गुरुवार, 1 सितंबर 2022

Kashi प्रबुद्ध महिला मंच ने मनाया तीजोत्सव



Varanasi (dil india live). काशी प्रबुद्ध महिला मंच की ओर से भेलूपुर स्थित होटल डायमंड में तीज एवं शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रिंसिपल कमलेश गुप्ता को जहां सम्मानित किया गया वहीं गणपति की अराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

तीज के उपलक्ष में कजरी गीत की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। सजी धजी महिलाओं ने कैटवॉक कर विभिन्न टाइटल्स जीती व उत्सव से संबंधित हाउजी भी खेली गयी। कार्यक्रम में अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने अध्यक्षता  किया। संयोजन रेनू कैला का रहा तो धन्यवाद शोभा कपूर ने दिया। रीता अग्रवाल, रीता भट्ट, ममता पंड्या, प्रिया अग्रवाल, किरण अग्रवाल, ममता जायसवाल आदि सदस्यों ने जमकर धमाल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...