रविवार, 28 अप्रैल 2024

Dawate islami India का हज तरबियाती इजतिमा 5 को

फ़ैज़ उठाने इजतिमा में जुटेंगे जायरीन 


Varanasi (dil India live)। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से हज तरबियाती इजतिमा 5 मई को बनारस के रेवड़ीतालाब में होने जा रहा है, इस इजतिमा में शिरकत करके जायरीन फ़ैज़ उठायेंगे। दावते इस्लामी इंडिया के डा. साजिद ने बताया कि इजतिमा में एहराम बांधने का तरीका, उमराह, हज का तरीका, मदीने में हाजिरी के आदाब, सामान और सफ़र का एहतियात आदि के बारे में खुसूसी रौशनी डाली जाएगी। यह आयोजन रेवड़ी तालाब पार्क के निकट डा. मोइनुद्दीन साहब के कैम्पस में किया जाएगा। इस अवसर पर फ़ैज़ उठाने दूर दराज से जायरीन जुटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: