शुक्रवार, 9 जून 2023
Haider guddu सपा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष
Varanasi (dil india live). मोहम्मद हैदर गुडडू एक बार फिर से समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष बनाये गये हैं। उनके अध्यक्ष बनने पर समाजवादी पार्टी और हैदर गुडडू के समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। इस दौरान उन्हे फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बुधवार, 7 जून 2023
पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय: Vandana Singh
Varanasi (dil india live)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाराणसी की सामाजिक संस्था साईं वंदना वेलफेयर एंड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी कि सदस्यों ने संस्थापिका वंदना सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कर, प्रकृति और हमारे बीच के अटूट संबंध पर प्रकाश डाला।
उक्त मौके पर संस्था की संस्थापिका वंदना सिंह ने कहा कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है हालांकि आज के आधुनिकीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बन गया है। इसके चलते दुनियाभर में चिंताजनक जलवायु परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में करोना काल के समय हम लोगों ने ऑक्सीजन की किल्लत को महसूस किया है। अपने खास सगे संबंधियों को दम तोड़ते देखा है। अतः इन घटनाओं से सबक लेते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को ऑक्सीजन युक्त बनाना होगा।
उक्त मौके पर संस्था की सदस्य रंजू देवी, सुमन सिंह, गौतिमा आदि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंगलवार, 6 जून 2023
कांग्रेस नेता अफसर खां कि मां सुपुर्द ख़ाक
Varanasi (dil india live)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवाला निवासी अफसर खां कि मां का मंगलवार को इंतकाल हो गया। उन्हें इशा कि नमाज के बाद आबाई कब्रिस्तान बहादर शहीद कब्रिस्तान, रविन्द्रपुरी कालोनी में सुपुर्द ख़ाक किया गया। उनके जनाजे में विभिन्न सियासी दलों के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता व अजीज़ शामिल हुए। इससे पहले अफसर खां के आवास पर अफसोस जताने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
Ex Indian cricket player वेंकटेश प्रसाद ने लिया गंगा आरती का लुत्फ
Varanasi (dil india live). भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में सह पत्नी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया व आरती देख मंत्रमुग्ध हुए। आरती के दौरान कभी सेल्फी तो कभी वीडियो बनाते वेंकटेश नजर आए। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद अपनी तेज़ व धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। वेंकटेश प्रसाद साथ ही गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्रम मोमेंटो व प्रसाद से स्वागत किया। मां गंगा की आरती में जैसे हीं श्रद्धालुओं को पता चला की हमारे बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मौजूद है तो तस्वीरें खिंचवाने की होड़ सी लग गई।
वेंकटेश प्रसाद की बात करें तो वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय फैंस के दिलों में हैं। वेंकटेश प्रसाद के करियर की बात करें तो उन्होंने 33 टेस्ट मैच में 96 विकेट झटके थे। वहीं, 161 वनडे में 196 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में वेंकटेश ने बर्मिंघम में पहला टेस्ट खेला था।
सोमवार, 5 जून 2023
Patrakar Sangh में पत्रकारों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा शिविर कल
Varanasi (dil india live)। काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक पराड़कर स्मृति भवन में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें पत्रकारों के साथ ही उनके परिजनों को चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर में जनरल फिजीशियंस व बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगं। शिविर में गठिया रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह रोग, बाल रोग तथा मौसमी बीमारियों से पीड़ितों को परामर्श के साथ दवाइयां वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ॰ भावना द्विवेदी होंगी। शिविर में भाग लेने वाले हर सदस्यों को आयुष कीट का भी वितरण किया जाएगा।
रविवार, 4 जून 2023
Ex MP bsp इलियास आज़मी का निधन
delhi (dil india live)। बहुजन समाज पार्टी से शाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे इलियास आज़मी का दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन (इन्तेक़ाल) हो गया। यह जानकारी उनके बड़े बेटे पूर्व सांसद प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी ने दी। उनके निधन कि खबर से परिवार समेत तमाम सियासी हलकों में अफसोस कि लहर दौड़ गई। अस्पताल से लेकर घर तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें संभवत कल सुपुर्द ख़ाक किया जाएगा।
Kabir jyanti पर शुरू हुआ ‘ताना-बाना कार्यक्रम
किसान हमारा पेट भरता है बुनकर हमारा तन ढंकता है
Varanasi (dil india live). कबीर जयंती पर शहर भर में अनेक आयोजन किए जा रहे हैं इसी क्रम में कबीर का ताना-बाना कार्यक्रम भी हो रहा है जो 11 जून तक चलेगा। कबीर जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संदर्भ में फादर आनन्द, फजलुर्रहमान अंसारी, मनीष शर्मा और श्रेया ने बताया कि यह महत्वपूर्ण आयोजन कबीर की परंपरा को याद करते हुए मुख्यतः बुनकर समाज की समस्याओं पर केंद्रित है। आयोजन के पहले दिन नाटी इमली स्थित बुनकर बस्ती में मुख्य वक्ता के रूप में ‘बुनकर साझा मंच' के फजलुर्रहमान अंसारी, ‘बुनकर उद्योग मण्डल' के जुबैर आदिल, ‘मां गंगा निषादराज सेवा समिति' के हरिश्चंद्र बिंद और मेहनतकश पत्रिका की श्रेया रहीं। कार्यक्रम में सरदार हाफिज भोलू, बुल्लू राजा, प्रेमलता इत्यादि शामिल रहीं। फजलुर्रहमान ने कहा कि कबीर केवल संत महात्मा ही नहीं थे, बल्कि मूलतः वे बुनकर थे। आज कबीर के नाम पर दुनिया भर में भारत की और बनारस की पहचान है, लेकिन उनकी परम्परा का वाहक बुनकर समाज आज भयावह स्थितियों में जी रहा है। उसमें पलायन बढ़ रहा है, लेकिन उन्हें बांटने के लिए हिन्दू बुनकरों का एक समुदाय खड़ा कर उन्हें बाँटने और साम्प्रदायिकता की राजनीति की जा रही है। ज़ुबैर आदिल ने कहा कि कबीर ने सदैव सद्भाव और भाईचारे की बात की। ‘ऐसी वाणी बोलिये मन का आपा खोया। औरन को शीतल करे , आपहु शीतल होए।। ’ का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि हमें अपने काम से जुड़कर अपने ईमान पर रहना चाहिए और सबके साथ समान व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार बुनकरी में किसको कुशल बनाने की बात करती है? हम बुनकर के बच्चे तो पुश्तैनी एक हुनर के साथ विकसित हुए हैं। हरिश्चंद्र बिंद ने कहा कि हम मल्लाहों को नदी के जीवों की पहचान करना और नदी की गहराई नापना कोई वैज्ञानिक नहीं सिखा सकता। हम अनुभव के ज्ञान से सच्चा ज्ञान जानते हैं। ठीक उसी तरह बुनकर को धागा और कपड़े के बारे में कोई किताब नहीं सिखा सकती। सरकारें हमें तोड़कर कौन-सा स्किल सिखाएंगी। श्रेया ने कहा सरकारें बुनकरी उद्योग को छोटा और बीमार उद्योग प्रचारित कर बड़े कॉरपोरेट घरानों को खड़ा करना चाहती है और बुनकरों को कमज़ोर करना चाहती है। सरकार बुनकरों को क्या सब्सिडी देगी। बुनकरों को जानबूझकर कमज़ोर करके उन्हें सब्सिडी का मोहताज कर सरकार कॉरपोरेट को कई एकड़ ज़मीन यूँ ही दे देती है। यह समझना होगा कि असल सब्सिडी तो कॉरपोरेट को मिल रही है। देखा जाय तो बुनकरी उद्योग सर्वाधिक स्वनिर्भर उद्योग है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मान्या चित्रा सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हमारी बुनियादी ज़रूरत दरअसल कौन पैदा करता है? किसान अन्न उपजाकर हमारा पेट भरता है और बुनकर कपड़ा बुनकर हमारा तन ढंकता है। बुनकरों के पास बुनकरी की शिक्षा पुस्तैनी है। वे पहले से ही शिक्षित हैं और उन्हें ज्ञानी माना जाना चाहिए। लेकिन समाज में उन्हें उपेक्षा की दृष्टिकोण से देखा जाता है। आज बुनकरी को बर्बाद कर दिया गया है। हमें तय करना है कि हम किसके साथ खड़े हों।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्याश्रम की चित्रा ने और संचालन कम्युनिस्ट फ्रंट के मनीष शर्मा ने किया।
लखनऊ में नई सियासी पैतरेबाजी
भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर Lucknow (dil India live)। लखनऊ से नई सियासी पैतरेबाजी की खबर है। दरअसल भाजपा कार्...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...