मंगलवार, 11 मार्च 2025

Masjid yaqub शहीद' समेत कई जगहों पर तरावीह मुकम्मल

बड़ी मस्जिद, मस्जिद कव्वा शाह में इमामे तरावीह का हुआ इस्तकबाल

-रहमत का पहला अशरा हुआ मुकम्मल



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). मस्जिद 'याकूब शहीद' नगवा, बड़ी मस्जिद कम्मू खां, अर्दली बाजार, मस्जिद लंगडे हाफिज नयी सड़क समेत कई जगहों पर मंगलवार को तरावीह की ख़ास नमाज मुकम्मल हो गई। इस दौरान इमामे तरावीह का इस्तकबाल भी किया गया। इसी के साथ रहमत का पहला अशरा भी मुकम्मल हो गया और दूसरा अशरा मगफिरत का शुरू हो गया। इस दौरान जहां इमामे तरावीह का नमाजियों ने जोरदार इस्तकबाल किया वहीं उनकी गुलपोशी भी की गई। मस्जिद हज़रत याकूब शहीद नगवा में हाफिज मोहम्मद ताहिर की अगुवाई में हाफ़िज़ आसिफ ने तरावीह मुकम्मल करायी। ऐसे ही बड़ी मस्जिद कम्मू खां डिठोरी महाल में मौलाना शमसुद्दीन साहब की अगुवाई में तरावीह पूरी हुई। ऐसे ही मस्जिद लंगडे हाफिज नयी सड़क समेत कई जगहों पर दस रमज़ान को तरा़वीह मुकम्मल हुई। तरावीह के बाद हाफिज साहेबान की नमाजियों व कमेटी के लोगों ने गुलपोशी की।तरावीह के बाद लोगों में इमामे तरावीह से मुसाफा करने की होड़ सी मच गई। इस दौरान सैकड़ों लोगो ने तरावीह की नमाज अदा की। उधर हजरत इस्माइल शाह बैरागी उर्फ कव्वा शाह मस्जिद सराय हड़हा में तरावीह की नमाज में कुरान-ए-पाक मुकम्मल की गई। तरावीह मुक्म्मल होने के बाद मुल्क की खुशहाली की दुआएं की गयी। आए हुए लोगों का खैरमकदम ज़ुबैर अहमद आदि ने किया।

मगफिरत का अशरा शुरू 

मुक़द्दस रमजान महीने का पहला अशरा रहमत का मंगलवार को मुकम्मल हो गया। अशरा दस दिन को कहते हैं। रमजान को रब ने तीन अशरों में बांटा है। पहला दस दिन रहमत का मुकम्मल हो गया। इसी के साथ ही मगफिरत का अशरा शुरू हो गया। इसके बाद आखिरी अशरा जहन्नुम से आजादी का आएगा।

Ramzan mubarak (10) पड़ोसियों से अच्छे सुलूक की दावत देता है रमज़ान

कोई तुमसे झगड़ा करे तो उससे कह दो मैं रोज़े से हूं

Varanasi (dil India live). मुकद्दस रमज़ान में कहा गया है कि अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा सुलूक करो, भले ही वो किसी भी दीन या मज़हब को मानने वाला हो। पड़ोसी अगर भूखा सो गया तो उसके जिम्मेदार तुम खुद होगे। रब कहता हैं कि 11 महीना तो बंदा अपने तरीक़े से गुज़ारता है एक महीना अगर वो मेरे बताए हुए नेकी के रास्ते पर चले तो उसकी तमाम दुश्वारियां दूर हो जाएगी। इस एक महीने के एवज़ में रोज़ेदार पूरे साल नेकी की राह पर चलेगा।

मुकद्दस रमजान में अगर कोई तुमसे झगड़ा करने पर अमादा हो तो उसे लड़ो मत, बल्कि उससे कह दो मैं रोज़े से हूं। यानी मैं तुमसे लड़ाई झगड़ा नहीं चाहता। रमज़ान मिल्लत की दावत देता है, रमज़ान नेकी की राह दिखाता है। यही वजह है कि रमज़ान में खून-खराबा, लड़ाई झगड़ा सब मना फरमाया गया है। रमज़ान के लिए साफ कहा गया है कि यह महीना अल्लाह का महीना है। इस महीने में रोज़ेदार केवल नेकी, इबादत और मोहब्बत के रास्ते पर चलें। यही वजह है कि रमज़ान आते ही शैतान गिरफ्तार कर लिया जाता है। जन्नत के दरवाज़े खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम के दरवाज़े बंद कर दिए जाते हैं। 

इस माहे मुबारक में पांच ऐसी रात आती है जिसे ताक रात या शबे कद्र कहा जाता है। इस रात में इबादत का सवाब रब ने कई साल की इबादत से भी ज्यादा अता करने का ऐलान किया है। ऐ मेरे पाक परवरदिगार तू अपने हबीब के सदके में हम सबको रमज़ान की नेअमत अता कर और सभी को रोजा रखने की तौफीक दे ताकि सभी की ईद हो जाये..आमीन।

हाजी इमरान अहमद
राइन गार्डेन, वाराणसी

सोमवार, 10 मार्च 2025

मस्जिद 'दाल' कच्चीबाग में तरावीह मुकम्मल, इमामे तरावीह का इस्तकबाल

कल मुकम्मल होगा रमज़ान का पहला अशरा

ककरमत्ता में भी मुकम्मल हुई तरावीह, हुआ शबीना 



Varanasi (dil India live). मस्जिद ‘दाल’ कच्चीबाग में तरावीह मुकम्मल हो गई। इस दौरान जहां इमामे तरावीह का नमाजियों ने जोरदार इस्तकबाल किया वहीं उनकी गुलपोशी भी की गई। कल मंगलवार को रमज़ान का पहला अशरा रहमत का मुकम्मल हो जाएगा। हाफिज ताहिर (इमामे जुमा मस्जिद हज़रत याकूब शहीद) ने बताया कि मस्जिद याकूब शहीद समेत कई जगहों पर दस रमज़ान को तरा़वीह मुकम्मल होगी।

दरअसल मुक़द्दस रमजान महीने को तीन अशरे (10-10 दिन के तीन) में बांटा गया है। पहला अशरा रहमत का कल शाम में मुकम्मल हो जाएगा और दूसरा अशरा मगफिरत का शुरू होगा। आखिर में दस दिन का अशरा जहन्नम से आजादी का है।

रहमत का अशरा शुरू होने के साथ मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल होने का सिलसिला भी तेज़ हो जाता है। इस दौरान मस्जिद दाल कच्ची बाग में हाफिज़ इरशाद अहमद ने तरावीह मुकम्मल करायी। तरावीह के बाद लोगों में इमामे तरावीह से मुसाफा करने की होड़ सी मच गई। इस दौरान सैकड़ों लोगो ने तरावीह की नमाज अदा की। उधर ककरमत्ता उत्तरी में जिरगम अंसारी की अगुवाई में हाफ़िज़ अब्दुल हमीद ने तरावीह मुकम्मल करायी। तरावीह के साथ ही वहां शबीना भी पढ़ा गया।आरिफ अंसारी, हफीज़ अहमद अंसारी, हाफिज अलीमुद्दीन,मुनीश व इरफान अहमद आदि शामिल थे।

महिलाओं के सशक्तिकरण में निवेश करें, प्रगति को बढ़ावा दें- प्रो. रचना श्रीवास्तव

फ़ैशन डिजाइनिंग की छात्राओं के हुनर को सभी ने सराहा 


Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्याय के गृहविज्ञान विभाग में सत्र 2012-13 से यूजीसी ऐड ऑन कोर्स मे तहत फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जा रहा है। यह कोर्स छात्राओं को फैशन उद्योग में रोजगार के लिये तैयार करता है। इसी कोर्स की छात्राओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु महाविद्यालय परिसर में स्टॉल लगाये गये।

इस दौरान प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने कहा की आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के थीम “इन्वेस्ट इन वुमन: एक्सेलेरेट प्रोग्रेस” को चरितार्थ करते हुये विभाग का यह प्रयास सराहनीय है। महिलाओं के सशक्तिकरण में निवेश एक सुरक्षित और फलदायी निवेश है। विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता देवड़िया ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण में निवेश करना समाज का नैतिक और सामाजिक दायित्व है जब हम महिलाओ में निवेश करते है तो हम न केवल उनके भविष्य को सुरक्षित करते है बल्कि हम समाज की प्रगति को भी बढ़ावा देते है। इसी सोच के साथ छात्राओ को आत्मनिर्भर बनाने तथा बाजार की अवधारणा और संरचना का प्रयोगात्मक अनुभव प्रदान करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

इसमें इस कोर्स की 16 छात्राओं द्वारा 13 श्रेणियो के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें हस्त निर्मित उत्पादों द्वारा कपड़ो और गृहोपयोगी वस्त्रो के साथ-साथ नये रचनात्मक प्रयोगो द्वारा ज्वेलरी, कीरिंग, बैग इन्यादि प्रदर्शित किये गये। इस आर्थिकोपार्जन प्रयोग में प्रो0 गरिमा उपाध्याय, डॉ० अंशु शुक्ला, डॉ० सुनीता दीक्षित, योगिता विश्वकर्मा एवं पद्मा के साथ जाहन्वी (शोध छात्रा) ने सहयोग किया।

झांसी की रानी कविता स्त्री के शौर्य और बल को करती है रेखांकित

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान ने मनाया महिला दिवस 



Lucknow (dil India live). उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी आज 9 मार्च 2025 को उद्गगार सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। संगोष्ठी में पद्म भूषण सुभद्रा कुमारी चौहान की रचनाओं में स्त्री विमर्श पर विस्तृत चर्चा हुई। पंडित छतीश द्विवेदी कुंठित ने कहा कि सुभद्रा जी ने झांसी की रानी कविता के माध्यम से स्त्री के शौर्य और बल को रेखांकित करते हुए उनके अंदर उत्साह और ऊर्जा का संचार पैदा किया। प्रोफेसर अशोक राय ने कहा की खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी ऐसी वीरांगना चरित्र को कविता के माध्यम से विश्व पटल पर नारी के स्वावलंबी एवं उनमें आत्म बल के साथ संघर्ष करने की सोच को विकसित करती है 

