Varanasi (dil india live) 10/09/2022 को हज-ए-उमरा पर वाराणसी से पचास जायरीन रवाना होंगे। उमरा पर जाने के लिए सरकार द्वारा वीज़ा दिया जाता है। जायरीन टूर & ट्रेवल के माध्यम से उमरा पर जाते है। उमरा पर जाने वाले ये सारे जायरीन खिदमते खल्क फाउंडेशन के बैनर तले जा रहे है । इनके जाने से पहले पूर्व संध्या पर पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी के नवापुरा आवास पर उमरा पर जाने वाले सारे जायरीन को टिकेट, वीज़ा, पासपोर्ट और एहराम आदि चीजे मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल समद अंसारी के हाथो दिया गया। इस मौके पर खिदमते खल्क फाउंडेशन के सदस्य एवम् पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की हज पर एवम् उमरा पर जाने वाले जायरीन की खिदमत करना बहुत ही नेक कार्य है और ये कार्य खिदमते खल्क फाउंडेशन के लोग कर रहे है ये फाउंडेशन बहुत ही कम खर्च पर लोगो को उमरा कराती है ताकि ज्यादा से ज्याद लोग हज-ए-उमरा पर जा कर खाने काबा की जियारत कर सके खिदमते खल्क फाउंडेशन से जुड़े लोग पिछले कई सालो से लोगो की खिदमत कर रहे है । खिदमते खल्क फाउंडेशन के हाजी अब्दुल वहाब ने उमरा पर जा रहे सभी जायरीन का स्वागत एवम् खैरमखदम किया। संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता मो. शाहिद ने किया । इस मौके पर हाजी अब्दुल समद अंसारी, अनवरुलहक़ अंसारी, हाजी मंजूर, मौलाना हाजी रेयाज कादरी, हाजी ओकास अंसारी, हाजी अब्दुल वहाब अंसारी, अयूब अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop
संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...

-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें