रविवार, 25 जनवरी 2026

Fast food हमारे लीवर के लिए जानिए कितने घातक

संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया पड़ाव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 




dil india live
(Chandoli)। पड़ाव स्थित संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर की ओर से आज गौरैया नई बस्ती पड़ाव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कैंप में मुख्य रूप से संतोष हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर जी डी गुप्ता ने मरीजों की जांच की। इस दौरान डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि आज कल फास्ट फूड व धूम्र पान बहुत तेज़ी में लोग कर रहे है, जिससे आए दिन लीवर, फेफड़ा, बी पी व अन्य पेट से संबंधित तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। हम सबको स्वस्थ रहना है तो हरी सब्जियों का सेवन और प्रातः नियमित व्यायाम व योगासन करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर और साथ ही साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा।



कैंप के आयोजक द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वफ़ा अंसारी ने कहा कि इस निःशुल्क कैंप में 201 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें अधिकतर मरीज शुगर, बी पी व श्वास से संबंधित थे। कैंप में डॉक्टरों की टीम ने उचित सलाह देकर निःशुल्क दवा वितरण भी किया।

इस अवसर पर नई बस्ती के समाज सेवक अनवारूल्लाह, आरिफ अली, इस्लाम, सादिक, मोहम्मद इकराम, डॉ. अमित, मोहम्मद शाहिद, उजमा के अलावा भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Mashhur Shayar Tahir Faraz का मुम्बई में इंतकाल

उर्दू अदब का बड़ा नुक़सान, देश दुनिया में अफसोस की लहर

बनारस से था ताहिर फराज का गहरा रिश्ता 




dil india live (Mumbai). देश दुनिया के मशहूर शायर, उर्दू अदब की महफिलों और मुशायरों की जान ताहिर फ़राज़ का 72 साल की उम्र में मुंबई में इंतकाल (निधन) हो गया। वे अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने और अपनी बेटी के ऑपरेशन के लिए मुंबई गए थे, जहां शनिवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और अस्पताल ले जाया गया। ताज़ा खबर मशहूर शायरा शबीना अदीब ने अपडेट किया और इस बात की पुष्टि किया की अस्पताल में उन्हें बचाया नहीं जा सका। ताहिर फराज का इंतकाल हो गया।

शनिवार, 24 जनवरी 2026

BLW Varanasi Main “सूचना का अधिकार अधिनियम–2005” पर हुई कार्यशाला

आरटीआई आवेदनों के समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण पर दिया गया ज़ोर



 

F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी में आज शनिवार 24 जनवरी को महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO) लाल जी चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में “सूचना का अधिकार अधिनियम–2005” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लाल जी चौधरी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रक्रियात्मक प्रावधानों, नियमों एवं दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आरटीआई आवेदनों के समयबद्ध, पारदर्शी एवं समुचित निस्तारण पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय जन सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ विधि अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा आरटीआई अधिनियम से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने प्रथम अपील, द्वितीय अपील, समय-सीमा, उत्तरदायित्व एवं उत्तर की गुणवत्ता जैसे पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विभिन्न न्यायालयों द्वारा RTI से संबंधित दिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख करते हुए उनके व्यावहारिक पक्षों पर चर्चा की।

कार्यशाला के दौरान पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सूचना का अधिकार अधिनियम–2005 के विभिन्न नियमों, प्रक्रियाओं एवं तथ्यों को सरल एवं स्पष्ट रूप से समझाया गया, जिससे उपस्थित कर्मचारियों को अधिनियम की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई।


इस अवसर पर मुख्य रूप से उप मुख्य कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद प्रदीप कुमार यादव, कर्मचारी परिषद सदस्यगण सुशील कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विधि सहायक श्री मुकेश सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम–2005 के प्रति जागरूक करना तथा पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन को और अधिक सुदृढ़ करना था।

शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

Imam Husain की यौमे पैदाइश पर सजी महफिल

दरगाहे फातमान में मना जश्न 

कर्बला में शहादत देकर इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाया-मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास 




dil india live (Varanasi). पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स.) के नवासे इमाम हुसैन का जन्मदिन आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी के लल्लापुरा स्थित दरगाह फातमान में जश्ने बाबुल हवाएज का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. मिर्जा यासूब अब्बास थे। यासूब अब्बास ने इस दौरान इमाम हुसैन और उनके भाई हजरत अब्बास की शान में कसीदे पढ़े। इस जश्न में देर रात तक शायरों ने इमाम हुसैन की शान में कसीदे पढ़े। जिसमें शायर ए ऐहले बैत अंबर तुराबी के शेर पर लोगों ने जमकर दाद दी।

इस दौरान मौलाना यासूब अब्बास ने कहा- इमाम हुसैन ने कर्बला में शहीद होकर सिर्फ दीन ही नहीं इंसानियत को भी बचाया। उन्होंने उस वक्त के आतंकी यजीद की बैयत नहीं की और दीन को बचा लिया। इमाम हुसैन की शहादत को 1400 साल बीत चुके हैं लेकिन उनका नाम लेने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है। वहीं यजीद की कब्र का निशान भी कहीं नहीं है। ऐसे में लोगों को समझना चाहिए की इंसानियत के लिए दी गयी कुर्बानी आपको आज ही नहीं ताकयामत कायम रहेगी।

इस दौरान आयोजित जश्न में शहर बनारस के कई शायरों ने इमाम हुसैन और उनके शुजा भाई मौला अब्बास की शान में कसीदे पढ़े। अंबर तुराबी, शायद सिवानी, जहीन गाज़ीपुर, मौलाना हैदर अब्बास गोपालपुरी, ने भी कलाम पेश किए। इस दौरान जव्वादिया अरबी कालेज के मौलाना जमीरुल हसन ने अपनी तकरीर में इमाम हुसैन, हज़रत अब्बास समेत कर्बला के मसायब बयां किया।

BLW Varanasi Main मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर हुआ आपातकालीन ब्लैक आउट








F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य में  बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन व जिला नागरिक सुरक्षा द्वारा आपातकालीन ब्लैकआउट एवं मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर आज पूरे प्रदेश में गर्मजोशी के साथ आपातकालीन ब्लैकआउट एवं मॉकड्रिल  का आयोजन किया गया।

बरेका में यह ब्लैकआउट सायं 6:00 बजे शुरू हुआ जो 10 मिनट तक चला। ब्लैकआउट के पश्चात हवाई हमले व आपातकाल के दौरान भवनों में फंसे हुए घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा बाहर घायल हुए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें चिकित्सालय या सुरक्षित स्थान पर भेजने का प्रदर्शन किया गया। इस ब्लैकआउट के दौरान बम बार्डिंग होने से लगी हुई विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने का भी प्रदर्शन  किया गया।

बरेका में किए गए  मॉक ड्रिल के अंतर्गत LPG, तेल व लकड़ी की आग तथा भवनों के विभिन्न तलों पर लगी आग को बुझाने का सफल मॉक ड्रिल किया गया। इसके अतिरिक्त आपातकालीन परिस्थितियों में ऊपरी मंजिल से घायलों को टू पैरलर रोप द्वारा बाहर निकलना तथा टू हैन्ड सीट, थ्री हैन्ड सीट, फोर हैन्ड सीट तथा पीक ए बैक के माध्यम से एम्बुलेंस तक ले जाना और टनल में फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकालना एवं धुएं से भरे हुए कमरे में फंसे हुए व्यक्ति को "टो ड्रैग" के माध्यम से बाहर निकलना प्रमुख है।

इस ब्लैक आउट में बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन,  NDRF, SDRF, उत्तर प्रदेश अग्निशमन, उत्तर प्रदेश पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल,जिला नागरिक सुरक्षा संगठन व जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भाग लिया।

डीएम, पुलिस कमिश्नर संग इनकी रही मौजूदगी 

इस अवसर पर जिलाधिकारी, वाराणसी सत्येंद्र कुमार, कमिश्नर आफ पुलिस, मोहित अग्रवाल, नियंत्रक, बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन, सागर, नागरिक सुरक्षा अधिकारी शिवम वर्मा, एडीएम सिटी, वाराणसी आलोक कुमार, डीसीपी, वरुणा प्रमोद कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस आपातकालीन ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान तैयारियों को परखना था। कार्यक्रम का रोमांचपूर्ण संचालन वरिष्ठ निरीक्षक, नागरिक सुरक्षा संगठन, बरेका, संपूर्णानंद मिश्रा एवं डिप्टी कंट्रोलर,सिविल डिफेंस ,वाराणसी जितेंद्र देव सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

UP K Varanasi Main 21 दिवसीय पं.सीताराम कविराज के आविर्भाव शताब्दी महोत्सव समापन

संगीत सपर्या में देवब्रत ने की मां ललिता की स्वर आराधना





dil india live (Varanasi). वाराणसी के श्रीविद्या साधना पीठ (गणेश बाग, नगवा) में चल रहे 21 दिनों से माँ ललिता महात्रिपुरसुन्दरी के कोटि अर्चन सत्रयाग के अंतिम दिन बसंत पंचमी के अवसर पर सम्पूर्ति समारोह का आयोजन हुआ। श्रीविद्या के देशिक प्रवर एवं धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य स्वामी दत्तात्रेयानन्दनाथ (पं.सीताराम कविराज) के  आविर्भाव शताब्दी महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस पावन अनुष्ठान में अंतिम निशा में संगीत सपर्या से रात्रि जागरण कर माँ ललिता की समाराधना हुई। इस मौके पर माँ ललिता का विविध स्वर्णाभूषणों से दिव्य स्वर्ण श्रृंगार किया गया। 

     काशी के विख्यात सितारविद पं. देवब्रत मिश्र ने शास्त्रीय संगीत की तान छेड़ मां ललिता का रात्रि जागरण कराया। पं. देवब्रत मिश्र ने बनारसी अंग गायकी में सर्व प्रथम गणेश वंदना गाइये गणपति जग वंदन सुनाया, इसके बाद राग सरस्वती में रूपक एवं तीन ताल में बंदिश की प्रस्तुति दी। अंत में राग भैरवी में निबद्ध भवानी दयानी भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर प्रशान्त मिश्र ने संगत किया।




 

पीठाध्यक्ष ने किया बटुक एवं सुवासिनी पूजन

 सम्पूर्ति समारोह में पीठाध्यक्ष स्वामी प्रकाशानन्दनाथ महाराज ने प्रातः काल सबसे पहले कुमारी, बटुक एवं सुंवासिनियों का सविधि पूजन किया। उन्होंने कुमारी कन्याओं के पांव पखार उन्हें नवीन वस्त्र, कुमकुम, भोग एवं द्रव्य देकर उनका पूजन किया। इसके उपरांत बटुकों और सुवासिनियों का भी पूजन किया गया। अंत मे देशभर से आये शताधिक दीक्षित साधकों को पीठाध्यक्ष ने मां ललिता का चित्र और अंगवस्त्र प्रदान कर उनको आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव का संयोजन सचिव प्रो. किशोर मिश्र एवं सह सचिव डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने किया।