सुनील सेठ ने कहा कि आज आवश्यकता है कि नारी को अपने आत्म सम्मान और गौरव की रक्षा करने का समय है जिसकी नसीहत सुभद्रा कुमारी चौहान की कविताओं से लोगों को प्रेरित करती है। रचना तिवारी एवं अंचला पांडे साथ ही प्रज्ञा श्री ने अपने विचारों को विस्तार पूर्वक रखा। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जाने-माने हास्य कवि डॉक्टर अशोक राय अज्ञान ने किया और अंत में सभागार में उपस्थित सभी जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ramzan mubarak (9) खुद पर कंट्रोल रखने का नाम रमज़ान

खाने पीने से दूर रहें, अपने अंदर लाएं बदलाव 

Varanasi (dil India live). रब ने हम सबको रमज़ान के महीने में जो-जो रहमतें नाज़िल की हैं, हम सब उसका तसव्वुर भी नहीं कर सकते। रमज़ान में एक माह का रोज़ा हम पर फ़र्ज़ कि़या गया है। आईये जाने कि रोज़ा क्या है। रोज़े के माने यह हैं कि खाने पीने से दूर रहना साथ ही साथ अपने अन्दर बदलाव लाना, खुद पर नियंत्रण या कन्ट्रोल रखना। रोज़े में तीन चीज़ों से दूरी बनाए रखना ज़रूरी है। अब यह देखे कि यह तीनों चीजें ऐसी हैं जो हमारे लिए जाएज़ और हलाल हैं, अब रोज़े के दौरान आप इन हलाल और जाएज़ चीज़ों से तो परहेज़ कर रहे हैं, न खां रहे हैं न पी रहे है, लेकिन जो चीज़ें पहले से हमारे लिए हराम थीं यानी झूठ बोलना, ग़ीबत करना, बदनिगाही करना यह सब चीज़ें पहले से हमारे लिए जाएज़ नही थीं, हराम थीं, वह सब रोज़े के दौरान हो रही है। रोज़ा रखा है और झूठ बोल रहे हैं, रोज़ा रखा है और ग़ीबत कर रहे हैं, रोज़ा रखा है और बदनिगाही कर रहे हैं, रोज़ा रखा है और वक्त पास करने के लिए फि़ल्में देख रहे हैं, क्या यह रोज़ा हुआ, हरगिज़ नहीं, क्यों कि रोज़े के दौरान हलाल चीज़ों से तो परहेज़ कर रहे हैं लेकिन हराम चीज़ों को अपनाए हुए हैं। हदीस शरीफ़ में नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहे वसलम ने इरशाद फ़रमाया है कि अल्लाह तआला फ़रमाता है कि जो शख्स रोज़े की हालत में झूठ बोलना न छोड़े तो मुझे ऐसे शख्स का भूखा और प्यासा रहने की कोई ज़रूरत नहीं है। रमज़ान नाम सब्र का है, सच का है, जकात का है, अमन और नेकी का है,

 रमज़ान में वो सारे काम होते है जिससे रब और उसका रसूल खुश होता है। इसलिए ऐ रोज़ेदारों अल्लाह और उसके रब को राज़ी करना चाहते हो तो हराम चीज़ो से, दुनियावी चीज़ो से बचते हुए तकवा आखितयार करो, नकी के रास्ते पर चलो और रोज़ा रखो। बहरहाल अल्लाह तआला हम सबको सही माने में रोज़ा रखने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए, नेकी की राह दिखाये।..आमीन।

      मौलाना अबु सईद क़ासमी

रविवार, 9 मार्च 2025

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल 


मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपनी रफ़्तार में है। रहमत का पहला अशरा मंगलवार को शाम में मुकम्मल होगा। इसी के साथ मस्जिदों में नमाजे तरावीह मुकम्मल होने का दौर भी तेज़ हो चला है। इतवार को मस्जिद बुद्धू छैला में हाफ़िज़ कुददूस ने तरावीह मुकम्मल करायी। इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार खैरमकदम किया। गुलपोशी का भी दौर देखने को मिला। नमाजे तरावीह मुकम्मल होने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी तरावीह मुकम्मल होने का वायरल हो गया। 

ऐसे ही 6 रमज़ान को छोटी मस्जिद डिठोरी महाल में तरावीह हाफिज शाहरुख ने मुकम्मल करायी। उनकी तमाम नमाजियों ने मुसाफा और गुलपोशी कर हौसला अफजाई की। मस्जिद याकूब शहीद नगवा में हाफिज मोहम्मद ताहिर की अगुवाई में हाफ़िज़ आसिफ दस रमज़ान को तरा़वीह खत्म होगी। ऐसे ही दस रमज़ान को शहर बनारस में एक दर्जन मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल होगी।