मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

HAJ 2024 के आजमीने हज की ट्रेनिंग 2 मई से

हज प्रशिक्षण संग मेडिकल, फिटनेस, एवं टीकाकरण भी 


Varanasi (dil India live). पूर्वांचल हज सेवा समिति के महासचिव अदनान ख़ान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर के मुताबिक़ हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल फिटनेस, टिका और ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है उसको बनवाया जाना है जिसके लिए पूर्वांचल हज सेवा समिति  ने दो केंद्रों का संचालन स्वास्थ विभाग के सहयोग से किया जायेगा l

पहला कैंप 2 May जुमेरात को सिटी गर्ल्स इंटर् कॉलेज काज़ी सदुल्लाहपुरा और दूसरा कैंप 6 May सोमवार को जनता सेवा अस्पताल रेवड़ी तालाब में होगा। सभी हज यात्रियों से गुज़ारिश  कि गई है कि सुबह 8:00 बजे तक कैम्प में पहुंच जाएं।

यह ज़रूरी काग़्ज़ात अपने साथ जरुर लाएं 

1. दो फोटो 

2. हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी

3. हज का पैसा जमा होने की रसीद। 

कोई टिप्पणी नहीं: