रविवार, 23 फ़रवरी 2025

NSS शिविर में शिक्षा और सामुदायिक सद्भाव पर प्राचार्य ने दिया जोर

VKM द्वारा सप्त दिवसीय शिविर का सीर गोवर्धनपुर में किया गया आयोजन 




Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  3 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम वर्मा द्वारा सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन सीर गोवर्धनपुर, वाराणसी में किया गया। कार्यक्रम में 50 स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने स्वयं सेविकायों को इन सात दिनों में में सामुदायिक सद्भाव बनाये रखने एवं समुदाय के बीच रहकर ध्यान से उनकी समस्यायों को जानने व उनके समाधान खोजने की कोशिश करने के लिए निर्देशित किया । 

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर  सभी स्वयं सेविकाएं सीर गोवर्धनपुर के प्राथमिक विद्यालय श्री गुरु रविदास विद्यालय में एकत्रित हुई और कार्यक्रम की शुरुआत में लक्ष्य गीत का गायन किया तथा डॉ पूनम वर्मा ने विद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम से अवगत करते हुए शिक्षा के महत्व और उन्हें एक बेहतर छात्र और बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों के प्रति भी जागरूक किया। इसी कड़ी में स्वयं सेविकाओं ने भी  विद्यार्थियो को  मोबाइल और सोशल मीडिया जैसे आकर्षणों से कैसे स्वयं को मुक्त रखे उसके लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ स्वयं सेविकाओं ने विद्यालय परिसर को भी स्वच्छ करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सीर गोवर्धनपुर वाराणसी में नशा मुक्ति आधारित एक जागरूकता रैली निकली गई  जिसमें 50 स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और गांव के स्थानीय लोगों को नशा मुक्ति पद यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण नारे और स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया। छात्राओं ने घर घर जाकर महिलाओं और बच्चों से भी इस विषय पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी नशे से होने वाले पारिवारिक झगड़े और बीमारियों के विषय से भी अवगत कराया। महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने क्षेत्रीय नागरिकों को न केवल इसके दुष्प्रभाव के विषय में बताया अपितु उन्हें नशे की लत को छोड़ने की प्रतिज्ञा भी कराई।

नशा मुक्ति पर दिया बल

कार्यक्रम के द्वितीय पाली में नशा मुक्त भारत स्वस्थ भारत विषय पर आज के मुख्य अतिथी वक्ता आयुर्वेद  विभाग, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉ. रोहित जी ने छात्राओं के मध्य बहुत ही महत्वपूर्ण और गहरी विचार बिंदुओं को केंद्रित किया, डॉ. रोहित ने बताया कि एक दिन में नशा कभी नहीं छूट पाता लेकिन एक दिन की जागृति भी बहुत  महत्वपूर्ण है, क्योंकि परिवर्तन एक सतत् चलने वाली प्रक्रिया है, साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं के इस समाज सेवी कार्यों को सराहा और उन्हें इस कार्य को आगे भी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. रोहित ने बताया कि विभिन्न प्रकार की वैकल्पिक दवाओं के माध्यम से तथा दृढ़ता के बल से कोई भी व्यक्ति नशे से मुक्त हो सकता है।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

VKM Varanasi main शास्त्रीय गायन-वादन पर झूमा मन

सांस्कृतिक एवं अकादमिक मंच 'सर्जना' में चौथे दिन भी हुई कई प्रतियोगिताएं






Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में सप्ताह व्यापी सांस्कृतिक एवं अकादमिक मंच 'सर्जना' में चौथे दिन 3 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शास्त्रीय-उपशास्त्रीय गायन, वादन तथा व्यावसायिक-योजना में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एक तरफ शास्त्रीय गायन में जयंतिका, वैदेही और कोमोलिका ने सभी को अपने गायन से मंत्र मुग्ध किया तो दूसरी ओर सुगम संगीत में अर्पिता जायसवाल और शुभांगी पाठक की ताल पे सभी झूमते नज़र आए। वादन में सितार से प्रियांशी सिंह और जानसी सिंह ने सबका मन मोह लिया। इस आयोजन में लगभग 150 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रो.सीमा एवं डॉ. सुमन सिंह के निर्देशन में चल रहे इस सांस्कृतिक उत्सव में डॉ. कमला पांडेय ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए सर्जना की सृजन स्मृति को सांझा किया, एवं प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को उत्साहित किया। निर्णायक मंडल के रूप में स्वर लहरियों का विश्लेषण अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज से डॉ. नीता दिशावाल एवं धीरेन्द्र महिला पी. जी .कॉलेज से डॉ. रुचि मिश्रा तथा विनीता गुजराती के साथ आर्य महिला पी. जी. कॉलेज से डॉ. जया रॉय ने किया।व्यावसायिक योजना प्रतियोगिता डॉ. शशिकेश कुमार गोंड, डॉ. आरती कुमारी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। जिसमें प्रो. इंदु उपाध्याय और डॉ. विजय कुमार निर्णायक रहे। दूसरी ओर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का दूसरा एवं अंतिम चरण सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में सौम्यकांत मुखर्जी, अमित ईश्वर, डॉ. पूर्णिमा सिंह के साथ महाविद्यालय के सभी टीचर्स उपस्थित थे।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

