सोमवार, 26 जनवरी 2026
सादगी पसंद शख्सियत थे Famous Advocate Isramullah siddiqui
मशहूर अधिवक्ता इसरामुल्ला एडवोकेट का इंतकाल
dil india live (Varanasi)। वाराणसी के मशहूर अधिवक्ता, कुदबन शहीद निवासी इसरामुल्ला सिद्दीकी एडवोकेट बेहद सादगी पसंद शख्सियत थे। उन्होंने जिंदगी में कभी दिखावा नहीं किया। वकालत के पेशे में होते हुए भी उनकी अपनी एक अलग पहचान थी।
रविवार, 25 जनवरी 2026
Mega Blood Donation शिविर में उमड़ा जनसैलाब
“एक रक्तदान, देश के नाम” में 413 यूनिट रक्त संग्रह
dil india live (Varanasi). गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर “एक रक्तदान – देश के नाम” थीम पर आयोजित मेगा रक्तदान शिविर ने काशी में सेवा और राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश हुई। यह शिविर PNU CLUB, वाराणसी में संपन्न हुआ, जिसमें 663 लोगों की सहभागिता रही और 413 यूनिट रक्तदान सफलतापूर्वक किया गया।
इस महाअभियान में इनका रहा योगदान
BNI वाराणसी रीजन: 234 यूनिट
रोटरी वाराणसी रीजन: 112 यूनिट
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति: 59 यूनिट
PNU CLUB वाराणसी: 8 यूनिट
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार (आई.ए.एस.) ने किया तथा समापन हिमांशु नागपाल, नगर आयुक्त वाराणसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केशव जालान एवं डॉ. ए. के. कौशिक थे।
इस शिविर का मुख्य आयोजनकर्ता रोटरी वाराणसी रीजन था, जबकि BNI वाराणसी रीजन, काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी एवं PNU CLUB वाराणसी ने सहयोगी संस्थाओं के रूप में अहम भूमिका निभाई।
शिविर में 7 प्रमुख ब्लड बैंकों ने की सहभागिता
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल ब्लड बैंक
पॉपुलर ब्लड बैंक,
दिव्य चैरिटेबल ब्लड बैंक,
अमृतसा ब्लड बैंक।
आयोजन की सफलता में मुख्य भूमिका राजेश कुमार गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन चेयरमैन), अमित गुजराती (वाराणसी रीजन चेयरमैन), नीरज पारिख (के.आर.के. अध्यक्ष) एवं धर्मेंद्र मिश्रा (सचिव, PNU CLUB) की रही। शिविर में विशेष सहभागिता निभाने वालों में विनय सेठिया, अमर अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, अंकिता मौर्या, स्तुति जैन, आशीष केसरी, अभिनव टकसाली, नमित पारिख, शुभम् सोनेजा, प्रदीप इसरानी, प्रशांत गुप्ता सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं BNI सदस्य शामिल रहे।
BNI वाराणसी रीजन ने अपने 8 वें वर्ष के बिजनेस ग्रोथ के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महाअभियान को विशेष रूप से समर्पित किया। यह आयोजन ई.डी. आयुष नर्सरियां के मार्गदर्शन तथा डी.एन.ए. जय खनचंदानी एवं राजेश कुमार गुप्ता (सेंचुरियन) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
जानिए किन 4 विभूतियों को मिला Kashi Tourism Ratn Award
भारतीय पर्यटन दिवस पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड ने किया संगोष्ठी
dil india live (Varanasi). वाराणसी में भारतीय पर्यटन दिवस (Indian Tourism Day) पर रविवार को वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के तत्वावधान में संगोष्ठी एवं काशी पर्यटन रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बुद्ध बिहार, छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में घरेलू पर्यटन, समस्याएं एवं संभावनाएं विषय पर संगोष्ठी में पर्यटन विशेषज्ञों ने काशी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता को बढ़ावा देने, पर्यटन के आर्थिक महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने तथा देश के पर्यटन उद्योग को सशक्त बनाने पर मंथन किया। गिल्ड के सदस्यों ने स्थानीय एवं घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने, रोजगार के अवसर सृजित करने तथा भारत की प्राकृतिक व सांस्कृतिक प्राचीन विविधता को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने पर बल देते हुए विशेष तौर पर पंचक्रोशी यात्रा के महत्व को विश्वभर में प्रसारित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की डॉ. ज्योति रोहिल्ला राणा एवं डॉ. प्रवीण राणा, यूपी टूरिज्म के संयुक्त कमिश्नर दिनेश कुमार, इण्डिया टूरिज्म के अनिल सिंह, सन्तोष सिंह, अनिल त्रिपाठी आदि ने विचार रखें।
नाडर समेत 4 को मिला काशी पर्यटन रत्न
पर्यटन उद्योग (Tourism Udhyog) से जुड़ी चार विभूतियों आर बी नाडर, उपेंद्र गुप्ता, नौनिहाल सिंह, राजीव रंजन श्रीवास्तव को काशी पर्यटन रत्न से सम्मानित किया गया। टूरिज़्म गिल्ड के अध्यक्ष सुभाष कपूर, सचिव सौरभ पाण्डेय, उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव जैनेंद्र राय ने उन्हें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक सिंह, गजेंद्र चौबे, माजिद खान, प्रमोद सिंह, एसपी श्रीवास्तव सहित विटीजी के सदस्य एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े टूर ऑपरेटर, ट्रैवेल एजेंट, गाइड आदि उपस्थित रहे।
VKM Varanasi Main NSS द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय सेवा योजना: पांचवीं इकाई ने कराया पोस्टर चित्रण, लेखन व फेस पेंटिंग
वसन्त कन्या महाविद्यालय में एनएसएस का जागरूकता अभियान

dil india live (Varanasi). राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचवीं इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वर्षा सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता अभियान के अतर्गत वसंत कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय शिविर का आयोजन 25 जनवरी 2026 दिन रविवार को किया गया। प्रांगण की स्वच्छता एवं लक्ष्य गीत के साथ शिविर की शुरुआत हुई।
प्रथम सत्र मे स्वयंसेविकाओं द्वारा योग एवं प्राणायाम का अभ्यास डॉ. आनंद कर्ण द्वारा कराया गया। तदुपरांत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर चित्रण स्लोगन लेखन और फेस पेंटिंग भी किया गया और इसी के साथ एक रैली भी निकाली गई। भोजनोपरान्त सिगरा स्थित अस्मिता फाउंडेशन के प्रांगण में आसपास की बालक बालिकाओं के मध्य मतदान के दायित्व और महत्व को बताते हुए मतदान हेतु जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान अस्मिता संस्था के निदेशक फादर एम. मैथ्यू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एम.एस.डब्लू. विभाग की प्रोफेसर भावना वर्मा, मिशन शक्ति प्रभारी काजल सिंह एवं रीमा, वन स्टॉप सेंटर काउंसलर खुशबू सिंह एवं प्रियंका तिवारी आदि ने बालिकाओं और स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया।
Fast food हमारे लीवर के लिए जानिए कितने घातक
संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया पड़ाव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
dil india live (Chandoli)। पड़ाव स्थित संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर की ओर से आज गौरैया नई बस्ती पड़ाव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कैंप में मुख्य रूप से संतोष हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर जी डी गुप्ता ने मरीजों की जांच की। इस दौरान डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि आज कल फास्ट फूड व धूम्र पान बहुत तेज़ी में लोग कर रहे है, जिससे आए दिन लीवर, फेफड़ा, बी पी व अन्य पेट से संबंधित तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। हम सबको स्वस्थ रहना है तो हरी सब्जियों का सेवन और प्रातः नियमित व्यायाम व योगासन करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर और साथ ही साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा।
कैंप के आयोजक द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वफ़ा अंसारी ने कहा कि इस निःशुल्क कैंप में 201 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें अधिकतर मरीज शुगर, बी पी व श्वास से संबंधित थे। कैंप में डॉक्टरों की टीम ने उचित सलाह देकर निःशुल्क दवा वितरण भी किया।
इस अवसर पर नई बस्ती के समाज सेवक अनवारूल्लाह, आरिफ अली, इस्लाम, सादिक, मोहम्मद इकराम, डॉ. अमित, मोहम्मद शाहिद, उजमा के अलावा भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Mashhur Shayar Tahir Faraz का मुम्बई में इंतकाल
उर्दू अदब का बड़ा नुक़सान, देश दुनिया में अफसोस की लहर
बनारस से था ताहिर फराज का गहरा रिश्ता
dil india live (Mumbai). देश दुनिया के मशहूर शायर, उर्दू अदब की महफिलों और मुशायरों की जान ताहिर फ़राज़ का 72 साल की उम्र में मुंबई में इंतकाल (निधन) हो गया। वे अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने और अपनी बेटी के ऑपरेशन के लिए मुंबई गए थे, जहां शनिवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और अस्पताल ले जाया गया। ताज़ा खबर मशहूर शायरा शबीना अदीब ने अपडेट किया और इस बात की पुष्टि किया की अस्पताल में उन्हें बचाया नहीं जा सका। ताहिर फराज का इंतकाल हो गया।
शनिवार, 24 जनवरी 2026
BLW Varanasi Main “सूचना का अधिकार अधिनियम–2005” पर हुई कार्यशाला
आरटीआई आवेदनों के समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण पर दिया गया ज़ोर
F. Farouqi/Santosh Nagvanshi
dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी में आज शनिवार 24 जनवरी को महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO) लाल जी चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में “सूचना का अधिकार अधिनियम–2005” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लाल जी चौधरी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रक्रियात्मक प्रावधानों, नियमों एवं दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आरटीआई आवेदनों के समयबद्ध, पारदर्शी एवं समुचित निस्तारण पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय जन सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ विधि अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा आरटीआई अधिनियम से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने प्रथम अपील, द्वितीय अपील, समय-सीमा, उत्तरदायित्व एवं उत्तर की गुणवत्ता जैसे पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विभिन्न न्यायालयों द्वारा RTI से संबंधित दिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख करते हुए उनके व्यावहारिक पक्षों पर चर्चा की।
कार्यशाला के दौरान पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सूचना का अधिकार अधिनियम–2005 के विभिन्न नियमों, प्रक्रियाओं एवं तथ्यों को सरल एवं स्पष्ट रूप से समझाया गया, जिससे उपस्थित कर्मचारियों को अधिनियम की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप मुख्य कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद प्रदीप कुमार यादव, कर्मचारी परिषद सदस्यगण सुशील कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विधि सहायक श्री मुकेश सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम–2005 के प्रति जागरूक करना तथा पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन को और अधिक सुदृढ़ करना था।



























