गुरुवार, 1 सितंबर 2022

Kashi teachers club ने तीजोत्सव में किया धमाल



Varanasi (dil india live). काशी टीचर्स क्लब और उ०प्र० महिला शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में सौभाग्य के पर्व तीज के उपलक्ष्य में  तीजोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति से किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रीति सिंह एवं मीना अग्रवाल उपस्थित रहीं। 

परम्परा को जीवंत बनाए रखने, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सदस्यों द्वारा पारम्परिक गीतों एवं कजरी गीतों की मोहक प्रस्तुति द्वारा किया गया।भारतीय परिधान में सुसज्जित महिलाओं के बीच तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी को तीज की शुभकामना एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छवि अग्रवाल द्वारा की गयी। कार्यक्रम में रागिनी,गीता, सुनीता,शिप्रा,वंदना, मनीषा,ममता,निशि,क्षमा,श्वेता कल्पना,हेमप्रभा,मधु,रीता,वेणु, सुधा, सहित बड़ी संख्या मे वाराणसी मंडल की महिला टीचर्स सम्मिलित रहीं। काशी टीचर्स क्लब की संस्थापक छवि जी ने बताया कि शिक्षकों की दिनचर्या से हटकर आत्मविश्वास वृध्दि एवं उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु इस मंच का गठन किया गया है इसके माध्यम से वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिससे सभी की प्रतिभा को निखार कर उसे प्लेटफार्म देकर बढ़ावा दिया जाता है जिससे महिला शिक्षक स्वयं के लिए भी कुछ समय निकाल सकें और अपना व्यक्तित्व निखार सकें। सभी प्रतिभागियों का नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। अंत में सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय दिया गया जिसमें सर्वसम्मति से वंदना तीज क्वीन चुनी गयीं।

ऑनलाइन फोटोजेनिक तीज क्वीन प्रतियोगिता में माधुरी विजेता रहीं, वहीं अनुराधा यादव रनर अप रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में मृदुला, शिखा और गौरी ने बाजी मारी। तीज पर आधारित प्रश्नोत्तरी गेम की विजेता अंकिता सिंह बनीं। तथा कजरी गायन प्रतियोगिता में किरण और नीतिशा का जलवा रहा। अंत में सभी सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति का धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...