गुरुवार, 29 मई 2025

Cricket खेलने निकला शौर्य Ganga में डूबा, हुई मौत

औसानगंज का रहने वाले शौर्य सेठ की मौत से घर में मचा कोहराम


 

  • Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज, डिगिया निवासी एक किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर से किशोर के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि डूबने से मृत किशोर का नाम शौर्य सेठ है जिसकी आयु तकरीरबन 16 वर्ष है। औसानगंज डिगिया निवासी शौर्य के पिता विनोद सेठ ने बताया कि उनका पुत्र शौर्य घर से सुबह 5 बजे क्रिकेट खेलने जाने की बात कहकर निकला था, और जब वो 9 बजे तक वापस नहीं आया तो यह सब परिजनों ने शौर्य की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। 

उधर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर एक किशोर की लाश मिली तो कोतवाली पुलिस ने शौर्य के परिजनों को बुलाया। परिजन उस लाश को देखते ही अपना आपा खो बैठे और रोने लगे। पिता ने उसकी शिनाख्त अपने बेटे शौर्य सेठ के रूप में किया। शौर्य की लाश मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। उधर पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। 

VKM Varanasi main पॉलिटिकल टुडे" के तीसरे संस्करण का हुआ लोकार्पण

वसंत कन्या महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के इलेक्टोरल लिटरेरी क्लब ने किया लोकार्पण 

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में कार्यरत इलेक्टोरल लिटरेरी क्लब (ईएलसी) द्वारा विभाग पत्रिका "पॉलिटिकल टुडे" के तीसरे संस्करण का भव्य लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में दोपहर 12:00 बजे आयोजित हुआ, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, राजनीतिक विज्ञान विभाग के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस संस्करण का मुख्य विषय "भारत और बदलती विश्व व्यवस्था" था, जिसमें छात्रों द्वारा समसामयिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिवर्तनों पर विश्लेषणात्मक लेख प्रस्तुत किए गए हैं। यह पत्रिका छात्र समुदाय के बीच जागरूक संवाद और समालोचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देने का प्रयास है।

पत्रिका लोकार्पण समारोह 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर डॉ. अनु सिंह, डॉ. सरोज उपाध्याय, डॉ. गौतम गोस्वामी तथा प्रवीरा सिन्हा ने भी विशेष उद्बोधन दिया। वक्ताओं ने छात्रों की बौद्धिक मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें समसामयिक विषयों से जुड़े रहने और सतत अध्ययन के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ईएलसी के सदस्यों द्वारा औपचारिक स्वागत से हुई, जिसके पश्चात पत्रिका का लोकार्पण किया गया। अतिथियों ने पत्रिका की विषयवस्तु की विविधता और गुणवत्ता की प्रशंसा की। इसमें भारत की विदेश नीति में बदलाव, उभरते वैश्विक गठबंधन, और घरेलू राजनीतिक चुनौतियों पर गहराई से प्रकाश डाला गया है।


पत्रिका के विमोचन के पश्चात प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने मंच पर आकर कहा कि "आज की विश्व व्यवस्था में पहले जैसी कोई बड़ी विचारधारा नहीं बची है। शीत युद्ध के समय जैसी दो विचारधाराएं थीं, अब वैसा कुछ नहीं दिखता। अमेरिका अब भी दुनिया में अहम भूमिका निभा रहा है। जैसे पुलवामा अटैक के बाद उसने भारत-पाक मसले में बीच में आकर शांति की बात की। इस बीच भारत की स्थिति भी मजबूत हो रही है। कई देश अब भारत को एक उभरती ताकत के रूप में देख रहे हैं और कुछ को इससे चुनौती भी महसूस हो रही है।" "पॉलिटिकल टुडे" एक पूर्णतः छात्र-निर्देशित प्रयास है, जो छात्रों को लेखन और अकादमिक बहस में भाग लेने का एक प्रभावशाली मंच प्रदान करता है। यह प्रकाशन आलोचनात्मक सोच, अभिव्यक्ति और नागरिक चेतना को प्रोत्साहित करने की शैक्षिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम का समापन मनस्वी सिंह द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों, छात्र लेखकों तथा आयोजन टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन में इस आयोजन और पत्रिका के निर्माण में सभी की सामूहिक सहभागिता और अकादमिक समर्पण को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

Eid ul azha के चांद का हुआ दीदार

7 जून को  मनाई जाएगी देश भर में बक़रीद







Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). वाराणसी समेत पूरे देश भर में ईदुल अजहा के चांद के दीदार की पुष्टि हो गई है। शहर काजी बनारस मौलाना जमील अहमद कादरी रिजवी ने दारुल कजा से ऐलान किया कि आज 28 मई को चांद का दीदार हो गया। लिहाजा 29 मई को ईदुल अजहा की एक तारीख होगी बक़रीद सात जून को मनाया जाएगा। उधर फुलवारी शरीफ पटना में इमारतें शरिया से चांद देखे जाने का ऐलान किया गया। बताया गया कि ईदुल अजहा सात जून को मनाया जाएगा। उधर लखनऊ की मस्जिद फिरंगी महल से भी चांद के दीदार की तस्दीक की गई।

 शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता और हजरत अली समिति के सचिव हाजी फरमान हैदर ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया है कि इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने का चांद आज देश और दुनिया के साथ-साथ बनारस में भी देखा गया। सिलसिले से आने वाला आने वाला महापर्व जिसे ईद उल अज़हा या ईद कुर्बान या बक़रीद भी कहते हैं शनिवार 7 जून को पूरी अकीदत के साथ मनाया जाएगा साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की है की बिजली पानी की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए इंतजाम किया जाए। सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जाए। फरमान हैदर ने कहा कि कुर्बानी का पर्व पैगाम देता है कि अपने जीवन में साफ सफाई को भी महत्व दे और कुर्बानी का वह जज्बा जो जनाबे इब्राहिम ने 5000 साल पहले दिया था और इमाम हुसैन ने 1400 साल पहले कर्बला के मैदान में दिया था उसे कायम रखें और दूसरों के काम आए यही जिंदगी का महत्व है और साफ सफाई के सिलसिले से कुर्बानी खुले स्थान पर ना करें और सभी लोग गवर्नमेंट की गाइडलाइंस का पालन करें।

बुधवार, 28 मई 2025

बिजलीकर्मी बोले मरते दम तक नही होने देंगे निजीकरण

ऊर्जा मंत्री के बिजली का निजीकरण होकर रहेगा, के बयान पर भड़के बिजलीकर्मी



Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले 8वें दिन बनारस के बिजलिकर्मियो ने भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर दोपहर-2बजे से किया प्रदर्शन। कल बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जिसमे देश के 25 लाख बिजलीकर्मी शामिल होंगे, के क्रम में बनारस के भी बिजलीकर्मी भी कल सुबह 11बजे से भिखारीपुर में करेंगे विरोध प्रदर्शन।
  सभा को संबोधित करते हुऐ अंकुर पाण्डेय ने बताया कि कल 29 मई से पूरे प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में पूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया था किंतु बनारस के बिजलिकर्मियो ने मुख्यमंत्री के प्रभावी हस्तक्षेप द्वारा कल बिजली के निजीकरण के टेंडर की फ़ाइल वापस कराने के लिए मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग को हृदय से धन्यवाद दिया, और कहा कि अभी भी ऊर्जा प्रबन्धन उस टेंडर की फ़ाइल विद्युत नियामक आयोग से पास कराने का जुगाड़ लगा रहा है। संघर्ष समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी कार्य बहिष्कार स्थगित किया गया है, हमारी नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि जिस दिन टेंडर निकालने का निन्दनीय कार्य ऊर्जा प्रबन्धन करता है तो बिना किसी दूसरी नोटिस के तत्काल प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे।
  सभा को संबोधित करते हुये विजय नारायण हिटलर ने बताया कि  ऊर्जा मंत्री द्वारा कल बनारस में कहा कि  बिजली का निजीकरण हो कर रहेगा उनके इस  बयान पर भड़के बिजलीकर्मी और बिजलीकर्मी बोले मरते दम तक नही होने देंगे बिजली का निजीकरण, क्योंकि इसी सरकार के तत्कालीन ऊर्जा मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्य सचिव के साथ संघर्ष समिति उ0प्र0 के साथ बिजली के निजीकरण नहीं किया जाने के साथ वर्तमान व्यवस्था में सुधार करने का समझौता किया गया था।
  सभा को संबोधित करते हुये ई0 पंकज जैसवाल ने मुख्यमंत्री से बनारस के बिजलिकर्मियो की ओर से बिजली के निजीकरण का प्रस्ताव जनहित में हमेशा के लिए रद्द करने का आग्रह किया और वर्तमान व्यवस्था में अपनी निगरानी में सुधार के लिए बिजलिकर्मियो का योगदान लेने की बात कही और आश्वस्त किया कि प्रदेश के समस्त बिजलीकर्मी आपके साथ पूरे मनोयोग से दिन रात की परवाह किये कार्य करने को तैयार है।
सभा की अध्यक्षता ई0 एसके सिंह ने एवं संचालन ई0 गजेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
सभा को ई0 नरेंद्र वर्मा, ई0 प्रमोद कुमार, कृष्णा सिंह, प्रशांत सिंह, ई0 अभिजीत साह, विजय नारायण हिटलर, चंदन कुमार, बृजेश यादव, ई0 जितेंद्र सिंह, दिनेश यादव, रंजीत पटेल, मनोज सोनकर,अशोक सिंह, ई0 जितेंद्र सिंह, मनोज यादव,आदि ने संबोधित किया।

School Dean पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज

टीचर के आरोप के बाद पुलिस जांच में जुटी, डीन हुआ फरार

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। बनारस के एक ख्यातिलब्ध निजी स्कूल के डीन पर यौन उत्पीडन का केस दर्ज किया गया है। एक महिला शिक्षक ने स्कूल के उक्त डीन पर छेड़खानी, धमकी और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपी डीन फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़िता, जो सोनिया क्षेत्र की निवासी हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि स्कूल के डीन सुभोदीप डे पिछले कुछ समय से उन्हें मानसिक और यौन उत्पीड़न का शिकार बना रहे थे। महिला टीचर का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया और शिकायत की कोशिश की, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि 27 मई को वह एक कमरे में अपने पति को फोन कर रही थीं, तभी डीन पीछे से वहां पहुंचे और उन्हें जबरन पकड़ लिया। विरोध करने पर न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि उनका फोन भी छीन लिया गया। डीन ने धमकी भरे लहजे में कहा “मोबाइल चाहिए तो रात में फ्लैट पर अकेले आओ!” इस बयान ने पीड़िता को अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की शिकायत स्कूल प्रशासन से करने की ठानी। पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से इस मामले की शिकायत की, तो बजाय कार्रवाई के उन्हें निष्कासन पत्र थमा दिया गया। उनका आरोप है कि डीन पहले ही प्रिंसिपल को अपने पक्ष में कर चुका था। यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल की कथित “नीतियों” पर बड़ा सवाल उठाती है। पीड़िता ने यह भी बताया कि पूरी घटना स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, उन्हें आशंका है कि स्कूल प्रबंधन साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से फुटेज को डिलीट कर सकता है। चेतगंज क्षेत्र के एसीपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है कि डीन सुभोदीप डे के खिलाफ IPC की धाराओं में FIR दर्ज की गई है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, आरोपी डीन फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पीड़िता का यह भी दावा है कि डीन अन्य महिला कर्मचारियों पर भी इसी तरह का दबाव बनाता रहा है, लेकिन अब तक कोई खुलकर सामने नहीं आया था। सवाल यह है कि स्कूलों को नैतिकता और सुरक्षा की पाठशाला माना जाता है, तब शिक्षक ही अगर असुरक्षित हों, तो फिर छात्राओं के भविष्य को लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है।

Banaras mein मिले 2 COVID Positive

सरकारी अस्पतालों में होगी कोविड जांच की व्यवस्था 

Varanasi (dil India live)। बनारस में दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए गए जाने से हड़कंप मच गया हैं। दोनों संक्रमित बीएचयू के लैब में कार्यरत थे। दोनो व्यक्तियों द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में भ्रमण किया गया है। इस समय दोनों अपने अपने घरों पर आइसोलेशन में है, जहां पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दी गयी।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के दिए गये निर्देशानुसार सीएमओ ने बताया कि जिले के सभी जनपदस्तरीय चिकित्सालयों में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों के जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, जिनकी सूचना यूडीएसपी पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म) पर भरना होगा तथा एकत्रित किए गए सैंपल की जांच करने के लिए बीएचयू के लैब में भेजा जाएगा।

Imam Mohammad Taqi की शहादत पर हुई मजलिसे

दर्द भरे नोहा की बोल पर हुआ मातम, मनाया गया ग़म

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). मंगलवार को शहर के शिया वर्ग ने नौवें इमाम हज़रत मुहम्मद तक़ी की शहादत का ग़म मनाया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि १२२६ साल पहले इमाम को धोखे से ज़हर देकर शहीद किया गया था। इस सिलसिले से पठानीटोला के मस्जिद मुजीब में अज़ीज़ हैदर के संयोजन में मजलिस का आयोजन हुआ। मौलाना अकील हुसैनी ने मस्जिद को खिताब किया, लईक हैदर ने मर्सिया ख्वानी की, अंजुमन सज्जादिया ने नोहाख्वानी व मातम पेश किया। ऐसे ही काली महल शिया मस्जिद में तकरीर करते हुए फरमान हैदर ने बताया कि इमाम मुहम्मद तक़ी ने २५ साल के छोटे से जीवन में सब्र के साथ इबादत करना और लोगों के साथ नेकी से काम आने का पैगाम दिया। इमाम का नूरानी रौजा इराक के शहर काज़मैन में है। इमाम अपने पिता इमाम अली रज़ा की तरह ही सक़ी और साबिर थे। 

इस मौके पर शहर की सभी  २८ अंजुमनों ने शिवपुर, अर्दली बाजार, दोषीपुरा, कच्चीबाग, चौहट्टा , मुकीमगंज, प्रह्लादघाट, पड़ाव , रामनगर , बाजरडीहा, मदनपुरा, दालमंडी, चौक , कालीमहल , लल्लापुरा आदि स्थानों पर मजलिसे आयोजित हुई। बुधवार २८ मई को भी मजलिसे आयोजित होंगी।