मंगलवार, 12 सितंबर 2023

STF ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे 

-अलग-अलग जिलों के चार आरोपियों को किया STF ने गिरफ्तार


Lucknow (dil India live). 12.09.2023. STF ने इंदिरा नगर के सेक्टर 19 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कॉल सेंटर के जरिए, बेरोजगारों को जाल में फंसाकर नौकरी का झांसा देते हुए, उनसे ठगी करते थे। एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने बताया कि मूलरूप से मिर्जापुर के रहने वाले राजन श्रीवास्तव, गोरखपुर के राकेश शर्मा, प्रतापगढ़ के सुरेंद्र प्रताप सिंह और हरदोई के सुमेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी वर्तमान में ओम प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में रहते थे और यहीं पर कॉल सेंटर चलाते थे.

  आरोपियों से पूछताछ में, एसटीएफ को पता चला कि उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट बना रखी है। जिस पर अलग-अलग विभागों में नौकरी देने से संबंधी नोटिफिकेशन अपलोड करते हैं. उसमें नौकरी के आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं. जो लोग नौकरी के लिए संपर्क करते हैं. उनसे आरोपी रकम वसूल कर नौकरी लगवाने का दावा करते थे. उसके बाद पैसा हड़प कर, मोबाइल नंबर बंद कर देते थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले तीन साल से इस तरह से धन उगाही कर रहे थे। एसटीएफ आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है.

TB उन्मूलन, संचारी रोग व टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

TB Champion ने रोगियों से भेदभाव न करने, उनकी मदद करने का दिया संदेश

रैली में TB उन्मूलन को जनसहभागिता व बच्चों के टीकाकरण के लगे नारे  



Varanasi (dil India live). 12.09.2023. क्षय (TB) उन्मूलन के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण एवं बच्चों व गर्भवती के नियमित टीकाकरण के लिए समुदाय को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) इंटर कॉलेज से TB और नियमित टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई. इसके साथ ही हरिश्चंद्र चंद्र इंटर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं, यूनिसेफ से डा. शाहिद एवं TB चैम्पियन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

            डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विवेक कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण और संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया आदि के लिए समुदाय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इसकी रोकथाम के लिए जुटे हुये हैं. ऐसे में आम जनमानस की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि वह इन बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क व जागरूक रहें। रैली में ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’, ‘जन जन को जगाना है टीबी को भागना है’, ‘टीबी से बचाव करें और अपनों का ख्याल करें’ एवं ‘अपने बच्चों को बीमारियों से बचाएंगे, सब काम छोड़ पहले टीकाकरण कराएंगे’ आदि जन जागरूकता के नारे लगाए गए.

TB चैम्पियन ने साझा किया अनुभव

TB चैम्पियन मोहम्मद अहमद ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि वर्ष 2018 में वह TB की बीमारी से ग्रसित हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपना पूरा इलाज (छह माह) सरकारी अस्पताल से कराया और स्वस्थ हो गए. एक भी दिन दवा खाना नहीं छोड़ा. उसके बाद एसएसपीजी चिकित्सालय स्थित TB यूनिट के मुख्य उपचार पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र नाथ सिंह ने वर्ल्ड विज़न इंडिया के डीसीसी सतीश कुमार सिंह से उनकी मुलाकात कराई और उनके द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर टीबी चैम्पियन बनाया गया. पिछले करीब दो सालों से वह समाज के हर वर्ग में जाकर TB उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. TB रोगियों से भेदभाव न करने व उनकी मदद करने का संदेश दिया. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम और एसएसपीजी चिकित्सालय में सपोर्ट हब पर बैठकर टीबी के मरीजों से मिलकर उनके इलाज में हर संभव मदद कर रहे हैं.

            इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव, एनसीसी कैडेट लेफ्टिनेंट सुलाब सिंह एवं लेफ्टिनेंट मो शहीद, वरिष्ठ अधिकारी नरेन्द्र कुमार, एसटीएस धर्मेंद्र नाथ सिंह, वर्ल्ड विज़न इंडिया से सतीष कुमार सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

Banaras main मनाया गया आला हज़रत का उर्स

बनारस  में मस्जिदों मदरसों में हुआ कुल शरीफ


 Sarfaraz Ahmad

Varanasi (dil India live).12.09.2023. बनारस में इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 105 वां तीन रोजा उर्स-ए-रजवी मंगलवार को पूरी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया. इस मौके पर मस्जिदों, मदरसों व घरों में आला हजरत का कुल शरीफ 2 बज कर 38 मिनट पर किया गया. उर्स में उलेमा की तकरीर, नात व मनकबत भी नातिया शायरों ने पेश किया.

