सोमवार, 30 सितंबर 2024
Kamlapati Tripathi Inter College में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कल
Varanasi (dil India live). कमलापति त्रिपाठी ब्वायज़ एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज, कैण्ट के संयुक्त तत्वाधान में 01 अक्टूबर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों/छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना है। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं को अपने नवाचारी विचारों और प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। प्रदर्शनी प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक अवलोकनार्थ लगी रहेगी। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाएगा और विभिन्न विज्ञान विषर्यो पर आधारित प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित होंगे। विशेष आकर्षण प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अविष्कार, अनुसंधान और प्रयोगों पर आधारित मॉडल्स होंगे। इसमें पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान, रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) जैसे विषयों पर केंद्रित प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, प्रदर्शनी के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले विशेषज्ञों द्वारा प्रेरणादायक सत्र भी आयोजित किए जायेंगे। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद उ०प्र०) द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा एवं इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक और शिक्षा विशेषज्ञ भी होंगे जो छात्रों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करेंगे और उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत करेंगे।
चौबेपुर में गोली चली, युवक घायल
गोली चलने से सनसनी, घायल युवक बीएचयू रेफर
Varanasi (dil India live). चौबेपुर थानान्तर्गत रमना गांव में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक को गोली लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे जो धीरे-धीरे कहासुनी में बदल गई। इसी बीच बात बढ़ गई और ईश्वर यादव असलहा निकालकर अपने पिता को मारने के लिए गोली चला दी। गोली बीचबचाव कर रहे रितेश यादव उर्फ नेता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रमना को लग गई। रितेश के बाएँ कंधे पर गोली लगी है जो आर-पार हो गई। परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये वहाॅ से पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर गई है जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद गोली चलाने वाला ईश्वर यादव मौका देखकर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।
DAV PG College में हुआ विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम
विद्यार्थियों को एक्सपर्ट ने दिए सुरक्षित निवेश के टिप्स
Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को विनिवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मार्केट विशेषज्ञ प्रणय पंचोली ने विद्यार्थियों को बचत के साथ साथ निवेश के सुरक्षित तरीकों से अवगत कराया। महाविद्यालय के स्व.पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एक्सपर्ट प्रणय पंचोली ने बताया की जीवन मे यदि सुख और सुकून दोनों चाहिए तो अपने आर्थिक लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। इसके लिए कम उम्र से ही फाइनेंसियल प्लानिंग करना होगा, विद्यार्थी जीवन में अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखकर हम बड़े आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
प्रणय पंचोली ने बताया की बड़े आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत सारे साधन मौजूद है जिनमें म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर, एफडी, जमीन, स्वर्णाभूषण आदि शामिल है। हालाँकि निवेश में जोखिम की संभावना को देखते हुए किसी मार्केट विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल बाजार में विनिवेश के नाम पर कई तरह के जालसाज भी है जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। स्वागत उपाचार्य डॉ. राहुल एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. विजय नाथ दुबे ने दिया। संचालन एवं संयोजन डॉ. तरु सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. संजय कुमार साह, साक्षी चौधरी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका बहल, डॉ. शान्तनु सौरभ, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. सत्यार्थ बाँधल, डॉ. सोनल कपूर, गोपाल चौरसिया आदि प्राध्यापक सहित कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल रहे।
सभी मस्लकों के उलेमा आएं एक मंच पर, दिया इत्तेहाद पर ज़ोर
Varanasi (dil India live). जामा मस्जिद नदेसर में मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल बनारस के ज़ेरे एहतमाम तमाम मस्लकों के उलमा-ए-किराम का इसलाहे मुआशरा व इत्तेहाद ए उम्मत के आयोजन में एकजुट दिखाई दिए। आयोजन में कौंसिल के उलमा-ए-किराम ने अपने अपने मौज़ूवात पर खिताब किया। इज्लास की सदारत क़ौसिल के मौलाना हारून रशीद नक़्शेबंदी कर रहे थे तो ख़िताब मौलाना अहसन जमील मदनी, मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी, मौलाना सैयद ज़फरुल हुसैनी ने प्रोग्राम में क़ौसिल के शामिल उलमा ए किराम के अहम मौज़ुवात, इत्तेहाद ए उम्मत पर जोर दिया। कहां कि आज वक्त की ज़रूरत है की हम सब एक प्लेटफार्म पर आएं। आयोजन में शुक्रिया मौलाना इश्तियाक अली ने किया।
उलमा ए किराम के मुफ़ीद कलिमात से मिल्लत को फ़ैज़ेआब हासिल हुआ, मस्जिद के इमाम व ख़तीब मौलाना आसिफ़ ने क़ौसिल के अग़राज मक़ासिद और क़ौम मिल्लत की ज़रूरत और क़ौसिल की कार्यक्रदगी और क़ौसिल का तार्रुफ करवाते हुए निज़ामत फ़रमाई। जलसा सद्र हज़रत मौलाना हारून रशीद नक़्शेबंदी ने दुआएं कर प्रोग्राम का समापन किया। कौंसिल मस्जिद के इमाम व ख़तीब व मस्जिद कमेटी के तमाम ज़िमेदारानों खूसूसी मोहम्मद असलम, व तमाम मस्लक के हाज़िरीने मस्जिद तमाम मस्लक के उलमा-ए-किराम और तमाम सामेएइन और राब्ता कमेटी के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है जिनकी कोशिशों से यह प्रोग्राम बहुत कामयाब रहा। जिसमें कमेटी के ज़िम्मेदारों से मनाज़िर हुसैन, नदीम अहमद, फ़ैसल एक़बाल, आकिब, इरफान, आबिद, शौकत अली, कैफ़ी, शमशाद व अन्य बहुत से साथियों ने शिरकत किया व ज़िम्मेदारियों का निर्वाह किया।
Varanasi PNU CLUB के अनिल लालवानी अध्यक्ष निर्वाचित, सचिव बने धर्मेंद्र मिश्रा
पीएनयू क्लब के चुनाव में धर्मेंद्र ने दर्ज की बड़ी जीत
7 डेलीगेट्स भी चुनाव जीते
Varanasi (dil India live). वाराणसी के प्रतिष्ठित PNU क्लब के चुनाव में गहमागहमी के बीच अनिल लालवानी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की तो उनके साथ सचिव पद पर धर्मेंद्र मिश्रा ने चुनाव जीतकर परचम लहराया। इसके अलावा कमेटी के सात सदस्यों ने भी बड़े अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में कुल 835 सदस्यों में से 361 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार लालवानी और देव प्रमोद अग्रवाल में कांटे की टक्कर रही। वाराणसी में पीएनयू क्लब के वार्षिक चुनाव के बाद अध्यक्ष और सचिव समेत कार्यकारिणी पदों पर रविवार को चुनाव हुए। अध्यक्ष और सचिव के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे, वहीं कार्यकारिणी सदस्य पर पर 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। पीएनयू क्लब में मतदान के बाद मतों की गिनती शुरू होकर देर रात तक पूरी हो गई। कड़ी पुलिस सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। वर्ष 2024-25 के लिए गठित नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव में कुल 835 सदस्यों में से 361 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार लालवानी और देव प्रमोद अग्रवाल में कांटे की टक्कर रही।
वहीं दूसरी ओर सचिव पद पर गुरूदीप सिंह टीटू और धर्मेंद्र मिश्रा मैदान में रहे। चुनाव को लेकर दिनभर गहमागहमी चलती रही और अंत में परिणाम आने पर जीत दर्ज करने वाले खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई।
बता दें कि प्रभु नारायण सिंह यूनियन क्लब की स्थापना वर्ष 1937 में तत्कालीन काशी नरेश स्व.डॉ. विभूति नारायण सिंह ने की थी। वर्तमान में कुंवर अनंत नारायण सिंह क्लब के पैटर्न हैं, इस पद पर वह स्थायी सदस्य हैं।
रविवार, 29 सितंबर 2024
लोकतंत्र आईसीयू , संस्थाएं और समाज बीमार: रूपरेखा
तीनों नये कानून लोकतंत्र विरोधी सीमा आजाद
Varanasi (dil India live)। नागरिक समाज वाराणसी द्वारा भगत सिंह की 117 वीं जयंती पर "लोकतंत्र की चुनौतियां एवं नए भारत का निर्माण" विषय पर पराड़कर भवन, मैदागिन में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत में जनगीतकार युद्धेश ने "मिल जुल गड़े चला नया हिंदुस्तान", "ये ताना बाना बदलेगा" आदि गानों के माध्यम से जोशीला माहौल बनाया। इसके बाद प्रज्ञा ने पितृसत्ता पर एक बेहतरीन नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विनय द्वारा किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रेड यूनियन एक्टिविस्ट रहें वी के सिंह ने की। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम में घरेलू कामगार महिलाओं, बीएचयू के प्रोफेसरों, बुनकर समाज, किसान नेताओं, ट्रेड यूनियन नेताओं समेत तमाम तरह के लोग जो बनारस का प्रतिनिधित्व करते है। यह देश और समय फासीवादियों का नही है, बल्कि यह देश यहां के मेहनतकश तबको का, जनता का है। उन्होंने कहा कि यह दौर कितना भी भयानक क्यों न हो जाय लड़ने वाले हमेशा रहेंगे। फासीवाद कितना भी बढ़ जाय लेकिन आशा हमेशा रहेगी।
मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो रूप रेखा वर्मा ने कहा कि बुल्डोजर राज में 90 प्रतिशत घर मुसलमानों के गिराए जा रहे हैं। यह सरकार बांटने वाली सरकार है। मुस्लिमों में भी शिया और सुन्नी को बांट रहे, ब्राह्मण और ठाकुर को बांट रहें। उन्होंने कहा कि बीएचयू में आईआईटी बीएचयू के रेप के मामले में धरना हुआ जो सराहनीय है और उसके बाद आंदोलन करने वालों पर केस हुआ और आरोपियों को बेल मिली। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की आत्मा है कि जनता उसके केंद्र में होगी यानी जनता अपनी बात कह सकेगी, अपनी असहमति ज़ाहिर कर सकेगी और लोकतांत्रिक तरीकों का हनन होने पर धरना प्रदर्शन भी कर सकती है। सरकार के साथ जनता को भी अपने इन हकों को समझना होगा और जवाब मांगने की हिम्मत करनी होगी। यदि यह तीन शर्तें पूरी नहीं होती है तो लोकतंत्र मजबूत कभी नहीं हो सकता। 2014 से पहले भी लोकतंत्र कमज़ोर था लेकिन हम बिना खतरे के उनकी आलोचना कर सकते थे। जो अब नहीं है। अब लोगों पर देशद्रोह का इल्ज़ाम लगा दिया जाता है। लोकतंत्र इस समय आईसीयू में है, लोकतंत्र के सभी संस्थाएं और समाज बीमार है। अधिकार मांगने वाले लोगों को न सिर्फ़ जेल में डाला जा रहा है बल्कि अब ऐसे सभी लोगों को देशद्रोह के जाल में भी फंसा रही है। यूपी में नया धर्मांतरण कानून आया है जो बहुत खतरनाक है। शरजील इमाम, गुलफिशा तमाम सालों से जेल में पड़े हुए हैं। दूसरी तरफ़ निज़ाम खुलेआम चोर उचक्कों बलात्कारियों का समर्थन कर रही है। गुजरात सरकार ने हाल में सुप्रीम कोर्ट में अपील की है बिल्किस बानो के बलात्कारियों की रिहाई के लिए, क्या किसी देश में सरकार खुद बलात्कारियों की तरफ़ से अपील दायर करती है ?
इस समय लोकतंत्र चूर चूर हो चुका है, उसको बचाना नहीं, उसको पुनर्स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ सेमिनार करने से काम नहीं चलेगा, हमें लगातार वंचित वर्गों के बीच जा कर उनके जीवन की समस्याओं के बारे में बात करते हुए उनको जागरूक करने की ज़रूरत है, तभी हम नया भारत बना पाएंगे। आज़ाद और हिंसा मुक्त समाज बनाने के लिए काम करना होगा। जो गलत इतिहास और नफरत हमारे मन में भरा गया है उसके लिए हमें साधारण भाषा में लिखना होगा और लोगों के बीच जाना होगा।
विशिष्ट वक्ता के तौर पर पीयूसीएल की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सीमा आज़ाद ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र के सारे स्तंभों को ताक पर रख दिया गया है। न्यायपालिका, जो एक स्तंभ अभी तक बचा हुआ था, अब उसको भी ताक पर रख दिया गया है। लखनऊ एनआईए कोर्ट के बारे में उन्होंने बताया कि उनके ऑर्डर पढ़ कर ही उनका मुस्लिम विरोधी और जनता विरोधी चरित्र समझा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि फासीवाद इसी लोकतंत्र में लिपटा हुआ ही आया है। यह देश रेप की घटनाओं से भरा पड़ा है, जिसमें पुलिस और सरकार के रोल को देखें तो वे हमेशा बलात्कारियों के समर्थन में रहा है, जैसे हाथरस, गोहरी का मामला। यह स्थिति अब सामान्य बात हो चुकी है। अल्पसंख्यकों के बारे में उन्होंने बताया कि लिंचिंग की घटनाएं लगभग रोज़ हो रही है, उनको डराने के लिए तमाम गैरकानूनी काम किए जा रहे है जैसे बुल्डोजर चलाना। फासीवाद केवल सत्ता का एकरीधारी रूप नहीं बल्कि जनता के एक तबके को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का काम करता है। कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने बताया कि तीन नए कानून पूरी तरह से लोकतंत्र विरोधी है। जिसमें एफआईआर का मौलिक अधिकार छीन लिया गया है। लिंचिंग पर नए कानून में धर्म के आधार पर मार देने की बात ही नहीं की गई है। इन कानूनों ने फासीवाद का क्रूर चेहरा सामने ला दिया है। देश के प्राकृतिक संपदा को लूटा जा रहा है, आदिवासियों को जबरन हटाया जा रहा है। वहां सेनाओं के कैंप लगाए जा रहे है। इस समय महिलाओं, आदिवासियों, किसानों आदि सभी समूहों को एक दूसरे के साथ एकजुटता ज़ाहिर करने की जरूरत है। जब तक यह नहीं होता है, हम लोकतंत्र को सही मायने में स्थापित नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, ये सब बंटवारे दिखावटी हैं, असल बंटवारा लोकतंत्र छीनने वाले और बचाने वालों के बीच है। आखिर में, कितना भी दमन हो, लड़ने वाले हमेशा आगे आते रहेंगे। समाज को आगे ले जाने वाली शक्तियां ही जीतती है, इसलिए निश्चय ही हमारी ही जीत होगी।
अध्यक्षता करते हुए डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि नया भारत भाजपा आरएसएस सरकार कैसा बनाना चाहती है और हम लोग कैसा बनाना चाहते हैं, उसके बीच का फ़र्क हमें साफ़ होना चाहिए। लोकतंत्र में लोक की भूमिका को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। वैज्ञानिक चेतना अब खत्म की जा रही है। नई शिक्षा नीति 2020 के ज़रिए भी ये किया जा रहा है। कानून सत्ता पर कब्ज़ा करने वालो के लिए है, और जनता को दबाने के लिए है। उन्होंने समझाया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क पर जाना होगा, लड़ाई अब सड़क और सरकार के बीच में है, इसमें तय हमें करना है। एक कॉमन प्लेटफार्म पर हमें आना होगा। सबको एकजुट हो एक साथ आना होगा। हम लड़ेंगे, जीतेंगे और लोकतंत्र को बचाएंगे।
कार्यक्रम में वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों के शिक्षाविद, सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता एवं चिंतक मौजूद रहे।
आधारभूत संरचना की कमी से जूझ रहे हैं पूर्वांचल के अधिकांश क्रीड़ांगन एवं व्यायामशालाएँ: दिलीप कुमार सिंह
Ghazipur (dil India live)। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महाविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा विभागीय शोध समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हाल में सम्पन्न हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, शोधार्थी व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त संगोष्ठी मे विज्ञान संकाय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विषय के शोधार्थी दिलीप कुमार सिंह ने अपने शोध प्रबंध शीर्षक "पूर्वाञ्चल के व्यायामशालाओं एवं क्रीड़ागनों की वर्तमान स्थिति का सर्वेक्षणात्मक अध्ययन" नामक विषय पर शोध प्रबन्ध व उसकी विषय वस्तु प्रस्तुत करते हुए कहा कि व्यायामशालाओं और क्रीड़ांगनों का महत्व केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये समाज के समग्र विकास और आर्थिक उन्नति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हालांकि पूर्वांचल क्षेत्र की व्यायामशालाओं एवं क्रीड़ांगनों की वर्तमान स्थिति में कई चुनौतियाँ हैं। यहाँ के अधिकतर क्रीड़ांगन एवं व्यायामशालाएँ आधारभूत संरचना की कमी से जूझ रहे हैं। हालाँकि, कुछ क्षेत्रों में सुधार के प्रयास जारी हैं, जैसे कि कुछ नए स्टेडियमों का निर्माण और मौजूदा सुविधाओं का नवीनीकरण किया गया है। खेलों को प्रोत्साहन देने और स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएँ भी चलाई जा रही हैं, लेकिन अभी भी संसाधनों और सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है। प्रस्तुतिकरण के बाद विभागीय