हज़रत याकूब शहीद के दर पर आज उमड़ेगा जायरीन का हुजूम
Varanasi (dil India live)। हज़रत सैयद याकूब शहीद बाबा अलैहिररहमा का उर्स बुधवार की देर रात गुसल के साथ शुरू हो गया। जुमेरात को अकीदत के साथ उर्स की महत्वपूर्ण रस्में अदा की जाएगी। जुमेरात को उर्स के दौरान बाबा के दर पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ेगा। हज़रत याकूब शहीद बाबा का दर सभी मज़हब के लोगों के लिए अकीदत का मरकज है। मस्जिद हजरत याकूब शहीद के इमामे जुमा हाफिज मोहम्मद ताहिर ने बताया कि बाबा का गुसल मुबारक अब्दुल कय्यूम, मो. जावेद व जहीर अंसारी आदि की अगुवाई में होगा। इस मौके पर मिलाद शरीफ कारी अब्दुल रहीम द्वारा पढ़ा जाएगा। अस्र की नमाज़ के बाद मौलाना मुफ्ती अहसन कमाल साहब औलिया ए कराम की जिंदगी और उनके करामात पर रौशनी डालेंगे। गुसल के दौरान जायरीन दूर दराज से बाबा के आस्ताने पर पहुंचे हुए थे।
जुमेरात को मगरिब की नमाज के बाद बाबा के दर पर अकीदतमंदों का मजमा चादर चढ़ाकर फ़ैज़ उठाने जुटेगा। नातख़्वान मोहम्मद तय्यब रज़ा व मोहम्मद रिज़वान अपनी नातों से लोगों को फैजयाब करेंगे। सुबह से ही बाबा के दर पर कुरान की तेलावत का दौर शुरू हो जाएगा जो देर रात तक चलेगा। उर्स में महफ़िलें समां व लंगर भी आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें