रविवार, 15 जून 2025

Varanasi Main stall लगाकर किया राहगीरों कि खिदमत

भीषण गर्मी से निजात की बेहतरीन कोशिश 



  • Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). साहबी-ए-रसूल हज़रत उस्मान गनी (रजि.) की शहादत पर जहां घरों में फातेहा और नज़र दिलाई गई वहीं शहर में कई जगहों पर भीषण गर्मी से निजात के लिए दुआएं मांगी गई और पानी व शर्बत का स्टाल लगाए गए, जहां से आने जाने वालों की प्यास बुझाई गई। 


मस्जिद रंगीले शाह दालमंडी 

आज 15 जून इतवार बाद नमाज़ ज़ोहर दालमंडी की मस्जिद रंगीले शाह के बाहर ऑल इंडिया ताजुश्शरिया फाउंडेशन ट्रस्ट दालमंडी के जानिब से इस गर्मी में शर्बत का इंतज़ाम किया गया। ज़ेरे सरपरस्ती सैयद वली मियां और ज़ेरे सदारत मौलाना सैफ़ी सिबतैनी के हुक्म पर ये काम अंजाम दिया गया। इस मौके पर हाफ़िज़ फ़ैज़ रजा, अफ़ज़ल रजा, शाहिद अख्तर, फारुख खां, गुड्डू, शफीक अहमद आदि व्यवस्था में जुटे हुए थे।



गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF)

वाराणसी में गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) के माध्यम से मुफ्त ठंडे पानी का स्टाल लगाकर भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने की कोशिश की गई। जहां गर्मी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है ऐसे में पीने के पानी की कमी सबसे ज्यादा राह चलते लोगों, बस अड्डों व बाजार आदि में रहती है। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा जमुना टॉकीज के सामने सवेरा हॉस्पिटल के पास पानी का भव्य स्टॉल लगाया गया। इसमें राह चलते लोगों ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और राहत की सांस ली। स्थानी लोगों ने तारीफ की इस कार्य की सराहना की और प्रोत्साहित किया। इस भीषण गर्मी में प्यासे लोगों को पानी पिलाने के लिए उपलब्धता न केवल अस्थाई राहत देती है बल्कि पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करती है। 


इस मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के वाराणसी के डिवीजनल अध्यक्ष डॉक्टर मोबाशिर ने बताया कि गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन दावते इस्लामी की एक सामाजिक और कल्याणकारी संस्था है जिसका मकसद लोगों की सेवा करना है। यह विभिन्न तरीकों से समाज के लोगों की सेवा करता है। जैसे सर्दी के मौसम में गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करता है गर्मी में पानी पिलाता है और पौधारोपण के मौसम में पौधे लगाने के साथ ही साथ समाज में स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान समय-समय पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन करता और गरीबों को राशन किट वितरित करना इस विभाग का प्रमुख एवं विशेष कार्य है। उन्होंने कहा है कि जो कोई भी इस नेक कार्य में हिस्सा लेना चाहता है वह हमसे संपर्क करें इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में जिला अध्यक्ष डॉक्टर साजिद अत्तारी, मोहम्मद वसीम हाशमी, मुस्तकीम अत्तारी, शमीम अत्तारी, वसीम अत्तारी, कारी शाहिद आज़मी, हाफिज इमामुद्दीन अत्तारी आदि लोगों ने मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

हत्यारे ने मां के सामने कर दी उसकी नर्स बेटी की हत्या

अपनी बहू पर मां ने लगाया कत्ल का इल्ज़ाम, हत्या कर फरार हो गए क़ातिल

सरफराज अहमद 
Hathras (dil India live). हाथरस में अलीगढ़ रोड तहसील सदर के गेट के ठीक सामने एक बेटी को उसकी ही मां के सामने हौसला बुलंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे वहां कोहराम मच गया। हत्यारे समाचार दिए जाने तक फरार बताए गए हैं। 
समाचार में बताया गया है कि हाथरस के डीएम के ड्राइवर की बेटी को बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मार दी जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतका की मां ने अपनी पुत्रवधू के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका मथुरा के जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी।

डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा अपने परिवार के साथ तहसील सदर में रहते है। उनकी बेटी टिवक्कल उर्फ कल्पिता शर्मा उम्र 24 वर्ष ने प्रेमरघु पैरामेडिकल कालेज से जीएनएम करने के बाद जिला अस्पताल मथुरा में स्टाफ नर्स के पद पर काम कर रही थी। शनिवार की देर शाम वह अपनी मां उर्मिला देवी के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। जैसे ही मां बेटी तहसील के गेट पर आई तो पहले से ही घात लगाये बैठे बुलेट बाइक सवार दो हमलावर आये और कल्पिता को गोली मार दी। गोली उसके हाथ से रगड़ती हुई सीधे सीने में जा लगी। इतने में मां की चीख निकल पड़ी और आसपास के लोग दौड़े चले आये, लेकिन तब तक हमलावर भाग निकलने में सफल हो गये।


सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उनकी ही पुत्रवधू ने अपने दोस्तों से मिलकर कराई है। उनका पुत्रवधू से करीब दो साल से विवाद चल रहा है। पुत्रवधू ने तलाक का मुकदमा डाल रखा है। इसलिए उसकी बेटी की हत्या सीधे तौर पर पुत्रवधू ने अपने दोस्तों से कराई है। मां ने बताया है कि कल्पिता अपने दो भाईयों के बीच अकेली बहन थी।
एसपी चिंरजीवनाथ सिन्हा ने कहा, तहसील सदर के सामने मां बेटी स्कूटी से जा रही थी। तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने बेटी को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की मां ने पुत्रवधू के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने दो नाम भी बताए है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्यारे फरार है पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

शनिवार, 14 जून 2025

Varanasi main इस इलाके में बिजली विभाग के छापे से मचा हड़कंप

बेनियाबाग फीडर के काली महाल, फाटक शेख सलीम, हंकार टोला आदि में बिजली चेकिंग

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live)। बेनियाबाग फीडर के काली महल क्षेत्र से लेकर शेख सलीम फाटक, हंकार टोला बगीचे, नई सड़क आदि क्षेत्रों में बिजली विभाग के छापे से शनिवार को हड़कंप मच गया। जेई गजेंद्र श्रीवास्तव वह रवि की अगुवाई में मौके छापेमारी कर दर्जनों मकानों व दुकानों में विद्युत कनेक्शन और बिजली चोरी चेक की गई। इस दौरान डायरेक्टर, एक्ससीएन एसडीओ समेत बिजली विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अचानक पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान कनेक्शन की जांच, किसने कितने वाट का मीटर लगवाया है और बिजली की खपत कितनी है, कहां कहां बिजली चोरी हो रही है टीम लगातार जांच कर रही थी। इस दौरान ज्यादा जगहों पर खपत ज्यादा और मीटर का कम वाट का कनेक्शन लिए जाने की शिकायत मिली इस पर लोगों को लोड बढ़वाने की हिदायत दी गई।

Hazrat सैयद जलालुद्दीन शाह Mushkil कर दें Aasaan

सैयद जलालुद्दीन शाह के उर्स में गूंजा नूरानी कलाम

Sarfaraz/Rizwan 

Varanasi (dil India live). वराणसी में हज़रत सैयद शेख जलालुद्दीन शाह उर्फ हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा का दो दिनी सालाना उर्स पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। अब्दुल हलीम  गुलशेरी की अगुवाई में उर्स जुमा को शुरू हुआ था। उर्स में आज दूसरे रोज पीडब्लूडी रोड कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज परिसर स्थित बाबा का दर नूरानी कलाम की आवाज से गुलज़ार था जहां लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इस दौरान सुबह दूसरे रोज फजर की नमाज के बाद मौजूद लोगों ने पाक कुरान की तेलावत की। 


कुरानख्वानी का सिलसिला जोहर की नमाज के बाद तक चलता रहा। इस दौरान लंगर भी चल रहा था। हजरत सैय्यद शैख जलालुददीन उर्फ मुश्किल आसान शाह रह का यह उर्स ज़ेरेसरपरस्ती हुजूर साहिबे सज्जादा सूफी ख्वाजा दिल बहार हसन शाह की अगुवाई में मनाएं जा उर्स में बाबा का आस्ताना विद्युतीय रौशनी से जगमगा रहा था। चादरपोशी व महफिले समां का आयोजन किया गया। बाद नमाजे ईशा हल्काए जिक व महफिले समां व बरोज इतवार बाद नमाजे फजर कुल शरीफ होगा। 





इससे पहले बाद नमाज फज्र पाक कुरान की तेलावत की गई तो बाद नमाज़ जोहर लंगर में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। ऐसे ही मिलाद बाद नमाज मग़रिब व बाद नमाज ईशा नातिया मुशायरा व गुस्ल का एहतमाम किया गया। अब्दुल हलीम गुलशेरी की अगुवाई में हुए नातिया मुशायरे में मशहूर शायर अहमद आज़मी, शमीम गाजीपुरी, निज़ाम बनारसी आदि शायरों ने कलाम पेश किया। 