शोध समिति, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ व प्राध्यापकों तथा शोध छात्र-छात्राओं द्वारा शोध पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका शोधार्थी दिलीप कुमार सिंह ने संतुष्टिपूर्ण एवं उचित उत्तर दिया। तत्पश्चात समिति के चेयरमैन व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शोध प्रबन्ध को विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफे० (डॉ०) जी० सिंह , मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०)एस० डी० सिंह परिहार, शोध निर्देशक डॉ० अनुराग सिंह एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० लवजी सिंह, डॉ० ओमदेव सिंह गौतम, प्रोफे० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० रामदुलारे, डॉ० कृष्ण कुमार पटेल, डॉ० अमरजीत सिंह, प्रोफे०(डॉ०) सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ० योगेश कुमार, डॉ०शिवशंकर यादव, डॉ० कमलेश, रणविजय सिंह, प्रदीप सिंह, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा शोध छात्र छात्रएं आदि उपस्थित रहे। अंत में अनुसंधान एवं विकास प्रोकोष्ठ के संयोजक प्रोफे०(डॉ०) जी० सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Priyanka Gandhi ने भाजपा पर बोला हमला, बोली जम्मू-कश्मीर की जनता से उनके बुनियादी अधिकार छीने गए
Jammu (dil India live)। जम्मू-कश्मीर के बिशनाह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता से उनके बुनियादी अधिकार छीने गए। युवाओं को बेरोजगारी में धकेला गया। जनता से लोकशाही छीनकर तानाशाही थोपी गई। प्रदेश के सारे संसाधन 'मित्रों' पर लुटाए गए। इससे नाराज प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है।
INDIA की सरकार जम्मू-कश्मीर की पहचान और स्वाभिमान को लौटाने के साथ उनके अधिकारों को मजबूत करेगी। इस दौरान भारी जनसमूह उमड़ा हुआ था।
गृहस्थ जीवन में भी संत थे त्रिभुवन नाथ मिश्र
Varanasi (dil India live)। स्व. त्रिभुवन नाथ मित्र गृहस्थ जीवन में भी संत थे। 21 जून, 2024 को संकट मोचन मन्दिर से दर्शन करने के बाद निकलते समय उनका संकट मोचन पुरानी गली में तबीयत खराब हो गयी और इलाज के दौरान द्वादशी तिथि को निधन हो गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के धर्म विज्ञान संकाय में ज्योतिष विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर रहे स्वर्गीय पंडित शारदा प्रसाद मिश्र ज्योतिषाचार्य के बड़े पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन नाथ मिश्र भी अपने पिता की तरह सनातन संस्कृति में रचे बसे रहे और गृहस्थ जीवन में रहकर भी पूरी तरह से संत का जीवन जिए। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, कमच्छा एवं सारनाथ स्थित इंटर कॉलेज में कुछ दिनों तक विज्ञान और गणित विषय में अध्यापन किया। वह संस्कृत विद्या के भी ज्ञानी थे उन्होंने शास्त्रीय और आचार्य की शिक्षा प्राप्त भी की थी। प्रातः काल 4:30 बजे उठना गंगा स्नान करना और सीधे श्री संकट मोचन मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के चरणों में श्री रामचरितमानस का पाठ, राम नाम संकीर्तन करने के साथ-साथ सनातन संस्कृति को प्रचारित प्रसारित करने में उनका पूरा जीवन समर्पित रहा। घर में भी एक संत की तरह जीवन यापन करना किसी चीज की लालसा नहीं जो मिल जाए उसी में ही संतुष्टि उनकी रहती थी। गाय की सेवा करना भी उनके जीवन का एक लक्ष्य था। साथ ही मन में किसी तरह की मान प्रतिष्ठा सम्मान पाने की इच्छा नहीं। हमेशा भगवत चरणों में उनका मन लगा रहता था। उनके पुत्र रामयश मिश्र बताते हैं कि शास्त्री जी के नाम से प्रसिद्ध हमारे पिताजी बहुत अच्छे तैराक थे। श्री रामचरितमानस का वह प्रतिदिन पाठ किया करते थे और मानस का उनके जीवन में पूरी तरह से प्रभाव था। श्री रामचरितमानस पढ़ते पढ़ते उन्होंने अपना पूरा जीवन ही मानसमय बना लिया। वह कहा भी करते थे की श्री रामचरितमानस को अपने जीवन में उतार लो कभी किसी चीज का कष्ट नहीं होगा हमेशा जीवन सुखी रहेगा। आज हमारे पिताजी हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनकी हर बातें आज स्मृति में आ रही है और यही लग रहा है कि वह मेरे पिताजी हमारे आसपास ही कहीं है। पिताजी हमारे गृहस्थ जीवन में रहकर भी एक संत थे और संत का गुण उनके जीवन में रचा बसा था।
शनिवार, 28 सितंबर 2024
मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी जमीयत उलमा के जिलाध्यक्ष बने
अब्दुल अज़ीज़ जमीयत के शहर अध्यक्ष निर्वाचित
Varanasi (dil India live). जमीयत उलमा ज़िला बनारस, जमीयत उलमा शहर बनारस, जमीयत उलमा लोहता यूनिट की चुनावी सभा जमीयत के संरक्षक मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की उपस्थिति एवं मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी की अध्यक्षता में जमीयत के ज़िला कार्यालय मदनपुरा में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी जमीयत उलमा ज़िला बनारस के अध्यक्ष, हाजी जावेद इक़बाल महासचिव चुने गए। ऐसे ही मुफ़्ती अब्दुल अज़ीज़ मजा़हिरी जमीयत उलमा शहर बनारस के अध्यक्ष और मुफ़्ती ज़ियाउल इस्लाम क़ासमी महासचिव मन चुने गए। इस दौरान अमीनुद्दीन जमीयत उलमा लोहता यूनिट के अध्यक्ष और मौलाना ज़ैनुल आबिदीन महासचिव चुने गए। जमीयत उलमा ज़िला बनारस के निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण इस प्रकार है-मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी अध्यक्ष, हाजी अब्दुल अज़ीज़, हाजी सलीम अख़्तर उपाध्यक्ष, हाजी जावेद इक़बाल महासचिव, इशरत उस्मानी, मौलाना अब्दुल ज़ाहिर क़ासमी सचिव, हाजी शाहिद अज़ीज़ी कोषाध्यक्ष, अब्दुल्लाह फै़सल प्रभारी प्रकाशन एवं प्रचार प्रसार समिति व इस्तक़बाल कु़रैशी प्रभारी क़ानूनी समिति बनाएं गये। इसके अलावा हाजी ज़हीर अनवर, हाजी राशिद जमाल, हाजी मन्ज़ूर आफ़ाक़, हाजी शरफ़ुद्दीन, हाजी इक़बाल सुहैल, हाजी महरुद्दीन, हाजी सलमान, हाजी असलम जमाल, हाफ़िज़ अबूज़र, मौलाना अरशद महमूद, हाफ़िज़ मोहम्मद तल्हा, अबू सुफ़ियान सदस्य चुने गये।
कार्यक्रम का आरंभ मौलाना अब्दुल ज़ाहिर की तिलावत से हुआ। अध्यक्षता कर रहे मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी ने जमीयत उलमा के इतिहास, जनसामान्य के प्रति उसकी सेवा और भविष्य के कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।चुनावी प्रक्रिया के बाद मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और जमीयत के भविष्य के कार्यक्रमों में पूरी तन्मयता से जुटने की अपील की। सभा का संचालन इशरत उस्मानी ने किया, हाजी जावेद इक़बाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की दुआ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शुक्रवार, 27 सितंबर 2024
Varanasi में मनाया जा रहा world tourism day
पर्यटन दिवस पर निकाली गई पदयात्रा, लोगों को किया गया पर्यटन के प्रति जागरुक
- पदयात्रा को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
Varanasi (dil India live)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम होटल ताज से प्रात 7.30 बजे "वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म" पर पद यात्रा निकाली गई जिसको हरी झंडी जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम तथा विशिष्ट अतिथि पुनीत गुप्ता निदेशक वाराणसी एयरपोर्ट, आर के रावत सह निदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन तथा उप निदेशक भारत पर्यटन प्रसव प्रसून ने दिखा कर आरंभ कराया। पदयात्रा होटल ताज गैंजेज से होटल इंडिया बनारस, कंटोमेंट भारत पर्यटन, होटल क्लार्क, होटल अमाया, रेडिसन होते हुए शास्त्री घाट वरुणापुल पर पहुंच कर सम्पन हुई। इस दौरान लोगों को पयर्टन के प्रति जागरुक किया गया।
NPS, UPS नहीं, शिक्षकों, कर्मचारियों को चाहिए पुरानी पेंशन
अटेवा के आक्रोश मार्च में समर्थन देने आए दर्जनों संगठन
-विधान परिषद में कई बार पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाया गया : MLC लाल बिहारी यादव
Varanasi (dil India live)। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा शास्त्री घाट (वरुणा पुल) पर NPS/UPS के विरोध में आक्रोश सभा / मार्च का आयोजन किया गया। तत्पश्चात NPS/UPS रद्द कर पुनः OPS बहाली संबन्धित मांग पत्र जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक- चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव ने किया।
नेताओं को चार चार पेंशन एवं शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों को एक भी नहीं, यह कहां का न्याय
आक्रोश सभा में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येंद्र राय ने कहा कि NPS/UPS एक धोखा है जो भविष्य में देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। पूर्व जिला संयोजक- विनोद यादव ने कहा कि जिस NPS को सरकार अब तक खूबसूरत कहती थी, तो ऐसा क्या हुआ कि पेंशन के नाम पर UPS लाना पड़ा, UPS के नाम पर आकड़ों में उलझाने की चालाकी शिक्षक एवं कर्मचारी अच्छी तरह समझते हैं, हम सभी को हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए। जिला संरक्षक अटेवा वाराणसी एवं अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ वाराणसी रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि OPS बहाली तक हम सभी शांत नहीं बैठेंगे, इसके लिए भले ही वोट की चोट करना पड़े। जिला महामंत्री-बी एन यादव ने कहा कि जब देश में एक देश- एक चुनाव की तैयारी चल रही है तो एक देश-एक पेंशन क्यों नहीं हो सकता है? नेताओं को चार चार पेंशन एवं शिक्षक कर्मचारी अधिकारियों को एक भी नहीं, यह कहां का न्याय है। जो 30 से 40 साल देश की सेवा करता है।
आक्रोश सभा/मार्च में शिक्षक विधायक एम एल सी लाल बिहारी यादव, अटेवा मंच वाराणसी के जिला महामंत्री बी एन यादव, सहसंयोजक डॉ एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, मनबोध यादव, जिला मंत्री-ज़फ़र अंसारी, शैलेष कुमार, जिला संगठन मंत्री-अंजनी कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, आनंद कुमार पांडे, जिला कोषाध्यक्ष गुलाबचंद कुशवाहा, सोशल मीडिया प्रभारी-सुरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री-शशांक शेखर श्रीवास्तव, इमरान अंसारी, मीडिया प्रभारी-राजेश प्रजापति, आय व्यय निरीक्षक शकील अहमद अंसारी, जिला संयोजिका सारिका दुबे, मिथिलेश कुमार, राममूर्ति यादव, शिवमुनि, परमानंद, रणजीत सिंह, सुनील यादव, लालमनी, ब्लॉक संयोजक- संदीप यादव, बी एन ठाकुर, अखिलेश मिश्रा, अखिलेश यादव, दिनेश तिवारी, बृजेश सिंह, महेंद्र सिंह, रामनाथ,चिराग अंसारी,आमरा जमाल, राना परवीन,मुहम्मद मुस्तफा, जहीर अख्तर,सफीउर्रहमान, संजय पाल, वेद सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, सतीश कुमार पटेल, श्यामाकांत यादव, नरेन्द्र प्रसाद, शेषनाथ पाल, राजन मंगल,चक्रवर्ती, धर्मेन्द्र कुमार, जय यादव, चन्द्रशेखर, सुरेश, प्रकाश अनुपम, विनोद चंद कुमार यादव, आभा देवी, संजय पाल, विनोद जैसवारा, नागेन्द्र प्रसाद,उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल के विनोद उपाध्याय, रवीन्द्र नाथ यादव, फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेल्वे, जिला नर्सेज संघ से सुमित्रा जी, शशि राय, विजयलक्ष्मी सिंह, कर्मचारी संघ विकास भवन से, अध्यक्ष-श्री दिनेश सिंह TSCT अध्यक्ष सुरेश सिंह,उर्दू बी टी सी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन से महबूब आलम, UTA से मो. इमरान, प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के जिला अध्यक्ष महेन्द्र बहादुर सिंह, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ PWD के क्षेत्रीय मंत्री उमेश बहादुर अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष मान सिंह, सोम शिक्षक महासभा अध्यक्ष रामहरख चौधरी, प्रदेश महामंत्री डॉ वृजेश कुमार भारतीय, प्रदेश महामंत्री शिक्षक महासभा- कुँवरजीत, हृदय राज कपूर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के अध्यक्ष रामबदन यादव, महासंघ वाराणसी के जिला मंत्री बृजेश यादव, राजकीय शिक्षक संघ, अनिल यादव, दीवानी न्यायालय संघ के अध्यक्ष सर्वदेव चौबे, मां. शि. संघ पांडे गुट के कार्यकारी अध्यक्ष- जितेंद्र कुमार सिंह, सिचाई विभाग, कृषि विभाग से सत्येंद्र सिंह, पशु पालन विभाग, विद्युत विभाग, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन PWD से विनय कुमार सिंह, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ से अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री विजय कुमार भारतीय, डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, उत्तर प्रदेश एक्सरे तकनीकी संघ, विशिष्ट BTC शिक्षक संघ से यशोबर्धन त्रिपाठी एवं अशोक यादव, बेसिक उर्दू टीचर एसोसिएशन, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, सोशल एंप्लॉयज कल्याण संघ से गिरीश चंद यादव, सेल टैक्स से अध्यक्ष अरुण दुबे, वित्तविहीन शिक्षक संघ से जगदीश यादव, माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी से मान सिंह एवं कन्हैया लाल, ट्रेजरी, विकास प्राधिकरण, पॉलीटेक्निक, ITI, होमिओपैथी विभाग, अखिल भारतीय sc/st कर्मचारी कल्याण संघ, BHU से जुड़ा दिशा छात्र संगठन, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, बेसिक शिक्षा कल्याण संघ, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ, पेंशनर संघ के अध्यक्ष S D मिश्रा सहित कई विभागों के सक्रिय साथी हजारों की संख्या में उपस्थिति थे।
गुरुवार, 26 सितंबर 2024
खतीबे एशिया सैयद अमीनुल कादरी ने की अमन की दुआएं
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, भदोही हुए रवाना
Varanasi (dil India live)। खतीबे एशिया व यूरोप अल्लामा मौलाना मुफ्ती सैयद अमीनुल कादरी का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से बाहर आते ही उनके चाहने वालों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान मौलाना ने मुल्क में अमन, मिल्लत और सौहार्द की दुआएं मांगी। एयरपोर्ट से वो भदोही के अज़ीमुल्लाह चौराहा स्थित ईदगाह में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। हजरत को वाराणसी एयरपोर्ट से लेने के लिए काजी-ए-शहर भदोही इमाम जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया हाजी हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां व इमामे ईदगाह हाफिज अशफाक रब्बानी एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे।जहां से वे सरजमीने भदोही मोहल्ला जमुंद स्थित हाफिज अशफाक रब्बानी व हाफिज मौलाना अरफात हुसैन अशरफी के घर पहुंचे। हजरत के तशरीफ़ लाने पर पूरा इलाका मचल गया और नारे तकबीर अल्लाहो अकबर ...की सदाएं फिज़ा में बुलंद हो उठी। जनाब रब्बानी व अशरफी के घर पर भी मौलाना ने दुआएं की। इस बीच लोगो ने हजरत से मुलाकात कर दुआ की दरख्वास्त की। इस मौके पर नाजिमे हिंदुस्तान मौलाना हाफिज आबिद हुसैन, हाफिज शहजाद, हाफिज हसनैन, हाफिज अब्दुल माबूद आदि मौजूद थे।
DAV PG College में साइबर सिक्योरिटी पर कोर्स शुरू
Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज के यूजीडीसीए कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत गुरुवार को वैल्यू एडेड कोर्स के रूप में 'साइबर क्राइम एवं प्रिवेंशन फ्रॉम साइबर क्राइम' का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एसएमएस, वाराणसी में एसोसिएट प्रोफेसर एवं समन्वयक कंप्यूटर सेंटर आनन्द प्रकाश दुबे, महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो.सत्यगोपाल जी ने कोर्स का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि आनन्द प्रकाश दुबे ने छात्रों को संबोधित करते हुए साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न साइबर अपराधों और उनकी कार्यप्रणाली की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया। इनके अलावा उन्होंने साइबर खतरों पर काबू पाने के लिए तकनीक आधारित विभिन्न निवारक उपायों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बैंकिंग और वित्तीय अनुप्रयोगों का उपयोग करते समय सावधान और सतर्क रहने पर ध्यान केंद्रित किया। सुरक्षित ब्राउज़िंग, मजबूत पासवर्ड का उपयोग, मल्टी-टियर लॉगिन सिस्टम और एस.एस.एल. पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
विशिष्ट वक्तव्य देते हुए प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने नए पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को शुभकामना दी और साइबर दक्षता के लिए कोर्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित किया और बदलते युग की गति के साथ चलने के लिए हमेशा नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कोर्स समन्वयक डॉ. शांतनु सौरभ ने किया, नजम उज़ ज़मान ने पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बतलाया एवं धन्यवाद ज्ञापन सुश्री कावेरी शर्मा ने दिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर मधु सिसौदिया, डॉ. बंदना बालचंदनानी, डॉ. ज़ियाउद्दीन, रोज़िना बानो, संध्या श्रीवास्तव सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
(प्रताप बहादुर सिंह)
डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी।
Banaras Sangit news: लयोत्सव का समारोहपूर्वक भव्य समापन
Varanasi (dil India live). नादश्री म्यूजिक अकादमी का दो दिवसीय भव्य अवनद्ध वाद्य समारोह लयोत्सव का समापन सत्र मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देश भर के जाने माने ६ तबला वादक कलाकार शामिल हुए, जिन्होंने ३ खंडों में बंटे वार्ता सत्र के कार्यक्रम में छात्रों के बीच तबले की विरासत और परंपरा पर चर्चा की।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रथम दिन पंडित नंदकिशोर मिश्र, पंडित दीपक सहाय, एवं पंडित किशन रामडोहकर का तबला वादन हुआ। आपके संग हारमोनियम और सारंगी की संगत में आनंद किशोर मिश्र, ध्रुव सहाय एवं मोहित सहानी ने मधुर संगत प्रदान की। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में प्रथम दिवस के सभी अतिथि कलाकारों को एक विशेष वार्ता सत्र के लिए आमंत्रित किया गया, जहां सभी ने बारी बारी से काशी की प्राचीन तबला वादन पद्धति पर वक्तव्य दिया तथा प्रत्येक वक्तव्य के पश्चात शेष ३ वादकों का तबला वादन हुआ। इसमें क्रमशः पंडित डॉ. मनोज कुमार मिश्र, पंडित कुबेर नाथ मिश्र एवं समापन देश के वरिष्ठतम तबला वादकों में से पंडित पूरन महाराज के तबला वादन से हुआ। कार्यक्रम में संगतकर्ता के अंकित मिश्र एवं मोहित सहानी ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री पंडित राजेश्वर आचार्य ने अपने वक्तव्य कौशल से ज्ञान की सरिता को प्रवाहित किया। आपने तबला के इतिहास पर, तथा विषयानुसार मुख्यतः पंडित अनोखे लाल मिश्र, पंडित सामता प्रसाद मिश्र तथा पंडित किशन महाराज के जीवन पर प्रकाश डाल कर उससे प्रेरणा ले कर संगीत के क्षेत्र में अनूठा कार्य करने की सीख दी तो वहीं नागरी प्रचारिणी सभा के प्रधानमंत्री व्योमेश शुक्ल ने अपने ऊर्जापूर्ण वक्तव्य से सभी पूर्वज वादकों की स्मृतियों को पुनः जीवंत कर दिया।
नादश्री की संयोजिका मीना मिश्रा ने डॉक्टर राजेश्वर आचार्य तथा अन्य वक्ताओं का स्वागत एवं सम्मान किया। संयोजिका ने बताया की कार्यक्रम के खत्म होने के पश्चात बुधवार को बैठक में संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया, तथा हर वर्ष "लयोत्सव" को और भी भव्य और विस्तृत स्वरूप में आयोजित करने की प्रेरणा दी गई। इस बैठक में संदीप केवले द्वारा लायोत्सव के वार्ता सत्र से निकले निष्कर्ष पर चर्चा की और छात्रों को सभी आयामों से अवगत कराया ।
बागेश्वर धाम के sant dhirendra shastri पहुंचे बनारस
वाराणसी में दर्शन के लिए दौड़ पड़े श्रद्धालु
Varanasi (dil India live). बागेश्वर धाम के sant dhirendra shastri गुरुवार की भोर में मध्य प्रदेश होते हुए अचानक बनारस पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री अपने शिष्यों के साथ ढोरा बड़ागांव के शिष्य प्रशांत शुक्ला के आवास पर पहुंचे तो उनके आने की खबर पर वहां सैकड़ों लोग जुट गए। इस दौरान सभी भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रशांत के घर वालों ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया।
बागेश्वरधाम वाले बाबा के आने की सूचना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ ढ़ोरा गांव में जुट गई। अधिकारियों से लेकर आम अनुयायी भी बाबा का दर्शन पाने के लिए भीड़ में शामिल थे। वहीं, पुलिस फोर्स भी लगाई गई। समाचार लिखे जाने तक धीरेंद्र शास्त्री प्रशांत और उनके परिजनों के साथ मुलाकात कर रहे थे।
बुधवार, 25 सितंबर 2024
संतान की लंबी उम्र के लिए माताओं ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत
बरसात में भीग कर की पूजा, की संतान दीर्घायु की कामना
Varanasi (dil India live). माताओं ने बुधवार को अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। घरों से लेकर मंदिरों तक जीमूतवाहन की पूजा सुबह से होती रही। व्रती महिलाओं ने कथा का श्रवण किया। संतान की संख्यानुसार सोने या चांदी की जीतिया धारण कर व्रत के अनुष्ठान पूरे किए और दान-पुण्य भी किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी के लिए व्रत रखकर पूजा की। लक्ष्मीकुंड, लकसा, चौकाघाट, लालपुर, ईश्वर गंगी, पुराना पुल आदि जगहों पर पूजन के लिए भीड़ लगी रही। लक्ष्मी कुंड पर लगे 16 दिवसीय सोरहिया मेला का समापन भी आज हुआ।
आश्विन कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका का पर्व मनाया जाता है। ज्योतिषविद के अनुसार अष्टमी तिथि मंगलवार को दिन में 12:40 बजे लग गई और 25 सितंबर को दिन में 12:11 बजे तक रही। इसलिए उदया तिथि में 25 सितंबर को जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा गया।