VKM Varanasi में सांस्कृतिक एवं अकादमिक मंच 'सर्जना' में तीसरे दिन हुए कई आयोजन

मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए मातृभाषा की ओर लौटना ही विकल्प-डा. शाही 


Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में सप्ताह व्यापी सांस्कृतिक एवं अकादमिक मंच 'सर्जना' में आज  21 फरवरी को तीसरे दिन पांच प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी वाचन एवं लेखन शैली का लोहा मनवाया। निबंध लेखन, कविता पाठ, वाग्मिता, टर्न कोट तथा वाद - विवाद प्रतियोगिताओं में छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन में लगभग 450 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

सर्जना की संयोजक प्रो. सीमा वर्मा एवं सह-संयोजक प्रो. सुमन सिंह ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि सर्जना के तहत् मातृभाषा दिवस का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी मातृभाषा में काव्य प्रस्तुतियां दीं। आयोजन में मुख्य अतिथि प्रो.सदानंद शाही (पूर्व विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, बीएचयू) ने भोजपुरी कविता के पाठ के साथ ही कहा कि मातृभाषा का रास्ता जीवन और सभ्यता का रास्ता है। मातृभाषा से विमुखता मनुष्यता से विमुखता है। आज ऐसी पीढ़ी का निर्माण हो रहा है जो भाषा विमुख है। इसलिए मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए मातृभाषा की ओर लौटना ही एक विकल्प है। अंग्रेजी विभाग (बीएचयू) से प्रो. बानीब्रत महंता ने मातृभाषा के प्रति जागृत रहने की आवश्यकता के साथ ही कविता की रचना प्रकिया पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मातृभाषा की मिठास और प्रगाढ़ता की बात की। प्रो.आशा यादव ने मातृभाषा को अस्मिता की पहचान कराने वाले दिवस के रूप में बताते हुए भोजपुरी में स्वरचित काव्यपाठ किया।प्रतियोगिताओं में संयोजन डॉ. मंजू कुमारी, डॉ. शशिकेश कुमार गौड़, डॉ. आरती चौधरी, डॉ. पूर्णिमा, डॉ.आरती कुमारी, राजलक्ष्मी ने किया। निर्णायक मंडल में डी.ए.वी. कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनोद चौधरी एवं डॉ. शिवनारायण तथा डॉ.अखिलेश कुमार राय, डॉ.सपना भूषण, डॉ. सुप्रिया सिंह, डॉ. मालविका, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. प्रीति विश्वकर्मा, डॉ. प्रियंका पाठक , प्रसीद चौधरी ने प्रतिभागियों के बौद्धिक एवं सृजनात्मक प्रदर्शन की सराहना की।

English को रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के Teacher's को दिया Tips

उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षकों को दिया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण

 Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ (डायट) वाराणसी पर प्राचार्य Dr. उमेश शुक्ला के मार्ग दर्शन में वाराणसी जनपद के समस्त ब्लॉक एवं नगर के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में कक्षा में अंग्रेज़ी भाषा को रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा शिक्षण में वर्ड फॉरमेशन ग्रेड, अंताक्षरी एवं व्याकरण शिक्षण में गतिविधियों को सहायता से सरल तरीके से ग्रामर का कॉन्सेप्ट बिल्डिंग सिखाया गया I सभी शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण को प्राप्त किया। इस दौरान सभी काफी उत्साहित नज़र आएं। प्रशिक्षण के संयोजक डायट प्रवक्ता डॉ० अमित दुबे तथा तीनों प्रशिक्षक आलोक कुमार मौर्य ARP अंग्रेज़ी ( चिरईगांव), परमा विश्वाश ARP अंग्रेज़ी (आराजी लाइंस) तथा दीप्ति मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया।

खेत में विवाहिता की मिली औंधे मुंह लाश

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, हत्या या आत्महत्या बना रहस्य ! 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). चोलापुर क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत तारापुर उदयपुर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तारापुर से फकीरपुर जाने वाले रास्ते के किनारे प्यारे पहलवान निवासी तारापुर के खेत के पास महिला की लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी।

जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 24 साल है। इसकी सूचना चोलापुर थाने पर गांववासियों ने की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने गुलाबी रंग का सूट और सफेद लैगीज, सफेद दुपट्टा व हाथ में सुनहरे रंग का कंगन पहना हुआ था। युवती की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र उसके शादी शुदा होने की पुष्टि करते दिखाई दे रहे थे। ग्रामीण अंदेशा व्यक्त कर रहे थे कि किसी जगह विवाहिता की हत्या कर लाश यहां फेंकी गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि विवाहिता की हत्या हुई है या आत्महत्या! समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिला की शिनाख्त नहीं कर सकी थी।

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री Nirmala Sitharaman पहुंची BLW, बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजन का किया लोकार्पण, राष्ट्र को किया समर्पित

वित्त मंत्री द्वारा नवनिर्मित पर्यवेक्षक विश्रामगृह तथा अमृत कानन कम्युनिटी पार्क का भी उद्घाटन

वित्त मंत्री ने किया बरेका के समर्पित अधिकारियों-कर्मचारियों के कर्तव्य निष्‍ठा की सराहना


Varanasi (dil India live). 21 फरवरी, 2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बरेका द्वारा निर्मित विद्युत रेल इंजन WAP7 को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री द्वारा "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" के तहत लोकोमोटिव निर्माण में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से दिए गए मंत्र के परिणाम स्वरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरेका ने अब तक 375 लोकोमोटिव बनाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। इस उपलब्धि के लिए संपूर्ण बरेका परिवार गर्व का अनुभव कर रहा है, विशेष रूप से महिला कर्मचारियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला।


यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से बरेका ने विद्युत लोकोमोटिव का निर्माण प्रारंभ किया और आज यह रेलवे के लिए यात्री सेवा हेतु WAP7 एवं मालवाहक सेवा हेतु WAG9 लोको का उत्पादन कर रहा है। इसके अतिरिक्त, गैर-रेलवे ग्राहकों एवं निर्यात के लिए भी लोकोमोटिव का उत्पादन बरेका की विशिष्ट पहचान बन चुका है। बरेका नित नये कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही अब तक 2268 विद्युत लोकोमोटिव, 7498 डीजल लोकोमोटिव, 11 देशों को 172 निर्यातित लोकोमोटिव, गैर-रेलवे ग्राहकों के लिए 641 लोकोमोटिव, 1 ड्यूल (डीजल+विद्युत) मोड लोकोमोटिव और 8 डीजल से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित लोकोमोटिव का निर्माण कर कुल 10,588 लोकोमोटिव उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है।

वित्त मंत्री ने बरेका द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का निर्मित 375वां लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किया और स्वयं ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। उन्होंने बरेका के समर्पित अधिकारियों-कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के.श्रीवास्तव ने बरेका की उत्पादन गतिविधियों एवं तकनीकी विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

लोकार्पित WAP7 लोकोमोटिव एक उच्च गति के 6000 अश्व  शक्ति का विद्युत लोकोमोटिव है, जो विशेष रूप से सभी प्रकार की यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को खींचने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका Co-Co पहिया विन्यास (दो छह-पहिया बोगी) प्रत्येक धुरी पर अलग ट्रैक्शन मोटर के साथ अधिकतम शक्ति और स्थिरता प्रदान करता है। इसमें संशोधित गियर अनुपात है, जो इसे तेज और प्रभावी बनाता है। इसकी स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है और यह 24 रेक खींचने में सक्षम है। इस लोकोमोटिव में आर.टी.आई.एस. (वास्तविक समय सूचना प्रणाली), गर्मियों के लिए वातानुकूलित ड्राइवर कैब, सर्दियों के लिए गर्म हवा की सुविधा, हेड ऑन जेनरेशन (ट्रेन लाइटिंग के लिए), और रिजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम जैसी प्रमुख विशेषताएं हैं जो ब्रेक लगाने पर गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर ग्रिड में वापस भेजता है, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ती है। इसमें होटल लोड प्रणाली भी है, जो यात्री डिब्बोंं में रोशनी, पंखे, मोबाइल और लैपटॉप चार्जर, वातानुकूलन और पेंट्री जैसे आरामदायक सुविधाओं को संचालित करती है। इंजन में होटल लोड प्रणाली का प्रयोग करने से ट्रेनों में एक अतिरिक्त डिब्बा लग जाता है। इसमें सी.सी.वी. (कम्‍प्‍यूटर नियंत्रित ब्रेकिंग) सिस्टम है, जिसमें ब्रेकिंग अधिक सुरक्षित एवं प्रभावी होती है।

इससे पूर्व, वित्त मंत्री के लोको फ्रेम शॉप पहुंचने पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने आगवानी की एवं बरेका परिवार की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन किया। वित्त मंत्री ने लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप और लोको टेस्ट शॉप का सूक्ष्म एवं गहण निरीक्षण किया साथ ही, लोको निर्माण प्रक्रियाओं का गहनता से अवलोकन भी किया। भ्रमण के दौरान कारखाना परिसर की साफ-सफाई, तकनीकी विशेषताओं की उन्होंने उनमुक्त कंठ से सराहना की। 


इसके पूर्व, वित्त मंत्री ने नवनिर्मित पर्यवेक्षक विश्राम गृह एवं अमृत कानन सामुदायिक पार्क का भी उद्घाटन किया। यह विश्राम गृह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें ब्रांडेड फर्नीचर, आरामदायक बेड और उत्कृष्ट शौचालय की व्यवस्था की गई है। यह कर्मचारियों के लिए न केवल विश्राम का केंद्र है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता को पुनर्जीवित करने का एक माध्यम भी है। विश्राम गृह के समीप स्थित अमृत कानन सामुदायिक पार्क अपने हरे-भरे वातावरण और स्वच्छता के संदेश के साथ कर्मचारियों को मानसिक शांति और ताजगी प्रदान करता है। विश्राम गृह के साथ पार्क की स्वच्छ‍ता और हरियाली का यह संगम कर्मचारियों के जीवन में एक साकारात्मक उर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर सदस्य, रेलवे बोर्ड (कर्षण एवं चल स्टॉक) श्री ब्रज मोहन अग्रवाल एवं बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा माननीय मंत्री महोदया को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुरूचीपूर्ण संचालन मुख्य विद्युत इंजीनियर-निरीक्षण श्री अरूण कुमार शर्मा द्वारा किया गया। 


इस भव्य लोकार्पण समारोह में बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार श्री अजय श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो. नुरूल होदा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद एवं सदस्यगण, एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारीगण अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। 

Varanasi में Road Accident पति-पत्नी समेत 6 की मौत, 5 घायल

चीख-पुकार,चारों ओर मचा कोहराम, सहमे लोग 


Mohd Rizwan (dil India live)

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को भीषण रोड एक्सीडेंट से कोहराम मच गया। इस दौरान हादसे में एक क्रूजर खडे ट्रक से टकरा गई। घटना कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे में पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा। घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही राहत और बचाव कार्य में जुटी रही।

महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर क्रूजर गाड़ी जा रही थी। मिर्जामुराद के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं वाहन में सवार संतोष कुमार, सुनीता पत्नी संतोष, गणेश और शिवकुमार समेत 6 लोगों की मौत हो गई। महिला का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा। वाहन में सवार कविता, अनिता, लीलावती, साईनाथ, भगवंत, सुलोचना और चालक समेत सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी आकाश पटेल पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहीं राहत और बचाव कार्य में जुट गई। सभी श्रद्धालु कर्नाटक निवासी बताए जा रहे हैं।


क्रूजर की रफ्तार काफी तेज थी। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने की वजह से क्रूजर ट्रक से टकरा गई। क्रूजर का चालक के दूसरी तरफ का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह वाहन को बाहर निकलवाया। वहीं गैस कटर से काटकर घायलों को क्रूजर से वाहन निकाला गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक राहत और बचाव कार्य चला।


Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...