विद्वत गोष्ठी में इनकी रही सहभागिता

 सम्पूर्ति सत्र में विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में काशी के विद्वानों ने श्रीविद्या के देशिक प्रवर आचार्य स्वामी दत्तात्रेयानन्दनाथ के साधना पद्धति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो.कमलेश झा, प्रो. हरीश्वर दीक्षित, प्रो.पतंजलि मिश्र, प्रो.उपेंद्र त्रिपाठी, प्रो.गोपाल प्रसाद शर्मा, पवन मिश्रा, डा.शंकर प्रसाद गौतम, विवेक चतुर्वेदी, अपूर्व चतुर्वेदी, सुनील मिश्रा, अनंत देव तिवारी, डॉ. रवि अग्रवाल, रविशंकर शुक्ल, राजेन्द्र सिंह, प्रो. विजय शंकर शुक्ल, रामेश्वर मेहरोत्रा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

गुरुवार, 22 जनवरी 2026

UP K Varanasi Main कोटि अर्चन सत्रयाग का दो दिवसीय सम्पूर्ति सत्र प्रारम्भ

एक लाख मंत्रों से हुआ मां ललिता का होम



dil india live (Varanasi). वाराणसी के श्रीविद्या देशिक प्रवर आचार्य श्रीदत्तात्रेयानंदनाथ (पं.सीताराम कविराज) के आविर्भाव शताब्दी महोत्सव का दो दिवसीय सम्पूर्ति समारोह गुरुवार को प्रारम्भ हुआ। नगवा, गणेशबाग स्थित श्रीविद्या साधना पीठ में चल रहे 21 दिवसीय कोटि अर्चन सत्रायाग की पूर्णाहुति के अवसर पर एक करोड़ मंत्रों से अर्चना के बाद गुरुवार को एक लाख मां ललिता के नामों से यज्ञ वेदी में होम किया गया साथ ही मां ललिता महात्रिपुरसुन्दरी का स्वर्णाभिषेक किया गया। 


श्वेत तिल, केसरयुक्त अक्षत से दी गई आहुतियां

 कोटि अर्चन के सम्पूर्ति समारोह में प्रातःकाल से ही ललिता होम का शुभारंभ हुआ। पीठाध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंदनाथ के पावन सानिध्य में 21 भूदेवों द्वारा पंचभूत संस्कार, आगम पद्धति के अनुसार कुषकंडिका, कुण्ड पूजन के उपरांत अष्ट वाग्देवता पूजन कर यज्ञ प्रारंभ किया गया। श्रीललिता के एक लाख नामों की आहुतियां केसर युक्त अक्षत, श्वेत तिल, कुमकुम, द्राक्षा, गुग्गल, गोघृत, मधु, विविध मेवों, विविध पुष्पों, लौंग, इलाइची आदि पदार्थों से दी गयी। 

64 उपचारों से हुई मां ललिता की अर्चना

 सम्पूर्ति समारोह में मां ललिता महात्रिपुरसुंदरी का 64 उपचारों से पूजन किया गया। इसके बाद नौ आवरण पूजन के पश्चात माँ का स्वर्ण श्रृंगार किया गया। इस मौके पर श्रीचक्र राज का महाभिषेक, महागणपति क्रम, सहस्त्र मोदकार्चन, दैनिक सपर्या, कलश स्थापना, सर्वतोभद्र मण्डल पूजन किया गया। कार्यक्रम सचिव प्रो.श्रीकिशोर मिश्रा एवं सह सचिव डॉ. दीपक कुमार शर्मा के संयोजन में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। 

इनकी रही खास उपस्थिति

 महोत्सव में मुख्य रूप से यूपी के पूर्व मुख्य अपर सचिव हिमांशु कुमार, विवेक चतुर्वेदी, अपूर्व चतुर्वेदी, प्रो. हृदय रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति हितेश अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रो. उपेंद्र त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, अनंत देव तिवारी, डॉ. रवि अग्रवाल, रविशंकर शुक्ल, श्रीकांत तिवारी, मिलन टण्डन, विजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, पीयूष मोहित, दीप चक्रवर्ती आदि दीक्षित साधक शामिल रहे।

आयोजन के सह सचिव डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ति समारोह में माँ ललिता को अंतिम दिन रात्रि जागरण के साथ संगीत सपर्या भी अर्पित की जाएगी।