बुधवार, 7 सितंबर 2022

redcross socity ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


Ghazipur (dil india live). रेडक्रास सोसायटी गाजीपुर के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला चिकित्सालय के सी एम एस, रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष सरदार दर्शन सिंह ने किया। इस अवसर पर विजया शंकर वर्मा, शमीम अब्बासी, अशोक अग्रहरि, नवीन जायसवाल, उमेश श्रीवास्तव, विरेन्द्र सिंह, गोपाल, संजय यादव, रमेश यादव आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

सर्व प्रथम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने फीता काट कार रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उसके बाद रक्तदान करने वालो में संजय वर्मा सभासद, व मनोज वर्मा ने सर्व प्रथम रक्तदान किया। उसके बाद बी एस ऐ महोदय ने अपने कर्मचारियों के साथ रक्तदान किया । कार्य क्रम 3बजे कार्य क्रम में डॉ 0 पार्थ शारिथी गुप्ता, अच्छे लाल कुशवाहा और ब्लड बैंक प्रमुख साकेत का कैम्प में सभी ने सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...