मंगलवार, 27 मई 2025

AK Sharma बोलें-बिजलीकर्मी हड़ताल करेंगे तो भी बिजली नहीं कटेगी

बिजली का निजीकरण तय, हड़ताल हुई तो होगी सख्त कार्रवाई-ऊर्जा मंत्री

Varanasi (dil India live)। ऊर्जा एवं निगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कहा कि बिजली का निजीकरण होके रहेगा। इसके खिलाफ हड़ताल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजीकरण के खिलाफ 29 मई को होने वाले कार्य बहिष्कार के बाबत एके शर्मा ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। अगर बिजलीकर्मी हड़ताल पर रहते हैं तो भी बिजली नहीं कटेगी और विद्युत आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी व जिलाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है। ताकि आपूर्ति सुनिश्चत हो सके। एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की पिछले सरकारों का भी हवाला किया। कहा कि पूर्व में बसपा सरकार की ओर से आगरा, सपा एवं कांग्रेस सरकार की ओर से नोएडा में पहले ही बिजली व्यवस्था प्राइवेट की जा चुकी है। इसके परिणाम बेहतर है। यह भी दावा किया कि जहां-जहां बिजली का निजीकरण यानी पीपीपी माडल हुआ है वहां बिजली का रेट कम है। बाद में उन्होंने बिजली कर्मियों एवं उनके परिजनों से भी भावनात्मक अपील की। कहा कि परिजन अपने बच्चों को हड़ताल नहीं करने के लिए प्रेरित करें।

बरसात से पहले करें नालों की सफाई 

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में मानसून से पूर्व 15 दिन के अंदर छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई कर लें। साथ ही जहां खराबी है उसे तत्काल मरम्मत करा लें। ताकि बरसात में जल जमाव की स्थिति पैदा न हो। सड़क व गलियों को साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिया।

VKM Varanasi के ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी

थियोसोफिकल सोसाइटी की हू-ब-हू कृति दीर्घा में पेश कर छात्राओं ने कलाप्रेमियों का खींचा ध्यान 

Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी के चित्रकला विभाग के में ‘चित्रांकन-दी आर्ट क्लब‘ के तत्वावधान में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव महोदया के द्वारा किया गया। अनन्या सिंह और ओसिन कुशवाहा नामक दो छात्राओं ने अपने कल्पना संसार को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने के साथ थियोसोफिकल सोसाइटी के प्रांगण की दृश्य सुन्दरता और वाराणसी के हाट-बाजार तथा फूलमण्डी के दृश्यों को कैनवास पर तैल रंगो के माध्यम से उकेरा गया।


ओसिन कुशवाहा की भारतीय लघु चित्रशैली में बना चित्र और अनन्या सिंह द्वारा चित्रित लीनो-कट द्वारा प्रिंटमेकिंग तकनीक में बनाये गये चित्रों को दर्शकों ने खूब सराहा। प्राचार्य ने दोनों छात्राओं के द्वारा निर्मित चित्रों की अत्यधिक प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्राओं द्वारा सृजित सुंदर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन विभाग की शिक्षिकाओं डाॅ. वर्षा सिंह और डाॅ. दीक्षा जायसवाल के निर्देशन में किया गया। प्रदर्शनी में डाॅ. सपना भूषण, डाॅ. पूर्णिमा, डाॅ. प्रियंका, डाॅ. अनुराधा बापुली, डाॅ. अखिलेश राय, डाॅ. सरोज उपाध्याय, डाॅ. सौमिली मण्डल, डाॅ. मालविका और डाॅ. प्रीति विश्वकर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रहीं।

Maulana Syed aminul qadri काशी में किया Aman or Millat की दुआएं

मौलाना अमीनुल कादरी के इस्तेक़बाल को उमड़ा जनसैलाब 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नई सड़क स्थित मोहम्मद अनवर व हसनैन रज़ा के दौलतखाने पर एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे देश के माने जाने इस्लामिक विद्वान मौलाना सैय्यद मुहम्मद अमीनुल कादरी ने मुल्क में अमन, मिल्लत और देश व कौम की बेहतरी, तरक्की की दुआएं मांगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमन, मिल्लत और एकता के रास्ते पर चल कर ही यह और हमारा मुल्क तरक्की करता रहा है और आगे भी करेगा।


इस दौरान उनका जोरदार इस्तेक़बाल गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया। स्वागत के दौरान अरबाज सिद्दीकी, शहाब अहमद, मुदस्सिर सिद्दीकी, हाफिज सैफी समेत हजारों लोगों का मजमा उमड़ा हुआ था। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दे रहा था। इस वो समाजसेवी ज़ुबैर अहमद के दौलतखाने पर भी दुआ के लिए गए। ज़ुबैर अहमद और उनके अजीजों ने उनका जोरदार इस्तेक़बाल किया।

सोमवार, 26 मई 2025

Ravindra puri कॉलोनी में हो रहे अनियोजित विकास पर जताई चिंता

रविंद्रपुरी कल्याण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

Varanasi (dil India live). रविंद्रपुरी कल्याण समिति की आवश्यक बैठक महामंत्री अंकुर अग्रवाल के निवास पर अनुज डिडवानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। बैठक में रविंद्रपुरी कॉलोनी में हो रहे अनियोजित विकास पर चिंता व्यक्त की गई। हाल ही में लेन नंबर 4 स्थित मकान के आगे बड़े बड़े खंभे लगा कर बिजली के तारो का संयोजन से होने वाले खतरे के प्रति चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ करोड़ों खर्च कर बिजली के सारी तार भूमिगत किए गए और फिर से खंभे गाड़ने का औचित्य समझ से परे है। साथ ही पिछले 3 वर्षों में अभी तक सभी घरों की सीवर लाइन और पेय जल लाइन का संयोजन किए बिना सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा। जो भविष्य में स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर सकता है। इस दौरान संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल और अनुज डिडवानिया ने रविंद्रपुरी निवासियों को आगाह किया कि अपने मकानों के दस्तावेज फर्जी हाथों में देने से बचे। उन्होंने जानकारी दी कि किस तरह लेन नंबर 6 स्थित जमीन का सौदा फर्जी तरीके से कर लिया गया जिसे क्रेता पक्ष को करीब सत्रह करोड़ का नुकसान हुआ उक्त संपति को पिछले दिनों विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण कर अपना कब्जा कर लिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सोनेजा और डॉक्टर मोहिनी झंवर ने कॉलोनी के व्यवसायीकरण से पास पड़ोस में रहने वालों को हो रही परेशानी पर आक्रोश जताया।

हाल ही में लेन नंबर 12 में खुले भोजनालय से सारा दिन रास्ता अवरुद्ध रहने से निवास स्थान की निजता भंग होने से अवगत कराया, साथ ही बंद गलियों में गेट लगा कर निवासियों की सुरक्षा पर जोर दिया। समाजसेवी अमित अग्रवाल और अजीत बजाज ने बिजली के खंभों को बिना रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था किए उखाड़े जाने से दुर्घटनाओं की आशंका व्यक्त की।

बैठक कोषाध्यक्ष संदीप प्रहलादका, राजीव अग्रवाल ने सौवें सदस्य अमित कलवानी, त्रिथदास कलवानी द्वारा सदस्यता शुल्क पहुंचाने पर संतोष जाहिर किया। रवींद्रपुरी कॉलोनी के लोगों से अपील की है जल्द से जल्द वार्षिक भुगतान कर संस्था को मजबूती प्रदान करे। कॉलोनी में एक कम्युनिटी हॉल बनाने की आवश्यकता को मूर्तरूप देने पर सभी ने अपने विचार साझा किए।

Varanasi main Shakti चक्रवात से नौतपा पड़ा ठंडा

9 साल में पहली बार धरती को नहीं तपा सका नौतपा 

अरब सागर से आ रही नम हवा से मिली लोगों को भारी राहत


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। पिछले नौ साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि नौतपा का पहला और दूसरा दिन तपाने वाला नहीं बल्कि गर्मी से निजात दिलाने वाला साबित हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से तेज नम हवाएं आ रहीं हैं। इसी से बने शक्ति नामक चक्रवात से नौतपा ठंडा पड़ गया। 

आमतौर पर नौतपा के दौरान पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहता है और कई बार 47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच जाता है, लेकिन इस बार रविवार और सोमवार को नौतपा के पहले व दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक अधिकतम पारा 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहा।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक इस बार नौतपा में आंधी आने की भी उम्मीद है और बारिश भी हो सकती है। 30 और 31 मई को आंधी बारिश की संभावना ज्यादा प्रबल है। हालांकि बादलों की आवाजाही अभी से शुरू हो गई है। 

अरब सागर से चलने वाली नम हवाएं उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गईं हैं और इन्हीं के चलते बारिश की संभावना बढ़ी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल भी चुका है। पूर्वांचल में सप्ताह के अंत तक बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 

बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखकर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख मार्गाें में पानी के छिड़काव की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की ओर से निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य मार्गों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वे दिन में 12 से 4 बजे के बीच अपनी निगरानी में पानी का छिड़काव कराएंगे। 

Leopard के खौफ से छह गांवों के लोगों की उड़ी नींद

देर रात तक हो रही कॉम्बिंग, दहशतज़दा ग्रामीण दे रहे पहरा

Varanasi (dil India live)। चिरईगांव गौराकला इलाके की कामाख्या नगर काॅलोनी के पास दिखे तेंदुआ का समाचार लिखे जाने तक कोई भी पता नहीं लग सका। इस बीच वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की तेंदुआ की तलाश में कॉम्बिंग जारी है। सोमवार की सुबह भी गांव में टीम तैनात रही। वहीं, तेंदुआ द्वारा इलाके के तीन युवकों पर हमला करने के कारण गौराकला, चिरईगांव, रुस्तमपुर, बरियासनपुर, सीवो और संदहा समेत छह गांवों में ज्यादा दहशत है। ग्रामीण रात भर लाठी-डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं। साथ ही, रात में रह-रह कर पटाखे फोड़ते रहते हैं। 

गौराकला के ग्राम प्रधान राजेश उर्फ राजू ने कहा कि शुक्रवार को कामाख्या नगर कॉलोनी के पास बगीचे में तेंदुआ था। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन संसाधन विहीन थी। ड्रोन कैमरे की व्यवस्था हमने की, लेकिन उसका लाभ वन विभाग की टीम नहीं उठा पाई। दोपहर में पिजड़ा बगीचे में रखा गया। कुछ देर बाद पिजड़ा में मांस रखने की बात आई तो हमने दो मुर्गा की व्यवस्था की। दिन भर वन विभाग की टीम रणनीति ही बनाती रही और शाम होते होते तेंदुआ भाग निकला। क्षेत्र के लोग शाम होते ही भयभीत हो जाते हैं और दिन में खेत-बगीचा की ओर निकलने में भी डरते हैं। 

चिरईगांव के पूर्व प्रधान धनंजय मौर्य ने कहा कि आखिरकार इलाके के ग्रामीण कब तक डर कर दिन-रात गुजारेंगे। जिला प्रशासन को ग्रामीणों की समस्या और उनके डर के बारे में विचार कर गंभीरता से उपाय करना चाहिए। ताकि, ग्रामीणों की दिनचर्या पहले जैसे सामान्य हो सके। इलाके के लोगों ने बताया कि तेंदुआ के हमले के डर के कारण हम लोग रोजमर्रा का अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। डर लगा रहता है कि न जाने तेंदुआ कब किधर से आ जाएगा और हमला कर देगा। 

क्या कहती हैं डीएफओ 

डीएफओ स्वाति सिंह कहती हैं कि शनिवार को तेंदुआ के जो पद चिह्न मिले हैं, उससे पूरी संभावना है कि वह इस इलाके से बाहर चला गया है। इसके बावजूद वन विभाग की टीम इलाके में लगातार काॅम्बिंग कर रही है। हम लोग किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 

रविवार, 25 मई 2025

सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर खिलाया मछली को चारा

वाराणसी में डर्बीशायर क्लब ने सिने अभिनेता सुनील दत्त की 20 वीं पुण्यतिथि मनाई

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). रविवार को डर्बीशायर क्लब द्वारा सिने अभिनेता व सांसद रहे स्वर्गीय सुनील दत्त की 20 वीं पुण्यतिथि पितरकुंडा कुंड पर सुबह 11:00 मछलियों को चारा खिलाकर मनायी गयी। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने कहा कि आज ही के दिन 25 मई 2005 को इस दुनिया को छोड़कर सुनील दत्त हमेशा के रुखसत हो गए थे। शकील ने कहा 48 साल के अपने फिल्मी जीवन में 80 फिल्मों में उन्होंने काम किया। 70 के दशक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में डाकुओं का बोलबाला था ऐसे में सुनील दत्त ने डाकुओं का रोल बहुत किया और दर्शकों को उनकी अदा बहुत पसंद आती थी उनकी काफी फिल्में हिट हुई।

मछली को चारा खिलाते जादूगर 

शकील ने कहा 1984 में दत्त साहब राजनीति में आए और उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला जिससे जीतने के बाद वह सांसद हो गये और पांच बार सांसद थे। इसके बाद वो खेल मंत्री बनाये गये। दरअसल सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 में पंजाब के पाकिस्तान में हुआ था।1968 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री दिया था। जब जब कभी देश में कोई आपदा आती थी सुनील दत्त मदद के लिए निकल जाते थे और लोगों की सहायता करते थे। इस मौके पर हैदर मौलाई, चिंतित बनारसी, जावेद हुसैन, हाजी असलम, राहुल यादव, साहिर खान, इफ्तिखार हुसैन गुड्डू, सैयद दुलारे हुसैन, जीशान कुरैशी आदि मौजूद थे।