गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

गंभीर बीमारियों से हमें बचाता है Blood donation

रक्तदान से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, ब्लड में थक्के नहीं बनते जिससे हार्ट अटैक, पैरालिसिस जैसे हम कई गंभीर बीमारियों से भी बच जाते है और हमारा मानसिक तथा शारीरिक स्वस्थ ठीक रहता है।


Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय कैम्प के तहत इकाई-3 (014C) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम वर्मा के द्वारा सीर गोवर्धनपुर वाराणसी के श्री गुरु रविदास विद्यालय परिसर में ब्लड डोनेशन अवेयरनेस एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने स्वयं सेविकाओ को इन सात दिनों में सामुदायिक सद्भाव बनाये रखने के साथ ही विद्यालय एवं समुदाय के सुधार को ध्यान में रखते हुए उचित प्रयास करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक के डॉ आशुतोष सिंह ने विद्यालय के स्टूडेंट्स, क्षेत्रीय निवासियों एवं लगभग 50 स्वयं सेविकाओं के मध्य ब्लड डोनेशन अवेयरनेस एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया।


डॉ आशुतोष सिंह ने छात्राओं को रक्तदान के महत्व को समझाया साथ ही बताया कि अस्पतालों में जाकर ही हमें जीवन के वास्तविक मूल्य अनुभव हो पता है, और हमारा जीवन कितना महत्वपूर्ण है इसकी जागृति तब आती है जब हम अपने स्वास्थ्य को खो देते है या कोई बीमारी हो जाती है,  आशुतोष ने बताया कि हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए है और जीवन में कभी किसी को भी ब्लड की आवश्यकता हो सकती है जिसकी प्रतिपूर्ति हम तभी कर सकते है जब हम समय से पहले ही ब्लड डोनेट करें। साथ ही रक्तदान संबंधी फायदे जैसे रक्तदान (ब्लड डोनेशन) से हमे किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती, अपितु हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, ब्लड में थक्के नहीं बनते जिससे हार्ट अटैक, पैरालिसिस जैसे हम कई प्रकार के गंभीर बीमारियों से भी बच जाते है और हमारा मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है और हम समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकते है। ठीक रहता है और हम समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकते है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में वासनिक कन्या महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राम प्रसाद सोनकर ने स्वयं सेविकाओं को विभिन्न प्रकार के खेलो जैसे अब न चूको चौहान के माध्यम से जीवन के महत्वपूर्ण शिक्षाओं को बहुत ही सहजता से छात्राओं को न केवल  समझाया बल्कि एक सौहार्द पूर वातावरण के माध्यम से उनको सकारात्मक दृष्टि कोण पर जागरूक किया।

विभिन्न खेलों के द्वारा छात्राएं न केवल सक्रिय रही बल्कि एक प्रसन्नतापूर्वक माहौल का निर्माण किया। अगले सत्र में “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड” Securities  and Exchange Board of India के कार्यकर्ता दीपक कुमार ने विद्यालय परिसर में आकर छात्राओं, क्षेत्रीय निवासियों एवं स्वयं सेविकाओं को वित्तिय साक्षरता पर आधारित महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया जिसमें न केवल सही निवेश संबंधी जानकारी दी बल्कि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से भी सभी को अवगत कराया। दीपक कुमार ने विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री श्रम योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुमंगल जैसी उपयोगी योजनाओं से सभी को अवगत कराया और साथ ही भारतीय नागरिक होने के नाते हमारे कौन से वित्तीय मौलिक अधिकार है उसको भी बताया।

इसी कड़ी में गोल्ड लोन, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट एवं जीवन बीमा पॉलिसियों के विषय में भी बताया तथा अपने और परिवार के वित्तीय सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए सभी को जागरूक किया। इसी कड़ी में छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर उनसे प्रश्न किए बल्कि एक सुरक्षित निवेश संबंधी नियमावलियो को भी जाना।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

Mahashivratri पर काशी में भव्य नजारा

मंगला आरती संग निकली अखाड़ों की शोभायात्रा

महाकुम्भ के पलट प्रवाह से काशी में इस साल सर्वाधिक भक्तों की संख्या

काशी में 25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil india live)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार करीब 25 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जो पिछले सभी रिकॉर्ड्स को पार कर रहा है। आधी रात से ही मंदिर के बाहर 3 किलोमीटर लंबी कतारें लगी हैं और बाबा विश्वनाथ लगातार 46 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उच्चाधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लेते दिखे।

महाशिवरात्रि का यह उत्सव काशी में उस समय और भी खास हो गया, जब महाकुम्भ का पलट प्रवाह यहां देखने को मिला। कुम्भ और महाशिवरात्रि का यह संयोग वर्षों बाद बना है, जिसने श्रद्धालुओं की संख्या को अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दिया है। सीएम योगी के निर्देश पर मंदिर न्यास और जिला प्रशासन ने इस अपार जनसमूह को संभालने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल, एटीएस कमांडो और एसटीएफ तैनात हैं। उच्चाधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं। 



साधु-संतों और श्रद्धालुओं की अगवानी के लिए खड़े रहे अफसर
काशी में महाशिवरात्रि पर अखाड़ों की शोभायात्रा भी इस बार भव्यता के साथ निकली। जूना अखाड़े के नागा साधु त्रिशूल, तलवार और गदा लेकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकले। पेशवाई का स्वागत फूलों की वर्षा और माल्यार्पण के साथ किया गया। सीएम योगी के निर्देश पर काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम सहित आला अधिकारियों ने नागा साधुओं का अभिनंदन किया।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वीआईपी और प्रोटोकॉल को निरस्त कर दिया गया है, ताकि हर भक्त को बाबा के दर्शन का समान अवसर मिले। मंगलवार रात 2:15 बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट खोले गए और बाबा को दूल्हे की तरह सजाया गया। वहीं काशी के गंगा घाटों पर महाशिवरात्रि के पर्व पर बड़ी संख्या में स्नानार्थियों ने पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाई। सीएम योगी के निर्देश पर वरिष्ठ अफसरों की देखरेख में किए गए इंतजाम न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुखद अनुभव बना रहे हैं, बल्कि काशी की वैश्विक पहचान को भी मजबूत कर रहे हैं। भक्तों का कहना है कि योगी सरकार की सक्रियता से यह महाशिवरात्रि ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गई है।




Hazrat जंजीरा शाह व सिक्कड़ शाह का 3 दिनी Urs

विद्युती रौशनी से जगमग हुई दरगाह, तेलावत, फातेहा संग उर्स शुरू 

Varanasi (dil India live). हज़रत जंजीरा शाह व हज़रत सिक्कड़  शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिनी 153 वां सालाना उर्स पूरी अकीदत के साथ बाबा के हबीबपुरा आस्ताने पर कुरानख्वानी व फातेहा संग मंगलवार को शुरू हो गया। इस दौरान जश्ने ईद मिलादुन्नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का सालाना जलसा भी होगा। जिसमें नामचीन अंजुमने नातिया कलाम पेश करेंगी। इसमें अंजुमन फिरदौसे अदब (चाहमहमा), अंजुमन रजाए मुस्तफा (कर्णघण्टा), अंजुमन मुहब्बाने अहलेबैत (सराय हड़हा), अंजुमन अनवारे मुस्तफा (छत्तातले), अंजुमन अनवारे रहमत (कपड़ा मण्डी), अंजुमन  पैगामे अहलेबैत (लल्लापुरा), अंजुमन  दावते इस्लाम (खजुरी), अंजुमन गुलामाने मदीना (खजुरी) व अन्जुमन मोहिब्बाने इस्लाम (नई पोखरी) आदि मुख्य हैं। जो अपने नूरानी कलाम से लोगों को फैजयाब करेंगी। नाज़ खां ने बताया कि आयोजन में सपा नेता दिलशाद अहमद उर्फ दिल्लू, राशिद सिदद्दीकी (बनारस व्यापार मण्डल), मो. नाज खान मुजददीदी, मो. खालिद मुजददीदी (राजू खान) तसलीम अंसारी, अब्दुल मतीन, अनवर अली मुजददीदी आदि उर्स के दौरान व्यवस्था संभाले रहेंगे। उर्स के अंतिम दिन महफिले समां (कव्वाली) 27 फरवरी जुमेरात को बाद नमाजे इशा होगी। तीन दिन के उर्स में दीन, दुनिया और आखिरी के लिए दुआओं के साथ ही मुल्क में अमन और देश की तरक्की के लिए सदाएं गूंजेगी।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

हिजाब हटाने को कहा तो दस छात्राओं ने छोड़ दी परीक्षा

अभिभावक अहमदुल्लाह

छात्रा जैनब व फातेमा 

जौनपुर में हिजाब पर हुआ विवाद, बिना एग्जाम लौटीं छात्राएं 

Jaunpur (dil India live)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक बार फिर हिजाब का विवाद  (Hijab Controversy) सामने आया है। आलम यह है कि हिजाब पहन कर परीक्षा देने आयीं छात्राओं को हिजाब हटाने को कहा गया तो उन्होंने हिजाब हटाने से मना कर परीक्षा ही छोड़ दी।

दरअसल यूपी के जौनपुर जिले में परीक्षा देने आई छात्राओं को हिजाब हटाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने ऐसा नहीं करने के लिए इसे अपने धार्मिक अधिकार का हनन बताया और परीक्षा छोड़ने का फैसला कर लिया मगर हिजाब नहीं उतारा। इस दौरान वो बिना पेपर दिए ही घर लौट गईं। छात्राओं का आरोप था कि उन्होंने सेंटर इंचार्ज से कहा कि चेहरे का मिलान एडमिट कार्ड से कर लें और परीक्षा हाल में हिजाब पहन कर परीक्षा देने दें रहने दें मगर केंद्र व्यवस्थापक ने कहा कि हिजाब उतार कर गेट के पास रखकर ही हाल में जाना होगा दुपटटा भी सिर पर नहीं रखना है। इसकी जानकारी अभिभावक भी पहुंचे मगर बहस के बाद भी जब हिजाब पहन कर परीक्षा देने से मना कर दिया गया तो सभी बिना पेपर दिए लौट गयी। अभिभावक अहमदुल्लाह का कहना था कि उनके परिवार की दस बच्चियों के कैरियर से खिलवाड़ किया गया है। दस बच्चियों ने हिजाब हटाने के चलते परीक्षा छोड़ दी।

घटना जौनपुर जिले के खुदौली के सर्वोदय इंटर कॉलेज की है, जहां यूपी बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा हो रही थी। परीक्षा केंद्र पर छात्राओं को हिजाब हटाने को कहा गया और ड्रेस कोड का हवाला दिया गया कहा गया कि एग्जाम में ड्रेस कोड का पालन करना होता है, जिसमें चेहरा पूरी तरह से दिखना चाहिए, ड्यूटी में लगे शिक्षकों ने छात्राओं से हिजाब हटाने को कहा, तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। शिक्षकों का कहना था कि  उन्हें समझाने की कोशिश की कि परीक्षा में सुरक्षा कारणों से चेहरा दिखाना ही होगा। इस पर छात्राएं यह कहते हुए बिना एग्जाम दिए चली गई कि हिजाब नहीं हटाएंगी। जाहिर है कि बोर्ड नियमों के अनुसार अब यह सभी छात्राएं दोबारा परीक्षा में इस बार शामिल नहीं हो पायेगी। उनका एक साल बर्बाद होना तय माना जा रहा है मगर छात्राओं और अभिभावक का कहना है कि जानबूझकर छात्राओं को एग्जाम से रोका गया है।

नारी शक्ति को समर्पित होगा DAV PG College का युवा महोत्सव ‘उड़ान‘

पद्मश्री सोमा घोष के हाथों होगा आगाज, समापन पर देवब्रत का चमकेगा सितार

त्रिदिवसीय महोत्सव में 40 स्पर्धाओं में 240 प्रतिभागी भरेंगे हौसलों की उड़ान


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज का युवा महोत्सव उड़ान - 2025 इस बार नारी शक्ति को समर्पित रहेगा। आइक्यूएसी के तत्वावधान में सांस्कृतिक समिति द्वारा तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष द्वारा होगा वहीं विख्यात सितारविद् पं. देवब्रत मिश्रा समापन समारोह की शोभा बढ़ायेंगे। महोत्सव में 40 से अधिक स्पर्धाओं में लगभग 240 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। खास बात यह है कि इसमें आधी आबादी की प्रतिभागिता ज्यादा होगी। उक्त जानकारी मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने पत्रकारों से बातचीत में दी। प्रो. मिश्रीलाल ने बताया की महाविद्यालय में पूरे एक पखवाड़े तक नारी शक्ति को समर्पित आयोजन हांेगे जिनका प्रारंभ युवा महोत्सव के आगाज के साथ होगा।

त्रिदिवसीय महोत्सव की शुरूआत 27 फरवरी को होगी, पहले दिन साहित्य और ललित कलाओं की स्पर्धाओं का आयोजन होगा। 28 फरवरी, दिन शुक्रवार को महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्रान्ड एम्बेसडर एवं प्रख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। 01 मार्च को समापन सत्र में विख्यात सितारविद् पं. देवब्रत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इन तीन दिनों में नारी शक्ति को समर्पण स्वरूप बादल सरकार का प्रख्यात नाटक ‘पगला घोड़ा‘ का मंचन होगा, इसके अलावा माइम में रानी पद्मावती पर आधारित, मोनो एक्टिंग में ट्रांस जेन्डर की व्यथा, स्किट में नारी वेदना को प्रस्तुत करती ‘बर्फ‘ की कहानी का युवाओं द्वारा मंचन होगा। इसके साथ ही रंगोली एवं अन्य विधाओं में भी नारी शक्ति सम्बन्धी कला दिखलाई देगी। विजयी प्रतिभागी बीएचयू के युवा महोत्सव स्पंदन में डीएवी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रो. मिश्रीलाल ने बताया की नारी शक्ति पखवाड़े के अन्तर्गत 03 मार्च को शारिरिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं के लिए रस्साकशी का खेल आयोजित होगा, वहीं सप्ताह पर्यन्त राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत विभिन्न आयोजन होंगे। 07 मार्च को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्र मार्गदर्शन कार्यक्रम में प्रो. रतन शंकर का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित होगा। पखवाड़े का समापन 08 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्त्री विमर्श प्रकोष्ठ द्वारा ‘मीडिया में महिलाओं की चुनौतियॉ‘ विषय पर संगोष्ठी के साथ होगा।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन एवं प्रो. राहुल, आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन, सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. तरू सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुॅवर शशांक शेखर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। 

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

VKM Varanasi News : अभिनय और नृत्य से झंकृत हुआ वसंत कन्या महाविद्यालय

कलाएं जीवन को करती हैं अनुशासित-प्रो.रचना









Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय नृत्य और अभिनय से सोमवार को झंकृत हुआ। 'जीवन के रंग'आधारित विषय पर सांस्कृतिक और अकादमिक मंच 'सर्जना' के अंतिम चरण में छात्राओं ने शास्त्रीय और लोक धुनों पर बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। समानांतर चल रहे रंगमंच पर प्रतिभागियों ने  स्किट, एकल अभिनय, मिमिक्री, मूक अभिनय के माध्यम से  जीवन के विविध भावों को प्रदर्शित किया। प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को अध्ययन के साथ सृजनात्मक गतिविधियों की महत्ता बताते हुए इसे व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने कहा की कलाएं जीवन को अनुशासित करती हैं। इसलिए शिक्षण का एक कार्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता का विकास करना भी होता है। प्रो. सीमा वर्मा, डॉ. सुमन सिंह के निर्देशन में चल रहे इस सप्ताह व्यापी उत्सव में आज के कार्यक्रमों का संयोजन प्रो. ममता मिश्रा, डॉ. आरती चौधरी, डॉ. पूर्णिमा सिंह, सौम्यकांत मुखर्जी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में सुरोजीत चटर्जी, डॉ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ. अमित ईश्वर, सिद्धि भट्ट, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. चेतना नागर, आकाश चंद्रा ने प्रतिभागियों के सृजनात्मकता की सराहना की। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन में महाविद्यालय की सभी टीचर्स उपस्थित थी।

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

Free Medical camp से मिलती है सभी तपको राहत-रीबू श्रीवास्तव

निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर में जुटे लोग

-



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। आज 23 फरवरी को जिवधीपुर स्थित न्यू लाइफ मैटरनिटी होम में खून और जाँच निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सुगर जाँच, युरिक एसिड, क्लास्टेरॉल, कैल्शियम, गुर्दे आदि की जांच एक्सपर्ट द्वारा की गई। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 20 रुपये ही रखी गई थी। जांच शिविर में प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री व सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव ने पहुंच कर कैम्प का उद्‌घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से गरीब और जरूरतमंद समेत सभी तपके को मिलती है बड़ी राहत है। सभी अस्पतालों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख रूप से डॉ. मोइन अहमद अंसारी, कासिम शाह, मो. हसन, विनोद यादव, आसीफ अंसारी, नासीर अंसारी, आयुषी शास्त्री, शाहनाज़ परवीन, नगमा बेगम व  अम्मार आदि लोग उपस्थित थे। क्रार्यक्रम का आयोजन डॉ आमिर अंसारी ने किया। धन्यवाद आयुषी व आये हुए अतिथियों का स्वागत शहनाज ने किया।

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...