सोमवार, 5 सितंबर 2022

Bharat Ratna मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर निकाला शांति मार्च


Varanasi (dil india live). भारत रत्न संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर छावनी स्थित वाराणसी धर्म प्रान्त के  डॉक्टर बिशप यूजीन जोसफ के नेतृत्व में सेंट मेरीज से पैदल शांति मार्च निकाला गया। यह मार्च लाल गिरजाघर चौराहा पहुंचा। वहां मदर टेरेसा कि प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा हुई। 

इस मौके पर फादर, सिस्टर्स के अलावा मौजूद छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर उन्हें याद करते हुए नमन किया। प्रार्थना सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता महफूज आलम सिद्दीकी एडवोकेट, गांधीवादी डा. मोहम्मद आरिफ, फादर थॉमस, फादर पीटर, फादर जॉन पॉल, फादर बाला स्वामी, सिस्टर एनवीटा, सिस्टर श्रुति, सेंट मेरीज स्कूल की टीचर्स सुजाता, रोमा, निवेदिता आदि ने मदर टेरेसा प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...