DM Varanasi ने Lanka थाने में सुनीं जनसमस्याएं

बोलें डीएम राजस्व-पुलिस की टीम मिलकर सही व्यक्ति को दिलाएं न्याय

फरियादियों के शिकायतों का समाधान त्वरित व समयान्तर्गत हो: डीएम 

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को डीसीपी काशी गौरव वंशवाल के साथ लंका थाने पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।  उन्होंने पिछले समाधान दिवसों में आई शिकायतों के निस्तारण की भी जानकारी ली। 

जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के शिकायतों का समाधान त्वरित व समयान्तर्गत हो। कहा कि राजस्व व पुलिस की टीम मौका मुआयना करके हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। इस मौके पर संबंधित क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Varanasi Main CNB का हबीबपुरा में छापा एक गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर से बेचता था प्रतिबंधित नशीली दवाएं 

सरफराज अहमद 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) ने चेतगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुरा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर एक करोड़ रुपये से अधिक की एनआरएक्स श्रेणी की दवाएं जब्त की हैं। इस दौरान दुकान संचालक प्रमोद कुमार वर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह कार्रवाई नारकोटिक्स गाजीपुर और लखनऊ की संयुक्त टीम ने अधीक्षक एस.के. सिंह और के.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में की। छापेमारी के बाद से अवैध तरीके से भंडारण कर दवा बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर 10851 टैबलेट्स: ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम, क्लोनाजेपाम जैसी नशीली दवाएं,1026 बोतलें कोडीन फॉस्फेट सिरप बरामद किया। इस दौरान कोई वैध कागजात या लाइसेंस उपलब्ध नहीं मिला और न ही मेडिकल स्टोर पर बिक्री और भंडारण की कोई अधिकृत अनुमति नहीं मिली।

इस तरह हुई कार्रवाई?

टीम को सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर इस तरह की दवाएं धड़ल्ले से बेचीं जा रही है। इस आधार पर बनाई गई टीम ने हबीबपुरा स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जब वहां मौजूद दवाओं के वैध कागज़ मांगे गए तो दुकान संचालक प्रमोद वर्मा कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह दवाएं दवामंडी से बगैर बिल के खरीद कर नशे के लती लोगों को बेचता था।

क्या है एनआरएक्स दवाएं, क्या है कानून

नारकोटिक्स अधीक्षक केके श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम और क्लोनाजेपाम जैसी दवाएं एनआरएक्स (New Refill Prescription) श्रेणी में आती हैं।इन्हें सिर्फ डॉक्टर की लिखित पर्ची पर ही बेचा जा सकता है। हर बार खरीदने के लिए नया प्रिस्क्रिप्शन ज़रुरी होता है। इसकी बिक्री और भंडारण के लिए लाइसेंस अनिवार्य होता है। उन्होंने कहा कि टीम यह पता लगाने में जुटी है कि दवाएं किस थोक व्यापारी से खरीदी गई थीं और क्या उसमें कोई और नाम भी शामिल है।

Varanasi Main Hazrat Mushkil Aasaan शाह बाबा का उर्स शुरू

विद्युतीय रौशनी से जगमगा उठा हज़रत मुश्किल शाह बाबा का आस्ताना 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). हज़रत सैयद शेख जलालुद्दीन शाह उर्फ हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा का दो दिनी सालाना उर्स पूरी अकीदत और एहतराम के साथ जुमा को शुरू हो गया। अब्दुल हलीम  गुलशेरी की अगुवाई में शुरू हुए उर्स में पहले रोज बाबा के मिंट हाउस रोड, पीडब्लूडी कालोनी कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इस दौरान बाबा का आस्ताना विद्युतीय रौशनी से जगमगा रहा था।


इस दौरान बाद नमाज फज्र पाक कुरान की तेलावत की गई तो बाद नमाज़ जोहर लंगर में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। ऐसे ही मिलाद बाद नमाज मग़रिब व बाद नमाज ईशा नातिया मुशायरा व गुस्ल का एहतमाम किया गया। अब्दुल हलीम गुलशेरी ने बताया कि ऐसे ही दूसरे रोज फजर बाद पाक कुरान की तेलावत के लिए कुरानख्वानी, लंगर, चादरपोशी व महफिले समां का आयोजन किया जाएगा। बरोज सनीचर बाद नमाजे ईशा हल्काए जिक व महफिले समां व बरोज इतवार बाद नमाजे फजर कुल शरीफ होगा। हजरत सैय्यद शैख जलालुददीन उर्फ मुश्किल आसान शाह रह का यह उर्स ज़ेरेसरपरस्ती हुजूर साहिबे सज्जादा सूफी ख्वाजा दिल बहार हसन शाह की अगुवाई में होगा।