रविवार, 11 सितंबर 2022

The modern पब्लिक स्कूल के छात्र सलमान ने किया नीट क्वालीफाई


Varanasi (dil india live). बड़ी बाजार स्थित द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बुनकर छात्र मोहम्मद सलमान पुत्र अब्दुल अलीम अंसारी ने नीट मेडिकल परीक्षा 2022 में 646(OBC रैंक 1791) अंक हासिल कर पूरे स्कूल के शिक्षकों को गौरवान्वित किया है।

 स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफा अंसारी का कहना है कि छात्र सलमान एक बुनकर परिवार से आता है, और यह शुरू से ही अपनी कक्षा में मेधावी छात्र रहा है। छात्र सलमान ने नीट परीक्षा में इतने अंक आने पर पूरा श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ स्कूल के अध्यापकों को दिया, जिन्होंने एक अच्छा मार्ग दर्शन दिया,और उनकी दुआएं हमेशा मेरे साथ रही।

इस हर्ष के मौके पर प्रिंसीपल अब्दुल वफा ने कहा की सलमान एक मेधावी,होनहार,निष्ठापूर्वक, और मेहनती लड़का है, और मेरी दुआ है की वह एक अच्छा चिकित्सक बनकर समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा और देश का नाम भी रौशन करेगा।इस मौके पर स्कूल के शिक्षक तथा शिक्षिका सोफिया अहमद, रोजीना, रहमतुल्लाह, अंकित, जफर, इत्यादि ने छात्र मोहम्मद सलमान को दुआ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...