गौरतलब हो कि देश दुनिया से आला हजरत के दीवाने बरेली शरीफ में न सिर्फ जुटे हुए हैं बल्कि सभी अकीदतमंदों ने जौहर की नमाज़ के बाद दोपहर में 2 बज के 38 मिनट पर कुल शरीफ में हिस्सा भी लिया. इस दौरान देश दुनिया में अमन, मिल्लत और देश की तरक्की के लिए लोगों ने हाथ उठाया. जो लोग बरेली नहीं उर्स में नहीं जा सके वो जहां थे वहीं से आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी को याद करता नजर आया.

Bareilly में उर्से Aala Hazrat से बड़ा कोई त्योहार नहीं

उर्से आला हज़रत में हो रही अमन, मिल्लत और तरक्की की दुआएं 


Barely (dil india live). बरेली शरीफ में उर्से आला हज़रत से बड़ा कोई त्योहार नहीं है। उर्से आला हज़रत Bareilly के लिए एक इंटरनेशनल इवेंट है। उर्स में शिरकत करने देश दुनिया के किस हिस्से से, कौन कब आ जाएगा ये न तो आयोजक जानते हैं और न ही वहां का प्रशासन। ये दुनिया का ऐसा आयोजन है जिसमें तीनों दिन देश-दुनिया में अमन, मिल्लत और तरक्की की ही दुआएं मांगी जाती है। यह आयोजन कभी किसी भी विवादों में नहीं रहा। अमन कि रिपोर्ट...

2 बज कर 38 मिनट पर कुल शरीफ आज

इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 105 वां तीन रोजा उर्स-ए-रजवी आज अपने शबाब पर है. देश दुनिया से आला हजरत के दीवाने वहां न सिर्फ जुटे हुए हैं बल्कि सभी अकीदतमंदों ने जौहर की नमाज़ के बाद दोपहर में 2 बज के 38 मिनट पर कुल शरीफ में हिस्सा लेंगे. इस दौरान देश दुनिया में अमन, मिल्लत और देश की तरक्की के लिए लोग हाथ उठायेंगे.

पता हो कि आला इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की सदारत, सैयद आसिफ मियां व उर्स प्रभारी राशिद अली खान की निगरानी में उर्स की रस्में अदा की जाएंगी। अहसन मियां की कयादत में परचम का जुलूस आजमनगर स्थित अल्लाह बक्श के निवास से शाम चार बजे रवाना हुआ. निर्धारित मार्ग से होते हुए यह जुलूस दरगाह पहुंचा, वहां सलामी देने के बाद जुलूस सुब्हानी मियां की कयादत में उर्स स्थल इस्लमिया काॅलेज मैदान पर पहुंचा. यहां देश-विदेश के उलमा की मौजूदगी में सुब्हानी मियां ने परचम कुशाई की रस्म अदा करायी.

सड़कों पर रजवी परचम लेकर आला हजरत के दीवाने चले तो कारवां बनता गया. रजा के दीवानों ने आला हज़रत जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद परचम कुशाई की रस्म अदायगी पूरी की गई. परचम कुशाई जुलूस का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया था. इस्लामियां ग्राउंड के मुख्य गेट पर परचम जुलूस का झंडा लहराया गया. इस तीन दिवसीय उर्स में जायरीन देश विदेश से आये हुए हैं. कुरान की तेलावत, दुआखवानी व चादरपोशी का सिलसिला पहले दिन से ही जारी है. इस दौरान उलेमा की तकरीर हुई. देश-दुनिया के लाखों अकीदतमंद उर्स-ए-रजवी में हाजिरी के लिए बरेली पहुंचे हुए हैं. तीन दिन से शहर में अकीदत और रूहानियत का अनूठा नजारा दिखाई दे रहा है. मोहल्ला सौदागरान में दरगाह से लेकर उर्स स्थल तक, मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर और बाकरगंज मदरसा जामिया नूरिया रजविया में उर्स की रौनक देखते ही बन रही है.

बरेली में अकीदतमंदों की भीड़

इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 105 वां तीन रोजा उर्स-ए-रजवी का आगाज 10 सितंबर को परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ. सड़कों पर रजवी परचम लेकर चले रजा के दीवानों ने जिंदाबाद के नारे लगाए. परचम कुशाई जुलूस का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया. इस्लामियां ग्राउंड के मुख्य गेट पर परचम जुलूस का झंडा लहराया गया.

सोमवार, 11 सितंबर 2023

Janaben zainab का ताबूत उठानें जुटी ख़्वातीन

शहर में कई जगहों पर हुई मजलिसे 



Varanasi (dil India live).11.09.2023. २४ सफर, सोमवार को हजरत अली और जनाबे फातेमा की शेर दिल बेटी शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की बहन जनाबे जैनब की शहादत पर पठानी टोला में कदीमी जुलूस उठाया गया। अंजुमन आबिदिया और अंजुमन सज्जादिया ने नौहाख्वानी व मातम के साथ जुलूस को मीरघूरा इमामबाड़े तक पहुंचाया। लाडले हसन के संयोजन में जुलूस अपनी मंजिल तक पहुंचा। अलम ताबूत और झूले की जियारत करने लोगो की भीड़ उमड़ी। कच्चीसराय में मुर्तुजा हुसैन के निवास पर व मददन दरोगा के इमामबाडे तथा कालीमहल पर सोनी बानो और काविश हुसैन के निवास पर खवातीन ने ताबूत उठाया। हाए सानिया जेहरा, हाए जैनब कुबरा के नारों के साथ सभी ने जनाबे जैनब को खेराजे अकीदत पेश किया। शिया मस्जिद काली महल में तकरीर करते हुए हाजी फरमान हैदर ने कहा की जनाबे जैनब को सारी दुनिया की औरतों को ये पैगाम दिया के जुल्म के सामने कभी सर न झुकाओ और सब्र के साथ जालिम का सामना करो। २५ सफर सन ६६ हिजरी को जनाबे जैनब की शहादत शाम में हुई। आपका रोज़ा सीरिया के दमिश्क के लोगो के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।

13 September सक्का-ए-सकीना का मातम

दर्द भरे नौहों के बीच अर्दली बाजार में उठेगा ताबूत, निकलेगा अलम


Varanasi (dil India live).11.09.2023. अर्दली बाजार का मशहूर सक्का-ए-सकीना का मातम 13 सितम्बर, बुधवार को रात्रि 8 बजे से अर्दली बाजार के उल्फत बीबी कम्पाउन्ड में होगा. एजाज अब्बास, हाजी एस एम जाफर के आवास पर होने वाले इस आयोजन के बारे में हसन मेंहदी कब्बन ने बताया कि पेशखानी अबु तालिब (सुलतानपूर ), शाद सिवानी, तफसीर बनारसी करेंगे. मजलिस को सैयद जाफर रिज़वी (दिल्ली) खिताब करेंगे. बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत, आलम, जुल्फेकर निकलेगी. जिसमें मेहमान अंजुमन सिपाहे हुसैनी (सुलतानपूर), के अलावा मेजबान अंजुमन सदाए अब्बास, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन इमामिया नौहाख्वानी व मातम करेंगी. जुलूस मास्टर जहीर हुसैन के इमाम बारगाह में जाकर समाप्त होगा. निजामत संचालन नबील हैदर करेंगे.

Bihar police officer पर हमला करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश अमित चौधरी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार




Mirzapur (dil India live). थाना कछवां व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बीती मध्य रात्रि बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिहार पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाला तथा 25 हजार का इनामी अपराधी के क्षेत्र में होने की सूचना पर मौके पर दबिश दी गयी। इस दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए शातिर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर अपाचे मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर बदमाश अमित सिंह चौधरी पुत्र मुन्ना उर्फ सुनील चौधरी निवासी कुराइच थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार के बांये पैर में गोली लग गयी, जिसके कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर, तीन अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया. घायल अपराधी का पुलिस अभिरक्षा में इलाज मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में हो रहा है, जहां अभियुक्त की स्थिति सामान्य है. अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. यह रोहतास जिले के नोखा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दरोगा और एएसपी के हमले का आरोपी है. शराब तस्करी के कार्य में लिप्त है. यह यूपी से चुराई गई बोलरो को औने पौने दाम में खरीदकर उससे शराब तस्करी का कार्य करता है और पकड़े जाने पर छोड़ कर भाग जाता है जिससे पुलिस कार्यवाही से भी बच जाता है. उक्त पुलिस मुठभेडं के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अभियुक्त का नाम अमित सिंह चौधरी पुत्र मुन्ना उर्फ सुनील चौधरी निवासी कुराइच थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार है.

Om Prakash Rajbhar बोले आदर्श समाज के निर्माण में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस सप्ताह का समापन जमीयत यूथ क्लब के बच्चों ने किया मंत्री ओपी राजभर का अभिनंदन Varanasi (dil India li...