बुधवार, 28 दिसंबर 2022

कैमेलिया social welfare society ने सरकार के portal में बनाई जगह

CSC vle के रूप में पाया स्थान




Varanasi (dil india live). कैमेलिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने सरकार के एक पोर्टल में सीएससी वीएलई के रूप में स्थान प्राप्त किया है। सोसाइटी इस के माध्यम से सरकार की सभी स्कीमों को समाज के सभी जरूरत मंडो को अवगत करा ऐगी । साथ ही सरकार दुवार एक योजना जो कि न्याय विभाग की तरफ से सीएससी–पीएलवी चलाई जा रही है, उसमें सभी वर्गों के लोग जैसे महिला या पुरुष जो सोशल worker है उनको इसका अवसर प्रदान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...