सोमवार, 29 अप्रैल 2024

सिक्खों के नौंवे पातशाह गुरु तेग बहादुर साहिब का 403 वाँ प्रकाशोत्सव में हुआ अरदास

श्रद्धापूर्वक मनाया गया हिन्द की चादर का प्रकाश पर्व 




Varanasi (dil India live)। नौंवे पातशाह हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 403 वाँ प्रकाशोत्सव रविवार व सोमवार को समूह साध संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वाराणसी के सहयोग से बड़े ही श्रद्धा भाव से ऐतिहासिक तपस्थान गुरूद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग एवं गुरूद्वारा गुरूबाग में मनाया गया। सोमवार को प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक बडीसंगत, नीचीबाग में कीर्तन दीवान सजा जिसमें भाई सतविन्दर सिंह सरताज जी हजूरी रागी जत्था बंगला साहिब शीशगंज साहिब एवं गुरूद्वारा गुरुबाग के हजूरी रागी भाई नरेन्दर सिंह, गुरूद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह ने गुरुवाणी, कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई जगतार सिंह ने अरदास की तथा गुरूद्वारे में आये सभी साध संगत / श्रद्वालुओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इससे पहले रविवार शामः 7:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक गुरुद्वारा गुरुबाग में कीर्तन दीवान सजा जिसमें भाई सतविन्दर सिंह सरताज हजूरी रागी बंगला साहिब शीशगंज साहिब एवं गुरुद्वारा गुरूबाग के हजूरी रागी भाई नरेन्दर सिंह, गुरुद्वारा नीचीबाग के हजूरी रागी भाई रकम सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी भाई रंजीत सिंह ने अरदास की तथा गुरुद्वारे में आये सभी साध संगत / श्रद्वालुओं का धन्यवाद किया। उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...