिखता है कि मुझे अफसोस है कि मैंने फातिमा की फजीलत को एक आम कागज और एक आम कलम से लिखा, उनकी फजीलत लिखने के लिए इतना जरूरी है कि गुलाब की पत्तियां हो और अतरो मुश्क की रौशनाई हो उससे फातिमा की फजीलत को लिखा जाए, लिहाजा हमें चाहिए के अदबे फातमी को सीखें और उसे अपनाएं और जनाबे सैयदा की तरह परवरदिगार की कुरबत तलब करें ताकि हमारी दुनिया और आखिरत दोनों कामयाब हो सके।

पेशखानी नबील हैदर, दर्द भरे नौहे ज़ैद अली ने पेश किया।मजलिस मे शिरक़त करने वाले मुख्य मोमनिनो में हाजी अबुल हसन, एजाज़ अब्बास, ज़फ़र अब्बास, हसन मेंहदी कब्बन, फिरोज़ नकवी, मेराज रिज़वी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...