रविवार, 5 मई 2024

मशहूर युवा मर्सियाख़ान सैयद नबील हैदर का आप्रेशन सफल


Varanasi (dil India live). बनारस शहर के मशहूर युवा मर्सियाख़ान सैयद नबील हैदर के हाथ का आप्रेशन saturday को मोहनसराय हाईवे के समीप हेरिटेज हॉस्पिटल में हुआ।

नबील हैदर 10 जून को बदलापुर प्रतापगढ़ हाइवे पर सड़क दुर्घटना में घायल होने से बाए हाथ में फैक्चर हो गया था जिसका आप्रेशन होने बाद भी हड्डी नहीं जुड़ सकी। शनिवार को पुनः इनका आप्रेशन किया गया। लगभग 8 घंटे चले आप्रेशन के बाद नबील को वार्ड में शिफ्ट गया। इनके पैर से हड्डी निकाल कर हाथ में लगाई गई। नबील हैदर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन के भतीजे है। वो सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

गुरुवार, 2 मई 2024

Allahabad sporting football academy को हराकर बीएचएस बना चैंपियन

डॉ आरके अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में खेला गया अंडर -17 का फाइनल 



Allahabad (dil India live). जिला फुटबाल संघ, प्रयागराज एवं अग्रसेन इंटर कॉलेज, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित प्रथम डॉ. आरके अग्रवाल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में आज खेले गए फ़ाइनल मैच (अंडर-17 ) में बीएचएस ने इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी को 1-0 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, विजेता टीम के मो. हस्सान ने खेल के अंतिम क्षणों में गोल किया।

आज फाइनल के मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना चहल इलाहाबाद विश्वविद्यालय और आशुतोष शर्मा सीनियर डीएफएम उत्तर मध्य रेलवे और विशिष्ट अतिथि नारायण गोपाल, मक़बूल अहमद, अनिल दास, डॉ भास्कर शुक्ला, और फखरुद्दीन ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।

ज्ञात हो कि अंडर -१२ में विजेता, इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी और उपविजेता अग्रसेन फुटबॉल अकादमी रही, अंडर -१४ में विजेता इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, और उपविजेता सदर बाजार फुटबॉल टीम रही, वही आज खेले गए फाइनल अंडर -१७ मे विजेता बीएचएस और उपविजेता इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए।

अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ आद्या प्रसाद मिश्रा और खेल अध्यापक अमित सिंह ने तथा कोच जितेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने किया। आज के मैच में कानपुर के एस डी एम ज्वाला प्रसाद यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक शादाब रज़ा,  डॉ राजीव मिश्रा, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ विजय राज यादव, शशि प्रकाश श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव, अताउल्लाह, योगेश चंद्र आदि मौजूद रहे। मैच रेफरी ऋषभ कुमार, अमन कुमार, हिमांशु अग्रहरि और शांतनु रावत थे।

बुधवार, 1 मई 2024

गुसल के साथ हज़रत याकूब शहीद का उर्स शुरू

हज़रत याकूब शहीद के दर पर आज उमड़ेगा जायरीन का हुजूम


Varanasi (dil India live)। हज़रत सैयद याकूब शहीद बाबा अलैहिररहमा का उर्स बुधवार की देर रात गुसल के साथ शुरू हो गया। जुमेरात को अकीदत के साथ उर्स की महत्वपूर्ण रस्में अदा की जाएगी। जुमेरात को उर्स के दौरान बाबा के दर पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ेगा। हज़रत याकूब शहीद बाबा का दर सभी मज़हब के लोगों के लिए अकीदत का मरकज है। मस्जिद हजरत याकूब शहीद के इमामे जुमा हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बताया कि बाबा का गुसल मुबारक अब्दुल कय्यूम, मो. जावेद व जहीर अंसारी आदि की अगुवाई में होगा। इस मौके पर मिलाद शरीफ कारी अब्दुल रहीम द्वारा पढ़ा जाएगा। अस्र की नमाज़ के बाद मौलाना मुफ्ती अहसन कमाल साहब औलिया ए कराम की जिंदगी और उनके करामात पर रौशनी डालेंगे। गुसल के दौरान जायरीन दूर दराज से बाबा के आस्ताने पर पहुंचे हुए थे। 
जुमेरात को मगरिब की नमाज के बाद बाबा के दर पर अकीदतमंदों का मजमा चादर चढ़ाकर फ़ैज़ उठाने जुटेगा। नातख़्वान मोहम्मद तय्यब रज़ा व मोहम्मद रिज़वान अपनी नातों से लोगों को फैजयाब करेंगे। सुबह से ही बाबा के दर पर कुरान की तेलावत का दौर शुरू हो जाएगा जो देर रात तक चलेगा। उर्स में महफ़िलें समां व लंगर भी आयोजन होगा।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

HAJ 2024 के आजमीने हज की ट्रेनिंग 2 मई से

हज प्रशिक्षण संग मेडिकल, फिटनेस, एवं टीकाकरण भी 


Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टिका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति  ने दो केंद्रों का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से किया जायेगा l

पहला कैंप 2 May जुमेरात को सिटी गर्ल्स इंटर् कॉलेज काज़ी सदुल्लाहपुरा और दूसरा कैंप 6 May सोमवार को जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब में होगा। सभी हज यात्रियों से गुज़ारिश  कि गई है कि सुबह 8:00 बजे तक कैम्प में पहुंच जाएं।

यह ज़रूरी काग़्ज़ात अपने साथ जरुर लाएं 

1. दो फोटो 

2. हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी

3. हज का पैसा जमा होने की रसीद। 

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बने इरफान खान


Varanasi (dil India live)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा द्वारा वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता इरफान खान को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। इस मनोनयन पर इरफान खान ने अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और पार्टी के प्रति अपने तन मन को समर्पित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूती मिले और लोगों का विश्वास सपा की ओर बढ़ सके, इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

सिक्खों के नौंवे पातशाह गुरु तेग बहादुर साहिब का 403 वाँ प्रकाशोत्सव में हुआ अरदास

श्रद्धापूर्वक मनाया गया हिन्द की चादर का प्रकाश पर्व 




Varanasi (dil India live)। नौंवे पातशाह हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 403 वाँ प्रकाशोत्सव रविवार व सोमवार को समूह साध संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वाराणसी के सहयोग से बड़े ही श्रद्धा भाव से ऐतिहासिक तपस्थान गुरूद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग एवं गुरूद्वारा गुरूबाग में मनाया गया। सोमवार को प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक बडीसंगत, नीचीबाग में कीर्तन दीवान सजा जिसमें भाई सतविन्दर सिंह सरताज जी हजूरी रागी जत्था बंगला साहिब शीशगंज साहिब एवं गुरूद्वारा गुरुबाग के हजूरी रागी भाई नरेन्दर सिंह, गुरूद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह ने गुरुवाणी, कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई जगतार सिंह ने अरदास की तथा गुरूद्वारे में आये सभी साध संगत / श्रद्वालुओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इससे पहले रविवार शामः 7:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक गुरुद्वारा गुरुबाग में कीर्तन दीवान सजा जिसमें भाई सतविन्दर सिंह सरताज हजूरी रागी बंगला साहिब शीशगंज साहिब एवं गुरुद्वारा गुरूबाग के हजूरी रागी भाई नरेन्दर सिंह, गुरुद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने अरदास की तथा गुरुद्वारे में आये सभी साध संगत / श्रद्वालुओं का धन्यवाद किया। उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। 

रविवार, 28 अप्रैल 2024

Dawate islami India का हज तरबियाती इजतिमा 5 को

फ़ैज़ उठाने इजतिमा में जुटेंगे जायरीन 


Varanasi (dil India live)। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से हज तरबियाती इजतिमा 5 मई को बनारस के रेवड़ीतालाब में होने जा रहा है, इस इजतिमा में शिरकत करके जायरीन फ़ैज़ उठायेंगे। दावते इस्लामी इंडिया के डा. साजिद ने बताया कि इजतिमा में एहराम बांधने का तरीका, उमराह, हज का तरीका, मदीने में हाजिरी के आदाब, सामान और सफ़र का एहतियात आदि के बारे में खुसूसी रौशनी डाली जाएगी। यह आयोजन रेवड़ी तालाब पार्क के निकट डा. मोइनुद्दीन साहब के कैम्पस में किया जाएगा। इस अवसर पर फ़ैज़ उठाने दूर दराज से जायरीन जुटेंगे।

'हमारी फिक्र पर पहरा लगा नहीं सकते, हम इंकलाब है हमको दबा नहीं सकते'

'बेटियां है तो घर निराला है, घर में इनसे ही तो उजाला है....' डीएवी कॉलेज में मुशायरे में शायरों ने दिया मोहब्बत का पैगाम Varanasi (d...