रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतियों ने किया दर्शकों को निहाल
Varanasi (dil india live). थेलमा डेविड मेमोरियल स्कूल मलदहिया का वार्षिकोत्सव प्रधानाचार्य निहारिका महापात्रा के संयोजन व निदेशक और संस्थापक सुदीप महापात्रा की अगुवाई व फादर आनंद कि मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया। चौकाघाट के सांस्कृतिक संकुल में हुए इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को निहाल कर दिया। अलग अलग राज्यों कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता लोगों को खूब पसंद आती। कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के बीच बीच में दर्शन दीर्घा से बजने वाली तालियां कार्यक्रम कि सफलता कि कहानी पर स्वयं मुहर लगा रहीं थीं।
इस दौरान जहां यीशु जन्म की झांकी बच्चों ने प्रस्तुत की वहीं धरती पर उनके शांति और अमन के दिखाये गये रास्ते पर चलने की अपील की गई। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मयूर डांस, भांगड़ा, लावणी व गिद्दा आदि की प्रस्तुति करके एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार रूप दिया। कार्यक्रम में आये हुए तमाम गेस्ट ने नन्हीं प्रतिभाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की।अंत में राष्टगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें