बुधवार, 7 दिसंबर 2022

Pm modi के Varanasi में अटेवा ने निकाला विरोध मार्च

एनपीएस, निजीकरण के विरोध में जलाया कैंडल, निकाला मार्च 

शिक्षकों कर्मचारियों ने शहीद डॉ. रामाशीष सिंह को अंबेडकर पार्क में दी श्रद्धांजलि




Varanasi (dil india live), अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की ओर से बुधवार की शाम को जिला मुख्‍यालय के पास, कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में शहीद डॉ.राम आशीष सिंह की 6 वीं पुण्‍यतिथि‍ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, और कैंडल मार्च निकालकर एनपीएस, निजीकरण का विरोध किया गया। अटेवा के ज़िला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त की अध्यक्षता और ज़िला महामंत्री बीएन यादव के संचालन में हुए कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने कहा कि, सात दिसंबर 2016 को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में पुलिस लाठीचार्ज में स्व. डॉ. राम आशीष  सिंह शहीद हो गए, जिसके बाद से ही देश भर में आक्रोश फैल गया।अटेवा का संकल्प है कि पुरानी पेंशन बहाल कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।जिला संरक्षक राम चंद्र गुप्ता ने कहा कि, इस पुण्यतिथि पर पेंशन संकल्‍प दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा करके स्व. डॉ. राम आशीष  सिंह जी को याद किया गया।

इस अवसर पर ज़िला महामंत्री बीएन यादव ने कहा कि पेंशन हमारा हक़ है, इसे हम लेकर रहेंगे, जब सांसद विधायक को एक नहीं चार चार पेंशन मिल सकती है तो 35 साल सेवा करने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं मिल सकती। हालांकि डॉ. राम आशीष सिंह की शहादत, पेंशन पुरुष विजय कुमार बन्धु के कुशल नेतृत्व, अटेवा/NMOPS के जांबाज़ साथियों/वीरांगना बहनों की तत्परता, तन्मयता और जुझारू तेवर ने ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल कराई है, लेकिन इस बात को विशेष ध्यान देना है कि सत्ताधारियों की चूलें हिलाना अभी बाकी है।

ज़िला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आगामी 18 दिसंबर रविवार को बीएलडब्लू (बरेका) में पुरानी पेंशन बहाली/ निजीकरण के विरोध में अटेवा, रेलवे एवं एनएमओपीएस संगठन की ओर से एक भव्य कार्यक्रम होने वाला है जिसमें भारी संख्या में पेंशन विहीन कर्मचारी भाग लेंगे, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु मुख्य अतिथि होंगे।

         कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि सभा में सत्येंद्र कुमार राय-अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष, रामचंद्र गुप्ता-जिला संरक्षक, पूर्व ज़िला संयोजक विनोद यादव, प्रदेश आईटी सेल सहमीडिया प्रभारी नीतीश प्रजापति, जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त, जिला महामंत्री बीएन यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, ज़िला सहसंयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, जिलामंत्री जफर अंसारी, शैलेश कुमार, संगठन मंत्री अजय कुमार यादव,शशांक रंजन,अंजनी कुमार सिंह,संयुक्त मंत्री इमरान अंसारी,संतोष कुमार सिंह, चिराग अली, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, आय व्यय निरीक्षक शकील अंसारी, सत्येंद्र कुमार, गिरीश चंद्र यादव, अजीत सिंह तेवर, अब्दुर्रहमान,शेख आरिफ़ रुस्तम, बी एन ठाकुर,संदीप यादव, ओम प्रकाश शर्मा, सारिका दुबे, रीता सिंह,  ज्योत्सना अग्रवाल, अनीता शुक्ला, संध्या शर्मा, बेबी फातिमा, नमिता सिंह, लल्लन यादव,परमानंद यादव,धर्मेंद्र,अजीत सिंह तेवर,विनोद कुमार यादव,शैलेश कुमार, शशांक शेखर, शेषनाथ पाल, मानसिंह, बृजेश कुमार सहित अनेक सक्रिय साथी उपस्थित थेl 

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...