शनिवार, 31 दिसंबर 2022

Nps थोपने के विरोध में सैकड़ों शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

बोले शिक्षक : एनपीएस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं 




Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर नई पेंशन योजना (एनपीएस) में जबरदस्ती कटौती एवम् उक्त स्कीम को मनमाने तरीके से शिक्षकों पर जबरन थोपे जाने तथा वित्त नियंत्रक प्रयागराज के तानाशाह पूर्ण वेतन रोकने संबंधी आदेश के विरोध में एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ज़िला महामंत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र नाथ यादव के नेतृत्व में विकास क्षेत्र चिरईगांव के परिषदीय बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्र अनुदेशक साथियों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आशापुर चिरईगाव पर भारी संख्या में उपस्थित होकर विशाल धरना दिया, साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव को सौंपा गया। धरने में उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ  चिरईगांव सहित अटेवा , प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ अनुदेशक संघ के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

       धरने को संबोधित करते हुए जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र नाथ यादव ने वित्त नियंत्रक द्वारा जारी तुगलकी आदेश वापस नहीं लिए जाने की स्थिति में  शिक्षकों का अहवाहान किया की एक जुट होकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया जाय। जरूरत पड़ी तो शिक्षक प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार रहे। धरने को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी, अटेवा के जिला महामंत्री बी एन यादव ,जिला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव ,विशिष्ट बीटी सी संघ के जिला मंत्री अशोक यादव, प्राथमिक संघ 1160 के जिला अध्यक्ष महेंद्र बहादुर, डाक्टर सतेंद्र सिंह यादव ,सहित गिरीशचंद्र यादव, राकेश कुमार, यशपाल यादव, बिपिन मिश्रा, प्रमोद सिंह यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, मुन्ना प्रसाद, प्राथमिक के मंत्री शैलेंद्र पांडेय, जूनियर के मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, प्रीति शुक्ला आदि ने संबोधित किया।

         धरने में मुख्य रूप से बी एन यादव, एहतेशामूल हक, दशरथ मौर्य, आरती गौतम, सुनीता जैसवार, संतोष कुमार , गोबिंद यादव,अरुण यादव,अरुण चौबे, परथेश्वर पांडे,अजय यादव, संदीप यादव, प्रमोद पटेल, शकील अंसारी, सारिका दूबे, हामिदा बेगम, आरती देवी, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रशांत उपाध्याय, अरबिंद यादव, कमलेश सिंह यादव, नौशाद अंसारी, शशिकला, राहुल यादव, केशरी रमेश सिंह यादव, मनकेशरी यादव, नीलम त्रिपाठी, अनिता यादव, विद्या यादव, इकबाल बानो, निर्मला सिंह, मीरा मिश्रा, शशिबाला यादव,घनस्याम पटेल केशरी कुमार पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...