मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बने इरफान खान


Varanasi (dil India live)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा द्वारा वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता इरफान खान को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। इस मनोनयन पर इरफान खान ने अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और पार्टी के प्रति अपने तन मन को समर्पित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूती मिले और लोगों का विश्वास सपा की ओर बढ़ सके, इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं: