गुरुवार, 7 अगस्त 2025

SP News K Chif Editor की वालिदा का इंतकाल

कच्चीबाग कब्रिस्तान में बाद नमाजे मगरिब हुई सुपुर्द खाक 

Gorakhpur (dil India live). एसपी न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ. सरवर हुसैन की वालिदा आनीशा खातुन (उम्र 85 वर्ष) का जुमेरात की सुबह 7:00 बजे इंतकाल हो गया। उन्हें मंजिल कच्चीबाग कब्रिस्तान में बाद नमाजे मगरिब सुपुर्द खाक किया गया। इनकी नमाज जनाजा बिन्द टोला इमाम बाड़े पर हुई ।इस दौरान जहां उनके जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा वहीं दूसरी ओर तमाम लोगों ने फातेहा पढ़कर उनके लिए मगफिरत की दुआ मांगी।

UP K Varanasi Main School phir Closed

जानिए अब कब से होगी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई

Sarfaraz Ahmad

Varanasi (dil India live). कल से स्कूल फिर बंद रहेगा। यह आदेश बनारस में भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को इंटर तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल कालेज भारी वर्षा को देखते हुए बंद रहेंगे। हालांकि 9 को रक्षा बंधन और 10 को रविवार की भी बंदी ही है। ऐसे में अब स्कूल, कालेज 11 तारीख से ही खुलेगा। यह आदेश सभी बोर्ड और इंटर तक के सभी कालेजों पर कड़ाई से लागू होगा।



UP: Varanasi Main GNRF ने किया बाढ़ पीड़ितों की मदद

बाढ़ का दंश झेल रहे नागरिकों को उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री 

Wasim Hashmi 

Varanasi (dil India live). दावते इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिपार्टमेंट (कल्याण विभाग) जीएनआरएफ की ओर से वाराणसी में बाढ़ का दंश झेल रहे नागरिकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस क्रम में कोनिया में बाढ़ पीड़ित लोगों में खाने का पैकेट और पानी की बोतल बांटीं गई। इसमें जीएनआरएफ के स्वयंसेवक मुसत्तकीम अत्तारी, नाजिम अत्तारी, मोहम्मद जमील, अंसार अत्तारी, डिविजन मैनेजर डॉ. मोबश्शिर, एसबी अल्ताफुर्रहमान आदि लोगों ने मिलकर खाद्य सामग्री तकसीम किया। डाक्टर साजिद ने बताया कि जीएनआरएफ दावते इस्लामी इंडिया का एक कल्याणकारी विभाग है, जो समाज की भलाई के लिए कमो में बढ़-चढ़कर हिसा लेता रहता है। यह विभाग जरुरतमंदों की जरुरत पर उनकी सहायता करता रहता है।




UP: Varanasi Main निजीकरण के विरोध में तीसरे दिन भी बिजलिकर्मियो का विरोध प्रदर्शन

कल भिखारीपुर में दोपहर-2 बजे से हाथ में तिरंगा लेकर होगा आंदोलन 

अग्रेंजो भारत छोड़ो की तर्ज पर कारपोरेट सेक्टर पॉवर सेक्टर छोड़ो अभियान कल से 

काकोरी क्रांति के 100 वर्ष पूरा होने पर चलाएंगे बिजलीकर्मी अभियान 

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ.प्र. के बैनर तले गुरुवार को तीसरे दिन भी बनारस के समस्त कार्यालयों पर बिजलीकर्मियो ने बिजली के निजीकरण और उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बनारस के अभियंता, अवर अभियंता, नियमित एवं संविदाकर्मी भी शामिल हुए।

    संघर्ष समिति के केंद्रीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त जिला, मुख्यालय की तरह ही बनारस के तमाम बिजली कर्मचारी 08 अगस्त से 15 अगस्त तक सार्वजनिक क्षेत्र में पॉवर सेक्टर को बचाये रखने के लिए तिरंगा लेकर अभियान के तारतम्य में भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर दोपहर-2 बजे से हाथ मे तिरंगा लेकर अग्रेंजो भारत छोड़ो आन्दोलन की तर्ज पर कारपोरेट सेक्टर सार्वजनिक क्षेत्र में पॉवर सेक्टर छोड़ो अभियान काकोरी क्रांति के 100 वर्ष पूरा होने पर चलाएंगे।


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, के पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य किसानों, गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को बिजली के निजीकरण से होने वाली अपूरणीय क्षति से अवगत कराया जायेगा। संघर्ष समिति ने कहा कि बिजली अकेली सेवा है जो अलग अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं को अलग अलग दाम पर मिलती है। इसका उद्देश्य यही है कि बिजली सबकी आवश्यकता है और गरीब उपभोक्ताओं को नुकसान उठाकर लागत से कम दाम पर बिजली आपूर्ति की जा सके। बिजली कारपोरेट घरानों के लिए व्यापार है जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के लिए बिजली एक सेवा है। इसीलिए बिजली के क्षेत्र में सब्सिडी और क्रॉस सब्सिडी का प्राविधान है। 


संघर्ष समिति ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत प्रदेश के सबसे गरीब 42 जनपद आते हैं। इन 42 जनपदों की बिजली कारपोरेट घरानों के हवाले कर देना प्रदेश के विकास के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ है। निजीकरण के बाद बिजली की दरें कम से कम तीन गुनी हो जायेंगी। पॉवर कारपोरेशन ने निजी घरानों को सहूलियत देने के लिए बिजली की दरों में 45 प्रतिशत तक का इजाफा करने का प्रस्ताव इसीलिए विद्युत नियामक आयोग को भेज रखा है। इस प्रस्ताव से ही घरेलू बिजली की दरें 13 रूपये प्रति यूनिट तक हो जायेंगी।

वक्ताओ ने बताया कि 08 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान में बिजली कर्मी आम जनता को निजीकरण के पीछे हो रही लूट से भी अवगत करायेंगे। लगभग एक लाख करोड़ रूपये की परिसम्पत्तियों को मात्र 6500 करोड़ रूपये की रिजर्व प्राइस पर बेचने का आरएफपी डॉक्यूमेंट पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन ने तैयार किया है। इसके अतिरिक्त 42 जनपदों की जमीन मात्र एक रूपये की लीज पर निजी घरानों को दी जायेगी जिसका संघर्ष समिति उ0प्र0 घोर विरोध एवं निंदा करती है।

आज के कार्यक्रम को ई. एसके सिंह, ई. नीरज बिंद, अंकुर पाण्डेय, संदीप कुमार, पंकज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, उदयभान दुबे, विजय नारायण हिटलर, अमित कुमार, रोहित कुमार, विजय सिंह, नवीन कुमार, ज्योति प्रकाश, जितेंद्र कुमार आदि ने सम्पन्न कराया।

Education: VKM Varanasi Main स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के Students के लिए करियर सेमिनार

रिटेल एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां की गई साझा

Varanasi (dil India live). IMARTICUS Learning एवं मार्गदर्शन व परामर्श प्रकोष्ठ एवं प्रशिक्षण एवं नियुक्ति प्रकोष्ठ , वसंत कन्या महाविद्यालय कामछा के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को बैंकिंग सेक्टर के विभिन्न अवसरों और आवश्यक कौशल (Skills) से अवगत कराना था। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ने रिटेल बैंकिंग एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़ी गहन जानकारी साझा की गई।


उन्होंने रिटेल बैंकिंग में कस्टमर सर्विस, अकाउंट मैनेजमेंट, लोन प्रोसेसिंग, डिजिटल बैंकिंग ऑपरेशंस और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की समझ के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से जुड़े फाइनेंशियल एनालिसिस, मार्केट रिसर्च, मर्जर एवं एक्विज़िशन, कैपिटल मार्केट्स तथा रिस्क मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न पूछे और उद्योग के वास्तविक परिदृश्य से जुड़ी जानकारियों का लाभ उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के अवसरों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें उद्योग की मांग के अनुरूप कौशल विकसित करने हेतु मार्गदर्शन देना था।


कार्यक्रम आयोजक डॉ कल्पना आनंद ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ शांता चैटर्जी ने छात्राओं को अपने करियर निर्माण के लिए ऐसे अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में दोनों प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ अन्य अध्यापकगण और अमरजीत की भी सक्रिय भागीदारी रही ।

बुधवार, 6 अगस्त 2025

UP: Varanasi Main BJP मनाएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न

वीर सैनिकों के गौरव सम्मान के साथ हर घर फहराएगी तिरंगा

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत BJP करने जा रही है।देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाले इस कार्यक्रम में घर-घर तिरंगा फहराने के लिए तिरंगे का वितरण किया जाएगा। रोहनिया भाजपा कार्यालय में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान की जिला कार्ययोजना की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। अभियान बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी / एमएलसी अरुण पाठक ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, वीर सैनिकों के गौरव सम्मान के साथ भाजपा कार्यकर्ता जनभागीदारी सुनिश्चित कर हर घर तिरंगा फहराएंगे।


जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा पूरे नगर में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। यह अभियान न केवल तिरंगे को सम्मान देने का प्रतीक होगा, बल्कि यह जनता में राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश भी देगा। उन्होंने नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।


जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिला कार्ययोजना बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश दूबे, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, संजय सोनकर, अरविंद पटेल, जेपी दूबे, अपराजिता सोनकर, अखंड सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, फौजदार शर्मा, अश्वनी पांडेय समेत जिला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Dog Babu ही नहीं बल्कि Bihar में रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

बिहार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बना निवास प्रमाण-पत्र तो मचा हड़कंप 

Samastipur (dil India live). डांग बाबू बिहार में रहते हैं ये तो समझ में आता है पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी यहां के निवासी हैं। इस बात का जिसे भी पता चल रहा है वो अनायास ही दांत निपोर दे रहा है। दरअसल किसी ने बिहार में डोनाल्ड ट्रम्प का निवास प्रमाण पत्र जारी करा दिया है। लोग कह रहे हैं की ये बिहार है और यहां कुछ भी हो सकता है। 

बिहार में किसी भी नाम पर किसी भी तरह का प्रमाण पत्र बन सकता है। पिछले दिनों डाॅग बाबू का निवास प्रमाण पत्र बना था। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निवास प्रमाण-पत्र भी बन गया है। बेचारे अधिकारी चुप हैं। हालांकि इस मामले में जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही हैं। अब  समस्तीपुर के मोहीउद्दीननगर प्रखंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बना निवास प्रमाण पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला, यहां जानिए 

बताया जा रहा है कि किसी ने डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया। आरटीपीएस काउंटर बजाप्ता BRCCO/2025/17989735 नंबर  29 जुलाई 2025 को एलाॅट कर प्रमाण-पत्र बनाने का प्रक्रिया पूरी कर दी गई। ट्रंप के बिहार के निवास होते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। दरअसल बिहार में चुनाव होने वाला है। ऐसे में ट्रम्प का निवास प्रमाण पत्र सियासी मुद्दा भी बन सकता है।

हाल ही में डाॅग बाबू का बना निवास प्रमाण पत्र का मुद्दा अभी ठंढ़ा भी नहीं हुआ कि अब समस्तीपुर में सामने आए इस मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। बाकायदा आवासीय प्रमाण बनाकर जारी कर दिया गया है, जो पूर्णरूपेण जांच का विषय है।

सियासी साजिश तो नहीं निवास प्रमाण पत्र

इस प्रकरण से साफ है कि चुनाव आयोग के द्वारा जिस निवास प्रमाण पत्र को वैध दस्तावेज माना गया, अब उसका इस तरह से मजाक बनाना कहीं किसी सियासी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। हालांकि इस तरह की खामियों से जनता को ही दुश्वारियां उठानी पड़ती है। इस पूरे मामले की जांच कर प्रमाण-पत्र निर्गत मामले में शामिल तमाम अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। गत बार डॉग बाबू मामले में शासन ने कार्रवाई की थी। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मामले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग जिस आवासीय प्रमाण पत्र को वैध दस्तावेज मान रही है, उसे मज़ाक का पात्र बना दिया गया है।