महिलाओं ने दिनभर निराजल व्रत रखा और स्नान ध्यान कर शुभ मुहूर्त में जीमूतवाहन की पूजा की और कथा सुना। सोने व चांदी के बने जितिया की पूजा कर गले में धारण किया। 24 घंटे निराजल व्रत रखने के बाद अगले दिन 26 सितंबर को पूजन कर पारण करेंगी।
DAV में साइबर सिक्योरिटी पर वैल्यू एडेड कोर्स का शुभारंभ आज
Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के यूजीडीसीए कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में आज गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत साइबर सिक्योरिटी पर एक सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ करने जा रहा है। यह कोर्स कॉलेज में संचालित वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट कोर्स के तहत 'साइबर सिक्योरिटी एंड प्रिवेंशन फ्रॉम साइबर क्राइम' नाम से शुरू किया जा रहा है। कोर्स समन्वयक डॉ. शान्तनु सौरभ ने बताया कि इसका विधिवत शुभारंभ एसएमएस, वाराणसी के कंप्यूटर सेंटर के समन्वयक एवं एसोसिएट प्रोफेसर आनंद प्रकाश दुबे करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के मंत्री /प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो.सत्यगोपाल भी उपस्थित रहेंगे।
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
DAV PG College में गाँधी विचार पर निबन्ध प्रतियोगिता
Student's ने लिखें 'सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर गांधी जी के विचार'
Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज की एक्सटेंशन एवं क्रिएटिव कमेटी तथा विश्व ज्योति जनसंचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर गांधी जी के विचार' विषयक प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर एक्सटेंशन एवं क्रियेटिव कमेटी की समन्वयक डॉ. हसन बानो, डॉ. शिव नारायण, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. अस्मिता तिवारी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. सत्यार्थ बांधल, डॉ. प्रियंका बहल एवं विश्व ज्योति जनसंचार समिति के समन्वयक अनिल कुमार उपस्थित रहे।
सड़क दुघर्टना में सातवीं क्लास की स्टूडेंट की दर्दनाक मौत
ट्रक से दबने से हुई मौत, चालक फरार, परिजनों ने किया चक्काजाम
Varanasi (dil India live)। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ के दुनियापुर हथिवार मार्ग पर स्कूल जा रही कक्षा सात की 12 वर्षीय छात्रा की ट्रक से कुचलकर कर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया वहां चक्का जाम कर दिया।
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला सूचना पर पहुंची पुलिस को घंटों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान एक घंटे तक उस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के काफी समझाने बुझाने और उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर परिजनों और ग्रामीणों ने लाश को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई थी।
सोमवार, 23 सितंबर 2024
जश्ने ईद मिलादुन्नबी में अमन व मिल्लत पर ज़ोर
हजरत बाबा बहादुर शहीद के 74 वें उर्स पर उमड़े जायरीन
Varanasi (dil India live). हजरत बाबा बहादुर शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 74 वां उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न हो गया। इस दौरान बाबा के आस्ताने पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा हुआ था।
इस मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा भी हुआ जिसमें उलेमा ने मुल्क में अमन व मिल्लत पर ज़ोर दिया। ईद मिलादुन्नबी (स०) के जलसे की सद्भावना पार्क में सदारत मौलाना हसीन अहमद हबीबी (सदर काज़ी-ए-शहर बनारस) फरमा रहे थे। जलसे का आगाज़ कुरआन की तिलावत से किया गया। नाते-पाक का नजराना मोहम्मद फारुक उर्फ नवाब खान ने पेश किया। उलमाये-किराम ने रसूले पाक (स.) के फरमान पर रोशनी डालते हुए सभी जाति व धर्म के लोगों के बीच सद्भावना, प्रेम, भाईचारा जो समय की सख्त जरुरत है, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। बाबा बहादुर शहीद रह० का आस्ताना हिन्दू-मुस्लिम सर्व धर्म का संगम है। जिस्मानी बीमारी का जहां डाक्टर जवाब दे देते हैं, वहां आस्ताने पर उन खतरनाक बीमारियों का इलाज बाबा बहादुर शहीद रहमतुल्लाह अलैह के निगाहे फैज़ से होता है। रुहानी बीमारी, आसेब, जादू-टोना, टोटका का इलाज आस्ताने की खाक से होता है। जलसे में हजारों पुरुष महिला सर्व धर्म से अपनी आस्था रखने वाले लोगों ने शिकरत की। बाबा बहादुर शहीद रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर तकरीर के बाद सज्जादानशीन आस्ताना आलिया बहादुर शहीद की तरफ से मंच पर उलमा-ए-केराम एवं कमेटी की तरफ से नवनिर्वाचित सदर काजी-ए-शहर बनारस का माल्यार्पण (गुलपोशी) एवं शाल पेश करके जोरदार स्वागत किया गया। सदर काज़ी-ए-शहर बनारस ने अपने बयान में भारत की तरक्की (गंगा जमुनी तहजीब) को सिर्फ जुबानी जमा खर्च न करके प्रत्यक्ष रुप से दिखने पर जोर दिया। सदर काज़ी-ए-शहर बनारस की तकरीर के बाद सलातो सलाम व दुआ पर समापन हुआ। सभा का संचालन जावेद रिज़वी व धन्यवाद ज्ञापन समीउल्लाह बाबू भाई एवं तौसीफ अहमद ने किया।
तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी
Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...